
गाजा पट्टी से इजरायली सेना के हटने की खबरों के बीच हमास के एक बड़े कमांडर को मार गिराने का दावा किया गया है. आईडीएफ का कहना है कि उसके जवानों ने 7 अक्टूबर को हुए हमलों में शामिल हमास कमांडर एदेल मेस्माह को हवाई हमले में ढेर कर दिया है. वो दीर अल-बलाह की नजाबा कंपनी का कमांडर था. इसके साथ ही इजरायल ने लेबनान में मौजूद हिज्बुल्लाह के कई ठिकानों को भी तबाह कर दिया है. लेबनान बॉर्डर से आतंकी लगातार रॉकेट दाग रहे हैं, लेकिन इजरायल उन्हें हवा में ही नष्ट कर दे रहा है.
पिछले तीन महीने से चल रहे ही इस जंग में 22 हजार से अधिक फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. 70 हजार से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इजरायली सेना नॉर्थ और साउथ के साथ सेंट्रल गाजा में तेज हमले कर रही है. आईडीएफ ने मंगलवार को साउथ गाजा में खान यूनिस पर टैंक और फाइटर जेट से हमला किया. इस दौरान दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया गया. गाजा के लोगों का कहना है कि इजरायली टैंकों ने सेंट्रल में स्थित अल-ब्यूरिज शरणार्थी शिविर के कई हिस्सों पर गोलीबारी-बमबारी की है.
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 207 लोग मारे गए हैं. पिछले तीन महीनों में मरने वाले फिलिस्तीनियों की कुल संख्या 22000 से अधिक हो गई है. इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा कि खान यूनिस के आसपास मौजूद टनल नेटवर्क पर केंद्रित हमला किया गया, जहां हमास के नेताओं के छिपे होने की संभावना थी. दिलचस्प बात है कि ये हमले तब हो रहे हैं, जब वैश्विक दबाव में आकर इजरायल ने गाजा के कुछ क्षेत्रों से अपने सैनिकों को वापस बुलाना शुरू किया है. लेकिन युद्धविराम को कोई ऐलान नहीं है.
आईडीएफ ने नॉर्थ गाजा और भूमध्यसागरीय तट के साथ कई जगहों पर हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाया है. आईडीएफ प्रवक्ता ने कहा, "जबलिया क्षेत्र में हमारे सैनिकों ने दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया है. इनमें वे आतंकी शामिल थे जिन्होंने विस्फोटक लगाने का प्रयास किया था. कुछ आतंकी ड्रोन संचालित करते थे. उनके पास घातक हथियार मौजूद थे, जिनके इस्तेमाल वो हमारे जवानों के खिलाफ कर रहे थे. खान यूनिस और अल-ब्यूरिज में संयुक्त राष्ट्र के एक स्कूल में रॉकेट लॉन्चिंग पैड भी ध्वस्त किया है.''
यह भी पढ़े: टेडी बियर में स्नाइपर और बम छिपाकर हमले कर रहा हमास, इजरायल ने वीडियो जारी कर किया बेनकाब
फिलिस्तीनी बार-बार दावा कर रहे हैं कि इजरायली सेना आम नागरिकों पर भी हमले कर रही है. खासकर शरणार्थी शिविरों को निशाना बनाया जा रहा है. इजरायली फाइटर जेट और टैंकों ने खान यूनिस के पूर्वी और उत्तरी इलाकों पर बमबारी तेज कर दी है, जहां हजारों विस्थापित फिलिस्तीनियों ने शरण ली हुई है. फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट ने कहा कि इजरायली सेना ने खान यूनिस में उसके मुख्यालय पर हमला किया. इसके परिणामस्वरूप वहां शरण लिए हुए विस्थापित लोगों में से कई की मौत हो गई. कई लोग गंभीर घायल हुए हैं.
इजरायली रक्षामंत्री योआव गैलेंट ने कहा कि गाजा के उत्तर में आईडीएफ ने 12 हमास रेजिमेंटों को नष्ट कर दिया है. वहां मौजूद 15 से 18 हजार आतंकवादियों में से केवल कुछ हजार आतंकी ही बचे है, जो कि दक्षिण की ओर भाग गए हैं. दूसरी तरफ हमास तेल अवीव पर लगातार रॉकेट दागकर इजराइलियों को निशाना बना रहा है. 7 अक्टूबर को इजरायली शहरों पर हमास के हमले में 1200 से अधिक लोग मारे गए थे. इतना ही नहीं 250 से अधिक लोगों को हमास के आतंकी अपने साथ बंदी बना ले गए थे.