Advertisement

Exclusive: आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का दिल्ली नेटवर्क आया सामने, जांच में जुटी एजेंसियां

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का दिल्ली नेटवर्क सामने आया है. दिल्ली में रहने वाले एक शख्स के तार जैश के गिरफ्तार दोनों आतंकियों के साथ जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दिल्ली वाले इस शख्स की लोकेशन कई बार बांग्लादेश बॉर्डर पर भी मिली. जांच एजेंसियों को दिल्ली में एक और कश्मीर में 4 लोगों की तलाश है.

आतंकी कनेक्शन उजागर (सांकेतिक फोटो) आतंकी कनेक्शन उजागर (सांकेतिक फोटो)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 19 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • दिल्ली नेटवर्क आया सामने
  • जांच में जुटी हुई हैं एजेंसियां
  • कश्मीर के चार लोगों की तलाश

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का दिल्ली नेटवर्क सामने आया है. दिल्ली में रहने वाले एक शख्स के तार जैश के गिरफ्तार दोनों आतंकियों के साथ जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दिल्ली वाले इस शख्स की लोकेशन कई बार बांग्लादेश बॉर्डर पर भी मिली. जांच एजेंसियों को दिल्ली में एक और कश्मीर में 4 लोगों की तलाश है. 

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में पकड़े गए आतंकियों के मोबाइल फोन से यह बड़ा खुलासा हुआ है. गिरफ्तार जैश के आतंकी लतीफ और अशरफ एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े थे. व्हाट्सएप ग्रुप का नाम जेहाद रखा गया था.

Advertisement

इस व्हाट्सएप ग्रुप में दिल्ली का भी एक शख्स जुड़ा हुआ था. फिलहाल जांच एजेंसी दिल्ली वाले शख्स के पीछे लगी है. व्हाट्सएप ग्रुप जुड़े दिल्ली वाले शख्स की लोकेशन कई बार बांग्लादेश बॉर्डर की भी मिली है. इसके अलावा दिल्ली वाले इस संदिग्ध शख्स की लोकेशन कई बार यूपी के देवबंद इलाके में भी मिली है.

देखें: आजतक LIVE TV


कश्मीर के चार लोगों पर नजर

जम्मू कश्मीर के 4 और शख्स भी एजेंसी के रडार पर हैं. जैश के गिरफ्तार दोनों आतंकियों की पाकिस्तान बॉर्डर पार करने की कोशिश की थी. बॉर्डर पार करने की कोशिश करते हुए वीडियो की भी जांच एजेंसियां कर रही हैं. सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में मौजूद चार युवकों से जांच एजेंसी पूछताछ करेगी.


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement