Advertisement

आसमान में उड़ती फ्लाइट में चोरी, शख्‍स ने लाखों रुपए पर हाथ साफ किए

अब अगर आप फ्लाइट में सफर कर रहे हैं तो अपने आसपास बैठे लोगों पर भी ध्‍यान देने की जरूरत है. दरअसल, अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट में चोरी का घटना सामने आई है. हालांकि, चोर को गिरफ्तार कर लिया गया.

अमेरिकन एयरलाइंस में हुई चोरी (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी) अमेरिकन एयरलाइंस में हुई चोरी (प्रतीकात्‍मक फोटो/ गेटी)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST
  • ब्‍यूनस आयर्स से मियामी जा रही थी फ्लाइट
  • बैकपैक से मिले साढ़े आठ लाख रुपए
  • 2 क्रेडिट कार्ड भी किए थे चोरी

अमेरिकन एयरलाइंस में सफर कर रहे एक यात्री ने फ्लाइट के अंदर से ही अपने आसपास बैठे 2 लोगों के पैसे चुरा लिए. वह यहीं नहीं रुका, उसने दो क्रेडिट कार्ड भी पार कर दिए. अमेरिकन एयरलाइंस की यह फ्लाइट ब्‍यूनस आयर्स से मियामी जा रही थी. 

'डेलीमेल' की रिपोर्ट के मुताबिक, इस आरोपी शख्‍स ने दो सहयात्रियों के साढ़े आठ लाख रुपए चुरा लिए. आरोपी शख्‍स का नाम डिएगो सेब्‍सिटयन रेडियो है. जब अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA flight 900 मियामी में उतरी तो कस्‍टम एंड बॉर्डर प्रोटेक्‍शन (CBP) अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ भी की गई. 

Advertisement


एयरलाइंस कर्मचारियों ने बताया कि यात्री रेडियो का व्‍यवहार लगातार संदिग्‍ध लग रहा था. वह बार-बार अपनी सीट पर ऊपर नीचे हो रहा था. कुछ समय के लिए तो वह किसी और की सीट पर भी बैठ गया. वहीं, उसके हाथ में महिला का वॉलेट भी नजर आया. 

मियामी पहुंचते ही गिरफ्तारी 
मियामी फ्लाइट पहुंचने पर जब रेडियो के बैकपैक की तलाशी की गई तो उसके पास से साढ़े आठ लाख रुपए ($10,732) मिले. वहीं दो क्रेडिट कार्ड भी मिले. ब्‍यूनस आयर्स से मियामी फ्लाइट पहुंचने में साढ़े नौ घंटे का समय लगा. इस दौरान रेडियो लगातार प्‍लेन के अंदर चहलकदमी करता रहा. जब इस अपराध को रेडियो ने अंजाम दिया तो फ्लाइट आसमान में थी. जैसे ही फ्लाइट मियामी पहुंची तो फ्लाइट कर्मचारियों ने इस मामले की जानकारी अधिकारियों को दी. जिसके बाद आरोपी रेडियो को दबोच लिया गया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement