Advertisement

पेड़ से लटकती दो लाशें और मौके पर चौंकाने वाले सबूत... फर्रुखाबाद की 'डेथ मिस्ट्री' में नया ट्विस्ट!

फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की डेथ मिस्ट्री उलझती जा रही है. पुलिस ने जिले के भगवतीपुर गांव में एक आम के पेड़ से लटकती दो लड़कियों की लाश 27 अगस्त की सुबह बरामद की थी. फौरी तौर पर मामला सुसाइड का लग रहा था, लेकिन अब परिजनों का कहना है कि उनकी बेटियों की जान ली गई है.

फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की डेथ मिस्ट्री उलझती जा रही है. फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की डेथ मिस्ट्री उलझती जा रही है.
aajtak.in
  • फर्रुखाबाद,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की डेथ मिस्ट्री उलझती जा रही है. पुलिस ने जिले के भगवतीपुर गांव में एक आम के पेड़ से लटकती दो लड़कियों की लाश 27 अगस्त की सुबह बरामद की थी. फौरी तौर पर मामला सुसाइड का लग रहा था, लेकिन 18 और 15 साल की इन दो लड़कियों के घरवालों ने ये कह कर मामले उलझा दिया कि उनकी बेटियों ने जान दी नहीं, बल्कि उनकी जान ली गई है. यानी मामला कत्ल का है. लेकिन अब इस केस में पुलिस को मौका ए वारदात से जो सबूत मिले हैं, जो चौंकाने वाला खुलासा करते हैं. फिलहाल इन सबूतों का इशारा इस डेथ मिस्ट्री के सुसाइड मिस्ट्री होने और सुसाइड के लिए लड़कियों को मजबूर किए जाने लगता है. 

Advertisement

इस खौफनाक कहानी की शुरुआत हुई 26 अगस्त जन्माष्टमी की रात को, जब गांव भगवतीपुर की रहने वाली ये लड़कियां पास के मंदिर में सजी जन्माष्टमी की झांकी देखने के लिए घर से निकली. आस-पड़ोस में रहने वाली दोनों लड़कियों में बहुत अच्छी दोस्ती थी. लेकिन मामला तब उलझ गया, जब लड़कियां देर रात तक घर नहीं लौटीं. इनमें एक लड़की की बुआ भी उसी गांव में रहती है और झांकी देखने से पहले वो लड़की शाम को बुआ के घर भी गई थी. ऐसे में लड़कियों के घरवालों को लगा कि शायद रात को झांकी देखने के बाद दोनों लड़कियां बुआ के घर पर ही सो गई होंगी. लेकिन सुबह पूरे गांव में तब कोहराम मच गया, जब दोनों की लाश पेड़ से लटकती हुई देखी गई.

दोनों ही लाशें एक ही दुपट्टे से लटक रही थीं. देखते ही देखते इस मंज़र ने पूरे गांव में कोहराम मचा दिया. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और लोगों ने पुलिस को इत्तिला दी. खबर मिलते ही कायमगंज कोतवाली की पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची और दोनों ही लाशों को नीचे उतारा गया. इसके बाद पुलिस ने उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया, ताकि ये पता चल सके कि दोनों की मौत खुदकुशी का नतीजा है या फिर किसी ने उनकी हत्या कर उनकी लाशों को पेड़ से टांग दिया है. आस-पास की तलाशी लेने पर पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट जैसी चीज़ तो नहीं मिली, लेकिन पुलिस को पेड़ पर ही एक मोबाइल फोन और एक लड़की के कपड़ों से एक सिम कार्ड जरूर मिला. 

Advertisement

परिजनों ने कहा- हत्या कर बेटियों की लाश पेड़ से लटकाया

इन्हें पुलिस ने तफ्तीश के इरादे से अपने कब्जे में ले लिया. वैसे पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश में बेशक सारे ऑप्शन खोल रखे हों, लेकिन लड़कियों के घरवालों का कहना है कि उनकी बेटियों की खुदकुशी नहीं की, बल्कि किसी ने दोनों की हत्या कर उनकी लाशों को पेड़ से लटका दिया है. अब सवाल ये है कि जब घर वाले इसे कत्ल का मामला बता रहे हैं, तो आखिर पुलिस के पास ऐसा क्या सबूत है, जिससे उसे ये मामला सुसाइड का लग रहा है. तो इसका जवाब है लड़कियों के पास से मिला मोबाइल फोन, सिम कार्ड और कॉल डिटेल.

असल पुलिस को मौका ए वारदात से एक मोबाइल फोन मिला था, जो दो लड़कियों में से एक के ममेरे भाई का था. जबकि छोटी लड़की के कपड़ों से एक सिम कार्ड मिला था. पुलिस ने जब इस सिम कार्ड की जांच की तो पता चला कि उस नंबर से ये दोनों लड़कियां दो अलग-अलग नंबरों पर बात किया करती थी. इनमें एक नंबर उसी गांव के रहने वाले दीपक नाम के एक लड़के का था, जबकि दूसरा उसके साथी पवन का. यानी शुरुआती तफ्तीश ये ईशारा करती है कि दोनों लड़कियों की दीपक और पवन से दोस्ती थी. असल में पुलिस को जो कॉल डिटेल मिली है, उसमें वारदात की रात भी इस नंबर से उन दोनों लड़कों के नंबर पर घंटों देर तक बात किए जाने के सबूत सामने आए हैं.

Advertisement

खुदकुशी के लिए मजबूर करने की यूपी पुलिस की थ्योरी

जांच में यह भी पता चला है कि वारदात की रात भी मंदिर जाने की जगह दोनों लड़कियां देर तक इन्हीं लड़कों से बात कर रही थी. ऐसे में सवाल ये है कि क्या इन लड़कों ने दोनों लड़कियों से कोई ऐसी बात कह दी दोनों खुदकुशी करने के लिए मजबूर हो गई? ऐसे में ये मामला एबेटमेंट सुसाइड यानी खुदकुशी के लिए मजबूर करने का है. कुछ इसी थ्योरी पर चलते हुए पुलिस ने अब दीपक और पवन को गिरफ्तार भी कर लिया है. गुरुवार को डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और दोनों ने गांव वालों से बात करये साफ किया कि वो हर हाल में तफ्तीश के बाद सच्चाई सामने लाएंगे. हालांकि घरवालों को सुसाइड की थ्योरी पर शक है. उनका कहना है कि गिरफ्तार लड़के उनकी बेटियों को टॉर्चर किया करते थे. 

पेड़ पर दोनों ही लड़कियों की लाश जिस तरह से लटकी हुई मिली, वो भी अपने-आप में एक शक पैदा करने वाली बात है. असल में दो लड़कियों की लाश दुपट्टे के दो अलग-अलग छोर से लटकी हुई थी. दो दुपट्टों में गांठ लगा कर उन्हें एक-दूसरे से जोड़ा गया था और उसके एक छोर पर एक लड़की की लाश लटक रही थी, जबकि दूसरे छोर पर दूसरी लड़की की लाश. लड़कियों के गले में दुपट्टे का फंदा तो जरूर लगा था, लेकिन पेड़ की डाली के साथ दुपट्टे की कोई गांठ या फंदा नहीं था. यानी दोनों लड़कियां एक-दूसरे की वजन के सहारे पेड़ से झूल रही थी. ये अपने-आप में एक अजीब बात है. यदि ये खुदकुशी का मामला है तो दोनों ना सिर्फ इसके लिए रजामंद थी, बल्कि दोनों ने पेड़ से छलांग लगाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement