Advertisement

'पैरेंटल थेरेपी' ले रही थी AI एक्सपर्ट सूचना सेठ, कत्ल से पहले गोवा बीच पर बेटे संग मनाया नए साल का जश्न

गोवा में चार साल के मासूम बेटे के कत्ल के जुर्म में गिरफ्तार माइंडफुल एआई लैब कंपनी की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ के बारे में लगातार खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि वो बेटे के कत्ल से पहले गोवा में नए साल का जश्न मनाकर जा चुकी थी. इतना ही नहीं बच्चे की देखभाल के लिए पैरेंटल थेरेपी ले रही थी.

माइंडफुल एआई लैब कंपनी की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ के बारे में लगातार खुलासे हो रहे हैं. माइंडफुल एआई लैब कंपनी की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ के बारे में लगातार खुलासे हो रहे हैं.
aajtak.in
  • पणजी,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

Goa Murder Case: गोवा पुलिस की गिरफ्त में मौजूद स्टार्टअप कंपनी माइंडफुल एआई लैब की फाउंडर और सीईओ सूचना सेठ अपने बच्चे की देखभाल के लिए 'पैरेंटल थेरेपी' ले रही थी. बेंगलुरु के एक थेरेपी सेंटर में वो हर रोज क्लास के लिए जाया करती थी, ताकि अपने चार साल के बेटे को अच्छे से पाल सके. इतना ही नहीं पुलिस सूत्रों ने ये भी खुलासा किया है कि 6 जनवरी को गोवा पहुंचने से पहले वो वहां से नए साल का जश्न मनाकर जा चुकी थी. उस वक्त उसका बेटा भी साथ में मौजूद था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सूचना सेठ ने गोवा स्थित डोना एल्किना रिसॉर्ट में 31 दिसंबर 2023 से 4 जनवरी 2024 तक के लिए एक सर्विस अपार्टमेंट बुक कराया था. इसके बाद अपने बेटे के साथ उसने जमकर नए साल का जश्न मनाया था. रिसॉर्ट के स्टॉफ की माने तो उस वक्त सूचना के चेहरे पर कोई तनाव नहीं था. न्यू ईयर की पार्टी करने के बाद वो वापस बेंगलुरु लौट गई थी. लेकिन 6 जनवरी को वापस गोवा लौट आई. इस बार उसने गोवा स्थित 'द सोल बनयान ग्रैंडे' होटल में अपने लिए सर्विस अपार्टमेंट बुक कराया.

सूचना सेठ पर आरोप है कि उसने 'द सोल बनयान ग्रैंडे' होटल में ही अपने मासूम बेटे का कत्ल किया था. हालांकि, वो लगातार इस बात से इंकार कर रही है कि उसने अपने बेटे की हत्या की है. पुलिस से लेकर अपने पति तक के सामने उसने बार-बार यही कहा है कि वो बेकसूर है. उसे नहीं पता कि उसके बेटे की मौत कैसे हुई. वो सुबह सो कर उठी तो उसके बच्चे की मौत हो चुकी थी. वो अपने बच्चे को हमेशा अपने साथ रखना चाहती थी, इसलिए उसकी लाश को कार से लेकर बेंगलुरु स्थित अपने घर जा रही थी.

Advertisement

इधर गोवा पुलिस उसका डीएनए टेस्ट कराने के लिए सैंपल ले लिया है. मृतक बच्चे के साथ उसके डीएनए का मिलान किया जाएगा. इसी को आधार बनाकर पुलिस ने कोर्ट से उसकी हिरासत बढ़ाने की मांग की थी, जिसके बाद सूचना की पुलिस हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई है. पुलिस ने कोर्ट के सामने ये भी आरोप लगाया था कि हत्यारोपी मां जांच में सहयोग नहीं कर रही है. उसके द्वारा किए गए अपराध का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. उसके पति वेंकट रमन के बयान के साथ उसका सामना कराने की भी जरूरत है. 

गोवा पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कोर्ट में बताया था कि सूचना सेठ जांच में पूरी तरह से असहयोग कर रही है. वो इस बात से लगातार इनकार कर रही है कि उसने अपने बेटे की हत्या की है. उन्होंने कहा था, "हत्या की आरोपी सूचना अपने बेटे की लाश बैग में ले जाने और खुदकुशी की कोशिश सहित कई बातों की पुष्टि कर रही है, लेकिन उसने यह मानने से इनकार कर दिया कि उसने अपने बच्चे की हत्या की है. वो बार-बार यह दावा कर रही है कि उसके बच्चे की मौत के लिए उसका पति वेंकट रमन जिम्मेदार है.'' 

Advertisement

यह भी पढ़ें: होटल स्टाफ की सूझबूझ, कैब ड्राइवर की चालाकी...'कातिल' मां की गिरफ्तारी की इनसाइ़ड स्टोरी

पुलिस ने मापुसा चिल्ड्रेन कोर्ट में बताया था कि सूचना सेठ और मृतक बच्चे का डीएनए टेस्ट जरूरी है, ताकि उन दोनों के बीच के संबंध को स्थापित किया जा सके. इसके लिए आरोपी के डीएनए सैंपल एकत्र करने की जरूरत है. यह एक जरूरी प्रक्रिया का हिस्सा है. पुलिस अधिरकारी ने कहा था, "सूचना सेठ के पति वेंकट रमन के बयान की रिकॉर्डिंग पूरी हो गई है. जांच अधिकारी उनके साथ इस बयान की दोबारा जांच करना चाहता है. इसके लिए उसके पुलिस हिरासत के विस्तार की आवश्यकता है." 

बीते शनिवार को गोवा के कलंगुट पुलिस स्टेशन में सूचना और वेंकट का आमना-सामना कराया गया था. इस दौरान दोनों को एक-दूसरे के सामने बैठाकर पूछताछ की गई थी. दोनों के बीच बहुत बहस हुई थी. वेंकट और सूचना पहले एक-दूसरे के सामने नहीं आना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन आमने-सामने बैठाकर पूछताछ किया. इस दौरान वेंकट बार-बार सूचना को उनके बेटे का कातिल बोलते रहे, लेकिन उसने हर बार इस आरोप से इंकार किया. इतना ही नहीं इस घटना के लिए पति को ही जिम्मेदार ठहरा दिया. 

हत्यारोपी पत्नी को देखते ही गुस्से में चिल्लाते हुए वेंकट रमन बोले, ''तुमने मेरे बेटे को क्यों मारा? बदला ही लेना था, तो मेरे से ले लेती, मेरे बच्चे की हत्या क्यों कर दी?'' इस पर उसने कहा, ''मैंने उसे नहीं मारा है. मेरे पर आरोप मत लगाओ.'' वेंकट ने पूछा, ''उसकी मौत कैसे हुई फिर? तुमने उसकी हत्या की है. तुमने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी.'' इसके बाद सूचना ने कहा, ''मुझे कैसे पता कि उसे किसने मारा? मैंने ऐसा नहीं किया है. तुमने खुद मेरी जिंदगी बर्बाद की है. ये सब कुछ तुम्हारी वजह से हुआ है.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement