Advertisement

सुनंदा पुष्कर केस: कब उठेगा मौत के राज से पर्दा?

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़े राज अभी तक राज ही हैं. पुलिस की विशेष जांच टीम ने अब एफबीआई से उनकी मौत की असल वजह पूछी है. अमेरिका गए विशेष जांच दल ने वहां एफबीआई अधिकारियों से भी मुलाकात की है. उनके साथ मिलकर हत्या के इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़े राज अभी तक राज ही हैं. पुलिस की विशेष जांच टीम ने अब एफबीआई से उनकी मौत की असल वजह पूछी है. अमेरिका गए विशेष जांच दल ने वहां एफबीआई अधिकारियों से भी मुलाकात की है. उनके साथ मिलकर हत्या के इस रहस्य को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

सुनंदा पुष्कर की मौत की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. एक गुत्थी सुलझती तो तो दूसरी उलझ जाती है. मौत की इस गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. जांच कर रही पुलिस टीम ने अब एफबीआई से उनकी मौत की असल वजह पूछी है. जांच दल ने एफबीआई अधिकारियों से मुलाकात की है.

पिछले साल एफबीआई की रिपोर्ट में जहर के तौर पर किसी रेडियो एक्टिव पदार्थ के इस्तेमाल की आशंका खारिज कर दी गई थी. बताते चलें कि साल 2014 में 51 वर्षीय सुनंदा पुष्कर की लाश दिल्ली के एक होटल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिली थी. इस पूरे मामले में पुलिस उनके घरेलू सहायक सहित छह लोगों का पॉलीग्राफ टेस्ट भी कर चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement