Advertisement

जंग के नाम पर सीरियाई शहरों की तबाही...

सीरिया में कई इलाके और बस्तियां ऐसे हैं, जो कब्रिस्तान में तब्दील हो चुके हैं. इलाके का इलाका खंडहर हो चुका है. दूर-दराज के शहरों को छोड़िए खुद सीरिया की राजधानी दमिश्क का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है.

सीरियाई शहरों की तबाही सीरियाई शहरों की तबाही
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:20 AM IST

एक घर बनाने में लोगों की उम्र बीत जाती है, पर सीरिया में घर और बस्तियां ही नहीं बल्कि जंग के नाम पर पूरा का पूरा एक शहर खंडहर बना दिया गया. सीरिया में कई इलाके और बस्तियां ऐसे हैं, जो कब्रिस्तान में तब्दील हो चुके हैं.

सीरिया का तीसरा सबसे बड़ा शहर
पांच साल पहले तक सीरिया का जो शहर ना सिर्फ जिंदा था, बल्कि जिंदगी से गुलजार भी था. होम्स इतना खूबसूरत था कि यूनेस्को ने इस शहर को विश्व धरोहर में शुमार कर दिया. गुलजार दुकानें, होटल, मस्जिद, गिरजाघर शहर की धड़कनें थीं. करीने से बने घर शहर का आशियाना, जिसमें लोग बसते थे.

Advertisement

जब 2011 में सब बदल गया
2011 तक इस शहर में दस लाख लोग बसते थे. शहर के लोग बेहद जिंदादिल और खुले मिजाज के थे. यहां तक कि औरतें भी बिना हिजाब यानी पर्दे के मर्दों के साथ बाहर आती-जाती थीं, लेकिन तभी 2011 में सब बदल गया. इस शहर पर हजारों-लाखों टन बारूद और बड़े-बड़े बम बरसे. आसमान से बरसाए गए बमों ने पूरे होम्स शहर को खंडहर बना कर रख दिया.

जब क्रांति की राजधानी बना होम्स
सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के खिलाफ विद्रोह हो गया. विद्रोही सेना ने सबसे ज्यादा गदर इसी होम्स शहर में मचाया. यहां तक कि इसका नाम क्रांति की राजधानी रख दिया. होम्स शहर पर हुकूमत कायम रखने के लिए सीरियाई सरकार और विद्रोहियों के बीच जंग शुरू हो गई. उसी दौरान आईएसआईएस का जन्म हुआ. बगदादी के आतंकवादी इराक होते हुए सीरिया जा पहुंचे.

Advertisement

पेरिस हमला और रूस भी गिराने लगा बम
सीरिया की राजधानी दमिश्क से लेकर होम्स तक अब लड़ाई तिकोनी हो गई थी. देखते ही देखते शहर में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. अब तक सीरियाई सरकार अपने ही शहर पर काफी बम बरसा चुकी थी. पेरिस हमले के बाद रूस भी आईएसआईएस के खिलाफ मैदान में कूद पड़ा. सीरियाई राष्ट्रपति की मदद के लिए अब रूसी बम भी इस शहर पर गिरने लगे.

कब्रिस्तान में तब्दील हो गए इलाके
चौतरफा बमों की बारिश ने 95 फीसदी होम्स शहर को खंडहर बना दिया. हजारों लोग मारे गए. बाकी जान बचाने के लिए अपना होम्स छोड़ कर महफूज ठिकाने की तरफ निकल पड़े. सीरिया में कई इलाके और बस्तियां ऐसे हैं, जो कब्रिस्तान में तब्दील हो चुके हैं. इलाके का इलाका खंडहर हो चुका है. दूर-दराज के शहरों को छोड़िए खुद सीरिया की राजधानी दमिश्क का एक बड़ा हिस्सा तबाह हो गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement