Advertisement

मॉडल की खुदकुशी, क्रिकेटर से कनेक्शन और बंद कमरे में लाश... तान्या सिंह सुसाइड केस में अब तक खाली हैं पुलिस के हाथ

मॉडल तान्या सिंह और सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर अभिषेक शर्मा को लोग अब तक दो अलग-अलग शख्सियत के तौर पर ही जानते थे. लेकिन 19 फरवरी की रात को तान्या और अभिषेक की दुनिया में कुछ ऐसा हुआ कि लोग एक ही झटके में उन दोनों के रिश्तों के बारे में जान गए.

तान्या की मौत के बाद ही अभिषेक से उसके रिश्तों का खुलासा हुआ तान्या की मौत के बाद ही अभिषेक से उसके रिश्तों का खुलासा हुआ
aajtak.in
  • सूरत,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

Model Tania Singh Death Mystery: तान्या सिंह एक उभरती हुई मॉडल थी. देर रात वो विदेश में रहने वाले अपने भाई को दो बार वीडियो कॉल करती है. दोनों ही बार भाई-बहन के बीच लंबी बातचीत होती है. बातचीत के दौरान सब सामान्य था. इसके बाद अगली सुबह जब तान्या के कैमरे का दरवाजा खोला जाता है, तो उसकी लाश पंखे पर झूलती नजर आती है. ईयरफोन तब भी उसके कानों में थे. अब उसकी मौत का मामला एक पहेली की तरह उलझ गया है.

Advertisement

19 फरवरी की रात बदल गया सबकुछ
एक मॉडलिंग की चकाचौंध भरी दुनिया में जगह बनाती मॉडल और दूसरा क्रिकेट के ट्रेंडिंग वर्ल्ड में अपनी काबिलियत का जलवा बिखेरता सितारा अभिषेक. मॉडल तान्या सिंह और सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर अभिषेक शर्मा को लोग अब तक दो अलग-अलग शख्सियत के तौर पर ही जानते थे. उनकी दोस्ती या यूं कहें कि उनके रिश्तों के बारे में कम ही लोगों को पता था. लेकिन 19 फरवरी की रात को तान्या और अभिषेक की दुनिया में कुछ ऐसा हुआ कि लोग एक ही झटके में लोग ना सिर्फ दोनों के रिश्तों के बारे में जान गए, बल्कि ये भी जान गए कि उनकी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था.

20 फरवरी 2024, सुबह 8 बजे, हैप्पी एलिगेंस सोसायटी, सूरत
सूरत की पॉश हाउसिंग सोसायटी से उस रोज़ सुबह-सुबह मॉडल तान्या सिंह के सुसाइड करने की खबर सामने आई. पता चला कि तान्या ने अपने कमरे की सीलिंग से फंदा लगाकर जान दे दी. चूंकि मामला एक मॉडल की सुसाइड से जुड़ा था, तान्या के सुसाइड की खबर सूरत से लेकर मुंबई तक में तेज़ी से फैल गई. लेकिन इसके बाद जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, तो तान्या को लेकर उसे जो कुछ पता चला वो चौंकानेवाला था. 

Advertisement

एक दूसरे के बेहद करीब थे तान्या और अभिषेक
पुलिस को तान्या के कमरे से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन तान्या के मोबाइल फोन से लेकर सोशल मीडिया एकाउंट तक को खंगालने के बाद ये साफ हुआ है कि तान्या और अभिषेक एक दूसरे के बेहद करीब थे और सुसाइड से पहले तान्या अभिषेक से लगातार बात करने की कोशिश कर रही थी. ऐसे में सवाल यही है कि क्या तान्या ने सिर्फ इसी वजह से अपनी जान दे दी या फिर उसके इस फैसले के पीछे की कहानी कुछ और है?

माता-पिता के साथ रहती थी तान्या
तान्या और उसका परिवार मूल रूप से राजस्थान का रहनेवाला है. लेकिन इन दिनों वो सूरत में रहते हैं. सूरत के हैप्पी एलिगेंस सोसायटी के टावर बी-1 के फ्लैट नंबर 702 में. तान्या के पिता भवानी सिंह सूरत के पंडेसरा इलाक़े में मौजूद एक टेक्सटाइल इंडस्ट्री में काम करते हैं. चूंकि तान्या मॉडलिंग और इवेंट मैनेजमेंट के पेशे से जुड़ी थी वो अक्सर रात को देर से घर लौटती थी. और सुबह उसके पिता ही उसे नींद से जगाते थे. इन दिनों तान्या की मां सूरत में नहीं थी. ऐसे में इस फ्लैट में तान्या और उसके पिता, दो लोग ही रह रहे थे. 

Advertisement

बेटी की लाश देखकर लगा सदमा
मंगलवार 20 फरवरी की सुबह जब तान्या अपने कमरे से बाहर नहीं आई, तो घर में मौजूद उसके पिता उसे जगाने की कोशिश की. लेकिन यही भंवर सिंह की जिंदगी की सबसे मुश्किल घड़ी साबित हुई. तान्या ने कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं दिया. और जब भवानी सिंह ने दरवाजा खोला, तो उन्होंने तान्या को फंदे के सहारे अपने बेडरूम की छत से लटकते हुए देखा. ये मंजर देखकर उनके होश उड़ गए और वो सकते में आ गए.

नहीं पता चली सुसाइड की वजह
किसी तरह से उन्होंने अपने आप को संभाला. फिर उन्होंने आस-पास के लोगों से मदद मांगी और पुलिस को फोन किया. सूरत की वेसू पुलिस फौरन मौका-ए-वारदात पर पहुंची और तान्या की लाश को नीचे उतारा. पुलिस ने सबसे पहले उसकी मेडिकल जांच करवाई और फिर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. शुरुआती पूछताछ में ना तो तान्या के घरवालों ने अपनी बेटी की मौत के लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया है और ना ही तान्या के कमरे से पुलिस को कोई सुसाइड नोट ही मिला. यहां तक कि तान्या के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की अब तक हुई जांच में भी सुसाइड की वजह से जुड़ी कोई बात सामने नहीं आई है. ऐसे में तान्या ने अचानक अपनी जान क्यों दे दी, ये एक बड़ा सवाल है.

Advertisement

अभिषेक से बात करना चाहती थी तान्या
हालांकि तान्या के मोबाइल फोन, उसकी सीडीआर और दूसरे गैजेट्स की पड़ताल से पुलिस को ये जरूर पता चला है कि तान्या और सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के एक दूसरे से करीबी रिश्ते थे. दोनों की कई तस्वीरें पुलिस को मिली हैं, जिनमें वो कोजी नजर आ रहे हैं. और तो और पुलिस को तान्या के इंस्टाग्राम और व्हाट्स एप की जांच से पता चला है कि तान्या पिछले कुछ दिनों से अभिषेक से लगातार बात करने की कोशिश कर रही थी, उसे मैसेजेस भेज रही थी, लेकिन तान्या को अभिषेक की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा था. फिलहाल पुलिस ये पता करने की कोशिश कर रही है कि क्या अभिषेक से कोई संपर्क ना हो पाने की वजह से उसने ये फैसला कर लिया.

भाई से वीडियो कॉल के जरिए की थी बात
मौका-ए-वारदात के मुआयने के दौरान पुलिस ने भी नोटिस किया कि तान्या ने अपनी कानों में ईयरफोन लगा रखा था. यानी वो या तो मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थी या फिर कुछ सुन रही थी. मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच से ये पता चला है कि उसकी सुसाइड करने से पहले कनाडा में रहनेवाले अपने भाई से दो बार वीडियो कॉल पर बात भी हुई थी. और भाई से हुई पूछताछ में पुलिस को ऐसी कोई बात पता नहीं चली है, जिससे ये कहा जा सके कि उसके चलते तान्या ने अपनी जान दे दी. यानी अपने भाई से बातचीत करते हुए वो बिल्कुल नॉर्मल नज़र आ रही थी. ऐसे में ये सवाल और बड़ा है कि आखिर तान्या ने इतना बड़ा कदम क्यों उठा लिया.

Advertisement

ज़रूरत पड़ने पर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से होगी पूछताछ
रही क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से रिश्तों की बात, तो सूरत पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में कोई भी जांच के दायरे से बाहर नहीं है. पुलिस सूत्रों का ये भी कहना है कि अभिषेक और तान्या एक दूसरे को छह महीने से जानते थे. लेकिन हाल के कई महीनों से दोनों के बीच भी कोई बातचीत नहीं हो रही थी. अभिषेक ने कथित तौर पर तान्या का मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर दिया था और ना तो वो तान्या का फोन उठा रहा था और ना ही सोशल मीडिया पर उसे कोई जवाब दे रहा था. पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही अगर पुलिस को तान्या की खुदकुशी को लेकर क्रिकेटर अभिषेक शर्मा से पूछताछ की जरूरत महसूस होती है तो जल्द ही उन्हें भी समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा.

तस्वीरों से सामने आया रिश्ते का सच
वैसे तफ्तीश में साफ हुआ है कि तान्या और अभिषेक अपने इस रिश्ते को लेकर सीक्रेटिव थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर कभी भी कभी अपने रिश्तों को लेकर कुछ ऐलान किया और ना ही कोई ऐसी तस्वीर या वीडियो शेयर की, जिससे चर्चाओं को हवा मिले. पुलिस को तान्या के अब तक की सीडीआर की जांच में भी दोनों के बीच बातचीत के कोई एविडेंस नहीं मिले हैं. लेकिन अब तान्या की खुदकुशी के बाद अभिषेक के साथ उसकी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जिससे ये साफ होता है कि दोनों एक-दूसरे से बेहद करीब थे.

Advertisement

IPL में अभिषेक
अभिषेक के आईपीएल करियर की बात करें तो इस ऑलराउंडर ने लीग में अब तक 47 मैच खेले हैं. उन्होंने 137.38 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं, जिसमें उनका मैक्सिमम स्कोर 75 रन है. इसके अलावा अभिषेक ने टूर्नामेंट में नौ विकेट भी झटके हैं. अभिषेक हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में तमिलनाडु के खिलाफ पंजाब के लिए खेलते हुए एक ओवर में पांच छक्के लगाए. वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे भारतीय हैं.

(सूरत से संजय सिंह का इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement