Advertisement

राजस्थानः डॉक्टर की आग से जलकर संदिग्ध मौत

जयपुर में एक डॉक्टर की आग में जल जाने के कारण संदिग्ध मौत हो गई. यह मामला अब हत्या और आत्महत्या के झूल रहा है. पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज किया है.

डॉक्टर के घर में आग लगने की सूचना किराएदारों ने पुलिस को दी डॉक्टर के घर में आग लगने की सूचना किराएदारों ने पुलिस को दी
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जयपुर,
  • 16 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

राजस्थान के जयपुर जिले में एक डॉक्टर की घर में आग लग जाने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई. डॉक्टर काफी समय से अपने घर में अकेले रह रहा था. हत्या और आत्महत्या के कयासों की बीच पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला जयपुर के शिप्रा पथ थाना क्षेत्र का है. इसी इलाके में 62 वर्षीय डॉक्टर कपूर चंद गुप्ता का मकान है. उनके घर में कई किराएदार भी रहते हैं. मंगलवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि डॉक्टर कपूर चंद के घर में आग लग गई है. सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निश्मन दल मौके पर पहुंच गए.

Advertisement

पुलिस अधिकारी हेतराम ने बताया कि मकान में रह रहे किरायेदारों की सूचना पर पुलिस और अग्निशमन कर्मचारियों ने घर का दरवाजा तोड़कर आग बुझाई. कमरे में डॉक्टर कपूर चंद बुरी तरह से झुलसे हुए पाए गए. जिन्हे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस के मुताबिक डॉ. कपूर चंद गुप्ता की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. मानसिक चिकित्सालय में उनका इलाज चल रहा था. उनकी पत्नी भी डॉक्टर हैं, जो पिछले दस सालों से उनसे अलग अपनी बच्ची के पास कोटा में रह रही हैं. माना जा रहा है कि बीमारी से परेशान होकर ही डॉक्टर गुप्ता ने खुद को आग के हवाले कर जान दे दी.

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी हेतराम ने बताया कि मृतक डॉक्टर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में उनके साले की ओर से थाने पर शिकायत दी गई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मुकदमा दर्ज कर आमतौर पर कार्रवाई तभी की जाती है, जब मौत रहस्यमई हालत में हुई हो. यानी मौत की वजह या मकसद साफ ना हो. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement