Advertisement

दीप्ति सरना केसः अभी भी अनसुलझी है अपहरण की कहानी

स्नैपडील कर्मचारी दीप्ति सरना के अपहरण की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही है. इस अनसुलझे मामले को सुलझाने में कई बार पुलिस अपने ही बयान बदल चुकी है.

अपहरण के बाद दीप्ति सरना खुद लौटकर घर आ गई थी अपहरण के बाद दीप्ति सरना खुद लौटकर घर आ गई थी
परवेज़ सागर
  • गाजियाबाद,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

स्नैपडील में काम करने वाली दीप्ति सरना की किडनैपिंग का मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. अपहरण के इस अनसुलझे मामले को सुलझाने में कई बार पुलिस अपने ही बयान बदल चुकी है. शनिवार को खुद एसएसपी ने दीप्ति के घर जाकर उससे पूछताछ की.

गाजियाबाद की दीप्ति सरना को अपने घर वापस आए हुए 24 घंटे से ज़्यादा का वक्त बीत चुका है. लेकिन अभी तक ना तो किडनैपर्स का पता चला और न ही उनके मकसद का. यहां तक कि पुलिस अभी तक दीप्ति के बयान से भी किडनैपिंग की कड़ियां नहीं जोड़ पाई है.

Advertisement

अपहरण के इस अजीबो गरीब मामले को सुलझाने के लिए पुलिस शनिवार को एक बार फिर से दीप्ति के घर पहुंची. टीम के साथ खुद एसएसपी धमेंद्र यादव भी थे. उन्होंने खुद काफी देर तक दीप्ति से पूछताछ की. उससे सारी घटना को एक बार फिर से सिलसिलेवार सुना.

अब पुलिस को शक है कि किसी जानकार ने ही दीप्ति को अगवा किया था. फिलहाल पुलिस दीप्ति के ऑफिस में काम करने वालों और उसके दोस्तों, जानकारों से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा उसके मोबाइल की कॉल डीटेल्स भी खंगाली जा रही है.

शनिवार को पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही अपहरण की इस गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. गौरतलब है कि दीप्ति को बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे गाज़ियाबाद के वैशाली मेट्रो स्टेशन से चार लोगों ने उस वक्त अगवा कर लिया था, जब वह ऑटो से अपने घर जा रही थी.

Advertisement

उसके पिता नरेंद्र शर्मा ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी. और फिर 36 घंटे बाद दीप्ति सही सलामत अपने घर वापस लौट आई थी. वह पानीपत में थी और उसे किडनैपर्स ने खुद ही छोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement