Advertisement

बांसवाड़ाः लड़की के शव पर नहीं थे कपड़े, पुलिस प्रेम प्रसंग में हत्या बताने पर तुली

उत्तर प्रदेश के हाथरस का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि राजस्थान में गैंगरेप के बाद हत्या एक नया मामला सामने आ गया. इसमें परिजन चार लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगा रहे हैं जबकि पुलिस इससे अभी इनकार कर रही है.

Representative image Representative image
aajtak.in
  • बांसवाड़ा,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • नाबालिग की गैंगरेप के बाद हत्या, केस उलझा
  • पीड़िता के माता-पिता ने दर्द भरी दास्तान की बयां
  • पीड़िता की मां ने न्याय की लगाई गुहार

बहन के साथ हादसे की खबर सुनकर एक भाई जब हॉस्पिटल पहुंचा तो वहां उसकी बहन की न्यूड बॉडी पड़ी थी. परिवार का आरोप है कि 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया जबकि पुलिस इसे मात्र हत्या का केस मान रही है और उन्हीं धाराओं में केस दर्ज किया है. यह शर्मनाक घटना राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की है.

पीड़िता के भाई के ने बताया कि मेरे पास बहन की सहेली का फोन आया. तब मुझे पता चला और मैंने मेरे घर पर बताया. हम लोग हॉस्पिटल गए तो निर्वस्त्र हालत में मेरी बहन मिली. आरोपी वहां से निकल गए थे. बाद में हमने पुलिस को रिपोर्ट दी. अभी मेरी बहन का शव हॉस्पिटल में पड़ा है. हम न्याय चाहते हैं कि चारों आरोपियों को जेल हो.

Advertisement

वहीं पीड़िता के पिता का कहना है कि मेरी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ है. उसका मेडिकल टीम के द्वारा पोस्टमॉर्टम किया जाए लेकिन सबसे पहले आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए. आरोपी लोग समझौता करने को कह रहे हैं लेकिन मैं उन्हें जेल भेजना चाहता हूं. पीड़िता की मां ने कहा कि मेरी एक ही बेटी थी. उन लोगों ने जहर खिलाकर मार दिया है. मैं न्याय चाहती हूं और सभी चारों आरोपियों को जेल हो.

घाटोल विधायक हरेंद्र निनामा ने कहा कि यहां पर गैंगरेप की जो घटना बताई जा रही है वह गैंगरेप नहीं है. लड़की का उस लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसकी कहीं और सगाई करने की बात हुई तो लड़की जहर लेकर उस लड़के के घर चली गई. वहां उसने जहर खा लिया. उसके प्रेमी लड़के ने उसको हॉस्पिटल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई लेकिन लड़की के परिजन गैंगरेप का आरोप लगा रहे हैं, वह गलत है. हालांकि मेडिकल होने पर पूरा मामले का खुलासा हो जाएगा.

Advertisement

इस बारे में डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है और पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है. अभी पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ है पीएम रिपोर्ट आने पर खुलासा होगा. पीड़िता की मां ने खमेरा थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 372, 302 में मुकदमा दर्ज किया गया है. यह जनजातीय क्षेत्र है और थाने में इस तरह से प्रकरण आते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:

सवाई माधोपुर: बीजेपी-कांग्रेस महिला नेता मिलकर चला रही थीं सेक्स रैकेट, अरेस्ट 

रेप की कोशिश के बाद नाबालिग को थमाए 50 रुपये, मासूम किशोरी ने किया सुसाइड 

 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement