Advertisement

लिव इन पार्टनर के टुकड़े कर ठिकाने लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली की अमर कॉलोनी में महिला की हत्या कर लाश को टुकड़े-टुकड़े कर ठिकाने लगाने के आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ओडिशा का रहने वाला है, जो मृतक महिला के साथ लिव इन में रहता था. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

दिल्ली की अमर कॉलोनी की वारदात दिल्ली की अमर कॉलोनी की वारदात
मुकेश कुमार/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

दिल्ली की अमर कॉलोनी में महिला की हत्या कर लाश को टुकड़े-टुकड़े कर ठिकाने लगाने के आरोपी शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ओडिशा का रहने वाला है, जो मृतक महिला के साथ लिव इन में रहता था. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं.

जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम बलराम है. वह मृतिका अनारकली के साथ दिल्ली में लिव इन में रहता था. 3 साल पहले वह अनारकली से अलग होकर ओडिशा चला गया था. अनारकली ईस्ट ऑफ कैलाश के ई-ब्लॉक में चाय का ठेला लगाती थी. बलराम के गैरहाजिरी में उसके किसी और के साथ संबंध बन गए.

पुलिस ने बताया कि दो महीने पहले वह ओडिशा से दिल्ली आ गया. अनारकली के साथ फिर से लिव इन में रहने लगा. इसी बीच उसको पता चल गया कि अनारकली के संबंध किसी और से भी हैं. इससे गुस्सा होकर उसने उसकी हत्या कर दी. लाश को कई टुकड़ों में काटकर रिक्शे से अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया.

बताते चलें कि बीते 3 दिसंबर की दोपहर में अनारकली की लाश मिली थी. उसके कमर के ऊपर का हिस्सा अमर कॉलोनी के एक नाले में, जबकि निचला हिस्सा अगले दिन 350 मीटर दूर एक बैग में बरामद हुआ था. लाश का चेहरा सुरक्षित था. इसलिए पुलिस ने उसकी शिनाख्त कर ली. मृतिका का बेटा मुंबई में काम करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement