Advertisement

पालतू कुत्ता रिलेटिव के घर जाकर भौंका, घर आए तो देखा पड़े थे भाई-भाभी के शव

उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घनी आबादी में एक मकान में बदमाशों ने पूर्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के डिश संचालक बेटे और उसकी पत्नी की हत्या कर दी.

मृतक पति-पत्नी मृतक पति-पत्नी
शरद गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 30 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • डिश संचालक और उनकी पत्नी का निर्ममता से कत्ल
  • कुत्ते ने रिलेटिव के यहां जाकर भौंका तो चला पता

यूपी के मुरादाबाद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जगदीश शरण का बेटा मोहित और उनकी पत्नी मोना दोनों की देर रात हत्या कर दी गई. मोहित का गला धारदार हथियार से रेता गया है जबकि मोना का गला काटा गया है. खास बात ये है कि इस हत्याकांड का पता तब लगा जब घर में पलने वाले पालतू डॉगी ने नजदीक रह रहे रिश्तेदारों के यहां जाकर भौंकना शुरू कर दिया. 

Advertisement

सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. शुरूआती पूछताछ के बाद पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर कार्यवाही में जुट गई है. पुलिस अधिकारी के अनुसार, 5 टीमें बना दी गई हैं. घटना के बारे में मृतकों के पालतू डॉगी के जरिये पता लगा है.

30 साल के मोहित वर्मा की शादी कुछ वर्ष पहले ही मोना वर्मा से हुई थी. शादी के बाद दोनों ही पति-पत्नी हंसी खुशी ठाकुरद्वारा में रह रहे थे. मोहित के मकान से थोड़ी ही दूरी पर उसके भाई संजय का घर है. 

सोमवार देर रात मोहित का पालतू डॉगी जिंजर अकेला ही भाई संजय के घर पहुंच गया और वहां जाकर जोर-जोर से भौंकने लगा जिसे देख संजय और उसका परिवार हैरत में पड़ गया कि आज पहली बार डॉगी जिंजर अकेले कैसे उनके घर तक आ गया.

Advertisement

संजय ने मोहित को कॉल किया. जब उसके मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं हुई तो अपने बेटे को मोहित के घर भेजा. संजय के बेटे ने वहां पहुंच कर देखा के घर के दरवाजे खुले पड़े हैं और अंदर मोहित व उसकी पत्नी पड़े हुए हैं. नजदीक ही मोहित की बुआ जयवती भी अनहोनी की सूचना पर अपने भतीजे के घर पहुंच गई थी उससे पहले वहां हड़कंप मच चुका था.

भीड़ जमा होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को डबल मर्डर की सूचना दे दी थी. दोहरे  हत्याकाण्ड की सूचना पाकर मुरादाबाद ज़ोन के आईजी रमित शर्मा व एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक भी मौके पर पहुंच गए. पूछताछ करने पर अभी तक हत्या की कोई वजह पता नहीं चली है.

एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक के अनुसार, घर के अंदर का सामान अस्त व्यस्त था. दोनों पति-पत्नी की हत्या की गई है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम को बुला कर मौके से साक्ष्य जमा कराए गए हैं. अब पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा करने की बात कह रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement