Advertisement

गाजा पर हमले, लेबनान में कहर और अब निशाने पर ईरान... चौतरफा अपील के बाद भी नहीं रुकेगा इजरायल?

हिज्बुल्लाह ने कहा है कि उसने दक्षिणी लेबनान के मारून अल-रास गांव में दाखिल होने की कोशिश कर रहे इजरायली सैनिकों पर बम विस्फोट किए हैं, जबकि इजरायल ने बेरूत पर नए हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. मध्य बेरूत में एक अपार्टमेंट पर हुए ताजा हवाई हमले में 9 लोगों की मौत हो गई.

इजरायल और ईरान के बीच जंग के पूरे आसार हैं. इजरायल और ईरान के बीच जंग के पूरे आसार हैं.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के दौरान लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल के हमले जारी हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में इजरायली हवाई हमलों के कारण 99 लोगों की मौत हुई है और 169 लोग घायल हुए हैं. इजरायली सेना का कहना है कि उसने गाजा पट्टी में हमास सरकार के प्रमुख को मार गिराया है.

Advertisement

गाजा में मरने वालों की संख्या 41 हजार के पार
गाजा के मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में बताया कि आज की संख्या के साथ, पिछले साल 7 अक्टूबर से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 41,788 हो गई है, जबकि 96,794 लोग जख्मी हुए हैं. कई पीड़ित मलबे के नीचे फंसे हुए हैं, और आपातकालीन टीमें उन तक पहुंच नहीं पा रही हैं. फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि दक्षिणी गाजा पर इजरायली हमलों में 51 लोग मारे गए हैं. पिछले साल 7 अक्टूबर को इजरायल में हमास के हमलों में कम से कम 1,139 लोग मारे गए थे और 200 से अधिक लोगों को बंदी बना लिया गया था.

हिज्बुल्लाह ने इजरायली सैनिकों पर किया हमला
उधर, हिज्बुल्लाह ने कहा है कि उसने दक्षिणी लेबनान के मारून अल-रास गांव में दाखिल होने की कोशिश कर रहे इजरायली सैनिकों पर बम विस्फोट किए हैं, जबकि इजरायल ने बेरूत पर नए हवाई हमले शुरू कर दिए हैं. मध्य बेरूत में एक अपार्टमेंट पर हुए ताजा हवाई हमले में 9 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन मिसाइलें लेबनान की राजधानी के दक्षिणी उपनगर दहियाह पर भी गिरीं हैं.

Advertisement

पहली बार इजरायल को दिया जवाब
इजराइल सितंबर के आखिर से ही लेबनान के उन इलाकों में बमबारी कर रहा है, जहां हिज्बुल्लाह की मजबूत पकड़ है, लेकिन राजधानी के बीचों-बीच शायद ही कभी हमला किया हो. लेबनानी सेना ने इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच करीब एक साल से चल रही लड़ाई में पहली बार इजराइली गोलीबारी का जवाब दिया है. लेबनानी सेना का कहना है कि दक्षिणी लेबनान में अलग-अलग इज़रायली हमलों में कम से कम दो सैनिक मारे गए हैं.

लेबनान में अब तक मारे गए 1974 लोग
देश के स्वास्थ्य मंत्री फिरास अबियाद ने कहा कि पिछले साल लेबनान पर इजराइली हमलों की शुरुआत के बाद से अब तक कुल 1,974 लोग मारे गए हैं, जिनमें 127 बच्चे शामिल हैं और 9,384 लोग घायल हुए हैं. इस बीच, लेबनान के परिवहन मंत्री अली हामिह ने कहा कि इजराइल के इस आरोप के बाद कि हिज्बुल्लाह मस्ना सीमा पार से सीरिया से हथियारों की तस्करी कर रहा है, सभी सीमाओं पर सरकार की निगरानी है.

लेबनान छोड़कर जा रहे हैं विदेशी नागरिक
खास बात है कि इजरायली हमले के तेज होने के बाद विदेशी लेबनान छोड़कर भागने लगे हैं. गुरुवार को बेरूत से नागरिकों को निकालने वाले देशों की संख्या में इजाफा हो गया. क्योंकि इजरायल ने लेबनान की राजधानी पर बमबारी तेज कर दी है और दुनिया भर की सरकारों ने अपने नागरिकों से बाहर निकलने की अपील की है. दर्जनों यूनानियों और ग्रीक साइप्रस के लोग बेरूत हवाई अड्डे पर एक ग्रीक सैन्य विमान में सवार हुए, उनमें से कई बच्चे मुलायम खिलौने और स्कूल बैग पकड़े हुए थे. विमान में तंग परिस्थितियों में, कुछ लोग ग्लो स्टिक से खेल रहे थे, जबकि अन्य अपने माता-पिता की गोद में सो रहे थे.

Advertisement

रूस और यू.के. ने भेजे विशेष विमान
रूस ने गुरुवार को रूसी राजनयिकों के परिवार के सदस्यों के लिए बेरूत से एक विशेष उड़ान रवाना की. ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि उसने अपने नागरिकों के लिए सैकड़ों एयरलाइन सीटों की व्यवस्था की है. लेबनान छोड़ने की इच्छा रखने वाले अपने नागरिकों की सहायता के लिए यू.के. ने भी फ्लाइट किराए पर लीं हैं. लेबनान के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष समन्वयक का कहना है कि हर तरफ केवल चिंता और भय ही दिख रहा है. 

हाइफा में इजरायली सैन्य ठिकानों को बनाया निशाना
रॉयटर्स के अनुसार, हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसने हाइफा खाड़ी में इजरायली सैन्य उद्योगों के अड्डे को निशाना बनाया है. लेबनान के ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह समूह ने गुरुवार को कहा कि उसने हाइफा खाड़ी में इजरायल के सैन्य उद्योगों के लिए "सखनिन अड्डे" को रॉकेटों की बौछार से निशाना बनाया.

ईरान ने अमेरिका से कहा- वो युद्ध नहीं चाहता लेकिन...
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, ईरान ने कतर के माध्यम से अमेरिका को संदेश भेजा है कि वह क्षेत्रीय युद्ध नहीं चाहता है, लेकिन साथ ही उसने यह भी कहा कि एकतरफा आत्मसंयम का दौर खत्म हो चुका है. उसने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी इजरायली हमले का जवाब अपरंपरागत प्रतिक्रिया से दिया जाएगा जिसमें इजरायली बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना भी शामिल है.

Advertisement

आतंकी गतिविधियों का जवाब था ईरान का हमला
संयुक्त राष्ट्र में ईरान के राजदूत का कहना है कि ईरान का मिसाइल हमला इजरायल की निरंतर आतंकवादी गतिविधियों के लिए एक आनुपातिक प्रतिक्रिया थी. उपग्रह चित्रों में ईरानी हमले के बाद इजरायली हवाई अड्डे को हुआ नुकसान दिखाई दे रहा है.

पूर्ण युद्ध को भड़का सकती है इजरायली घुसपैठ 
रूस में लेबनान के राजदूत शॉकी बौ नासर ने रूस की टैस समाचार एजेंसी के साथ एक साक्षात्कार में कहा है कि लेबनान में इजरायल के जमीनी अभियान की शुरुआत के बाद एक पूर्ण पैमाने पर क्षेत्रीय युद्ध की संभावना है. उन्होंने कहा कि इस इजरायली सरकार के इरादे किसी को नहीं पता और क्या यह लेबनानी क्षेत्र में सिर्फ़ एक सीमित घुसपैठ होगी या यह एक व्यापक अभियान होगा, जो न केवल लेबनान के साथ, बल्कि लेबनान और शायद ईरान सहित क्षेत्र के अन्य देशों के साथ भी एक पूर्ण युद्ध को भड़का देगा. 

कतर ने किया लेबनान का समर्थन
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी ने कहा कि कतर लेबनान को उन पर हो रहे क्रूर हमलों के खिलाफ़ समर्थन देता है. उन्होंने एक्स पर कहा, 'मैंने सभी विस्थापित व्यक्तियों और इस आक्रमण से प्रभावित लोगों को मानवीय और राहत सहायता प्रदान करने के लिए त्वरित कार्रवाई और सभी आवश्यक संसाधनों के प्रावधान का निर्देश दिया है.' 

Advertisement

ईरानी तेल भंडार बन सकते हैं निशाना?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने कहा कि वह तेहरान द्वारा इजरायल पर मिसाइल हमले के जवाब में ईरानी तेल स्थलों पर संभावित इजरायली हमलों पर चर्चा कर रहे थे. यह संक्षिप्त टिप्पणी तब आई जब व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या वह इजरायल द्वारा ईरान की तेल सुविधाओं पर हमला करने का समर्थन करते हैं?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement