Advertisement

गाजा में मरने वालों की संख्या 22 हजार के पार, इजरायल ने हमास के इस बड़े कमांडर को किया ढेर

गाजा पट्टी में भी इजरायाली सेना की कार्रवाई में हमास का एक बड़ा कमांडर मारा गया है. वो 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले में शामिल था. वहीं आईडीएफ ने दावा किया है कि उसके जवानों ने लेबनान में मौजूद हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को तबाह कर दिया है. इस जंग में अबतक 22 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है.

गाजा पट्टी में भी इजरायाली सेना की कार्रवाई में हमास का एक बड़ा कमांडर मारा गया है. गाजा पट्टी में भी इजरायाली सेना की कार्रवाई में हमास का एक बड़ा कमांडर मारा गया है.
aajtak.in
  • ,
  • 02 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST

गाजा पट्टी से इजरायली सेना के हटने की खबरों के बीच हमास के एक बड़े कमांडर को मार गिराने का दावा किया गया है. आईडीएफ का कहना है कि उसके जवानों ने 7 अक्टूबर को हुए हमलों में शामिल हमास कमांडर एदेल मेस्माह को हवाई हमले में ढेर कर दिया है. वो दीर अल-बलाह की नजाबा कंपनी का कमांडर था. इसके साथ ही इजरायल ने लेबनान में मौजूद हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को भी तबाह कर दिया है. लेबनान बॉर्डर से आतंकी लगातार रॉकेट दाग रहे हैं, लेकिन इजरायल उन्हें हवा में ही नष्ट कर दे रहा है.

Advertisement

पिछले तीन महीने से चल रहे ही इस जंग में 22 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. 70 हजार से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इजरायली सेना नॉर्थ और साउथ के साथ सेंट्रल गाजा में तेज हमले कर रही है. आईडीएफ ने मंगलवार को साउथ गाजा में खान यूनिस पर टैंक और फाइटर जेट से हमला किया. इस दौरान दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया गया. गाजा के लोगों का कहना है कि इजरायली टैंकों ने सेंट्रल में स्थित अल-ब्यूरिज शरणार्थी शिविर के कई हिस्सों पर गोलीबारी-बमबारी की है.

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 207 लोग मारे गए हैं. पिछले तीन महीनों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की कुल संख्या 22000 से अधिक हो गई है. इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि खान यूनिस के आसपास मौजूद टनल नेटवर्क पर केंद्रित हमला किया गया, जहां हमास के नेताओं के छिपे होने की संभावना थी. दिलचस्प बात है कि ये हमले तब हो रहे हैं, जब वैश्विक दबाव में आकर इजरायल ने गाजा के कुछ क्षेत्रों से अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू किया है. लेकिन युद्धविराम को कोई ऐलान नहीं है.

Advertisement

आईडीएफ ने नॉर्थ गाजा और भूमध्यसागरीय तट के साथ कई जगहों पर हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया है. आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा, "जबलिया क्षेत्र में हमारे सैनिकों ने दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया है. इनमें वे आतंकी शामिल थे जिन्होंने विस्फोटक लगाने का प्रयास किया था. कुछ आतंकी ड्रोन संचालित करते थे. उनके पास घातक हथियार मौजूद थे, जिनके इस्तेमाल वो हमारे जवानों के खिलाफ कर रहे थे. खान यूनिस और अल-ब्यूरिज में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल में रॉकेट लॉन्चिंग पैड भी ध्वस्त किया है.''

यह भी पढ़े: टेडी बियर में स्नाइपर और बम छिपाकर हमले कर रहा हमास, इजरायल ने वीडियो जारी कर किया बेनकाब

फिलिस्तीनी बार-बार दावा कर रहे हैं कि इजरायली सेना आम नागरिकों पर भी हमले कर रही है. खासकर शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया जा रहा है. इजरायली फाइटर जेट और टैंकों ने खान यूनिस के पूर्वी और उत्तरी इलाकों पर बमबारी तेज कर दी है, जहां हजारों विस्थापित फिलिस्तीनियों ने शरण ली हुई है. फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि इजरायली सेना ने खान यूनिस में उसके मुख्यालय पर हमला किया. इसके परिणामस्वरूप वहां शरण लिए हुए विस्थापित लोगों में से कई की मौत हो गई. कई लोग गंभीर घायल हुए हैं.

इजरायली रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि गाजा के उत्तर में आईडीएफ ने 12 हमास रेजिमेंटों को नष्ट कर दिया है. वहां मौजूद 15 से 18 हजार आतंकवादियों में से केवल कुछ हजार आतंकी ही बचे है, जो कि दक्षिण की ओर भाग गए हैं. दूसरी तरफ हमास तेल अवीव पर लगातार रॉकेट दागकर इजराइलियों को निशाना बना रहा है. 7 अक्टूबर को इजरायली शहरों पर हमास के हमले में 1200 से अधिक लोग मारे गए थे. इतना ही नहीं 250 से अधिक लोगों को हमास के आतंकी अपने साथ बंदी बना ले गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement