Advertisement

'आओ घूमने चलते हैं'...साहिल ने निक्की को कार में बैठाया और कर दिया मर्डर, 40 KM तक शव के साथ गाड़ी चलाता रहा

दिल्ली के नजफगढ़ के मित्रांव गांव के रहने वाले साहिल गहलोत की 2018 में हरियाणा के झज्जर से रहने वाली निक्की यादव से दोस्ती हुई थी. दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे. लेकिन साहिल के परिजनों ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी. इसे लेकर निक्की और साहिल का झगड़ा हुआ, इसके बाद साहिल ने निक्की की हत्या कर दी.

आरोपी साहिल ने निक्की की इसी कार में की हत्या आरोपी साहिल ने निक्की की इसी कार में की हत्या
अरविंद ओझा/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में निक्की मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. साहिल गहलोत की शादी की जानकारी मिलने के बाद निक्की और उसका झगड़ा हुआ था. इसके बाद साहिल ने निक्की से फोन करके कहा था कि आओ कार से घूमने चलते हैं. इसके बाद साहिल निक्की को लेकर कार से घूमने चला गया. जहां रास्ते में उसने निक्की की गला घोंटकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं साहिल निक्की के शव को ड्राइवर के बगल वाली सीट पर रखकर 40 KM तक दिल्ली की सड़कों पर घुमाता रहा.

Advertisement

दरअसल, वैलेंटाइन डे पर दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस ने 26 साल के साहिल गहलोत को प्रेमिका की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया. आरोप है कि साहिल ने निक्की की कार में गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने घरवालों की पसंद की लड़की से शादी भी कर ली. निक्की के हत्या के चार दिन बाद इस वारदात का खुलासा हुआ.

कोचिंग में हुआ प्यार

दरअसल, दिल्ली के नजफगढ़ के मित्रांव गांव के रहने वाले साहिल गहलोत की 2018 में हरियाणा के झज्जर से रहने वाली निक्की यादव से दोस्ती हुई थी. दोनों उत्तम नगर में कोचिंग करते थे. धीरे धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों लिव इन रिलेशन में रहने लगे. सब कुछ ठीक चल रहा था. दोनो ने साथ जीने मरने की कसमें भी खाईं, लेकिन दिक्कत पिछले साल से शुरू हुई, जब साहिल के परिजन उस पर शादी का दबाव डालने लगे. 
 

Advertisement

9 दिसंबर को क्या क्या हुआ?

साहिल गहलोत परिजनों की मर्जी से शादी करने के लिए तैयार हो गया. इंगेजमेंट की तारीख 9 और शादी की तारीख 10 फरवरी तय की गई. 9 फरवरी को साहिल की इंगेजमेंट हुई. जैसे ही यह बात निक्की को पता चली, वह बिखर गई. उसने इस बात को लेकर निक्की और साहिल को लेकर झगड़ा हुआ. सूत्रों का दावा है कि साहिल ने निक्की को फोन कर कहा कि आओ घूमने चलते हैं. 

मृतका निक्की

9 दिसंबर की रात साहिल निक्की के फ्लैट पर पहुंचा. यहां से उसने निक्की को अपनी कार में बैठाया. इसके बाद दोनों की कार में फिर से कहासुनी हुई. निक्की लगातार साहिल से दूसरी लड़की से शादी न करने की बात कह रही थी. वह साहिल को उसके साथ गोवा जाने के लिए भी मना रही थी. लेकिन साहिल ने उसके साथ जाने से इनकार कर दिया. इसके बाद दोनों का झगड़ा हुआ और साहिल ने कार के अंदर ही निक्की की हत्या करने का मन बना लिया. साहिल गहलोत ने कश्मीरी गेट आईएसबीटी के पास निक्की की हत्या कर दी. साहिल ने मोबाइल डेटा केबल से निक्की का गला घोंट दिया. इसके बाद वह निक्की के शव को बगल वाली सीट पर रखकर 40 किलोमीटर तक दिल्ली की सड़कों पर घुमाता रहा. इसके बाद वह शव को लेकर मित्राऊ गांव में अपने ढाबे पर पहुंचा. ढाबा काफी दिनों से बंद था. उसने इसी ढाबे में फ्रिज में निक्की का शव छिपा दिया. 

Advertisement

10 फरवरी को रचाई शादी

निक्की की हत्या के बाद साहिल ने दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली. उसे लगता था कि उसका राज नहीं खुलेगा. साहिल ने चार दिन तक निक्की के शव को फ्रिज में छिपाए रखा. उधर, जब तीन-चार दिन तक निक्की के परिजनों की उससे बात नहीं हुई, तो उन्होंने क्राइम ब्रांच में मौजूद अपने एक जानने वाले पुलिसकर्मी को इसकी जानकारी दी. जब निक्की का फोन सर्विलांस पर लगाया गया, तो ढाबे का लोकेशन मिला, इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद किया. हालांकि, पहले कहा जा रहा था कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक लड़की की हत्या कर शव को ढाबे के फ्रिज में रखा गया है. 

इसके बाद पुलिस ने साहिल को गिरफ्तार किया, पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. बाबा हरिदास नगर पुलिस ने IPC की धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement