Advertisement

ग्रेटर नोएडा: साढ़े चार साल के बच्चे का अपहरण और फिर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

हत्यारे का नाम अनिल बताया जा रहा है जो कन्नौज जिले का रहने वाला है. हत्यारे ने इस छोटे से बच्चे का अपहरण किसी रंजिश नहीं बल्कि पैसों के कारण किया था और जब पैसे नहीं मिले तो बच्चे की हत्या कर दी.

साढ़े चार साल के बच्चे की हत्या कर दी गई है साढ़े चार साल के बच्चे की हत्या कर दी गई है
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 13 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST
  • 3 हफ्ते पहले घर के बाहर से किया था अपहरण
  • पैसे नहीं तो मिले तो मारकर दलदल में छुपा दिया
  • एक हत्यारा गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

ग्रेटर नोएडा में 24 जनवरी को लापता हुए बच्चे का शव सूरजपुर पुलिस को मिल चुका है. बच्चे का अपहरण और फिर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस हत्यारे का नाम अनिल बताया जा रहा है जो कन्नोज जिले का रहने वाला है. पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि हत्यारे ने इस छोटे से बच्चे का अपहरण किसी रंजिश नहीं बल्कि पैसों के कारण किया था और जब पैसे नहीं मिले तो बच्चे की हत्या कर दी.

Advertisement

5 वर्षीय ऋतिक अब इस दुनिया में नहीं रहा, पैसे के लालची ने पहले इसका अपहरण किया और पैसे नहीं मिले तो उसे मौत की नींद सुला दिया. दअरसल सूरजपुर थाने में आने वाले गांव गुलिस्तानपुर में किराए के मकान में रहने वाले ब्रहमदेव राय के 4.6 साल के बेटे का अपहरण 24 जनवरी के दिन आरोपी अनिल द्वारा कर लिया गया था.

जब पुलिस ने आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया तो उससे पूछताछ के बाद पुलिस बच्चे के शव तक पहुंची. आरोपी ने बच्चे का शव, साइड बी में स्थित ईस्ट इंडिया कंपनी के पीछे के जंगल में स्थित एक दलदल में छुपा दिया था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

आरोपी अनिल ने पुलिस को बताया कि उसने तथा दूसरे फरार आरोपी विजय ने मृतक के पिता से पैसा ऐंठने के लिए ऋतिक का अपहरण, उसके घर से बाहर खेलते हुए किया था, अपहरण के कुछ समय बाद ही दोनो ने मिलकर ऋतिक की हत्या करके उसके शव को दलदल में छिपा दिया था. अभियुक्त की निशादेही पर मासूम बच्चे ऋतिक के शव को बरामद किया गया है तथा दूसरे आरोपी विजय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा प्रयास किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement