
गाजा में हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग चरम पर है. इजरायल की ओर से लगातार किए जा रहे ताबड़तोड़ हमलों ने एक बार फिर गाजा के कई शहरों को तबाह कर दिया है. 20 हजार से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. 50 हजार से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दो महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है, लेकिन ये जंग अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. इसी बीच हमास के 'ओसामा बिन लादेन' कहलाने वाले इस्माइल हानिया ने पाकिस्तान से अपील की है कि वो इजरायल को परमाणु युद्ध की धमकी दे.
पाकिस्तान में आयोजित हमास नेताओं और इस्लामिक स्कॉलर्स की एक कांफ्रेंस में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया ने भी संबोधित किया. उसने कहा कि पाकिस्तान परमाणु संपन्न देश है. यदि वो इजरायल को परमाणु युद्ध की धमकी दे तो इस जंग को रोका जा सकता है. उसे मुस्लिम देशों के समर्थन में आगे आना चाहिए. उसने कहा, "पाकिस्तान एक मजबूत देश है. यदि पाकिस्तान इजरायल को धमकी दे तो युद्ध रुक सकता है. हमें पाक से बहुत उम्मीदें हैं. वो इजरायल को पीछे हटने के लिए मजबूर कर सकता है."
गौरतलब है कि पाकिस्तान अपने परमाणु बम को 'इस्लामिक एटम बम' कहता आया है. इतना ही नहीं डींग मारता रहा है कि उसका परमाणु बम मुस्लिम देशों की रक्षा के लिए है. धर्म का ये कार्ड खेलकर पाकिस्तान ने सऊदी अरब से यूएई तक से करोड़ों डॉलर दोनों हाथों से लूटे हैं. लेकिन उसके इस झूठ की पोल हमास की वजह से खुल गई है. हमास लगातार पाकिस्तान से इजरायल के खिलाफ मदद मांग रहा है. कहता रहा है कि वो अपने इजरायल को धमकाए. लेकिन पाकिस्तान इजरायल का नाम लेते ही थर-थर कांपता रहा है.
इस्माइल हानिया हमास का चेयरमैन है. उसने 2017 से खालिद मेशाल के उत्तराधिकारी के तौर पर ये काम संभाला था. वो इन दिनों कतर की राजधानी दोहा में रहता है. वहीं से हमास का काम-काज देखता है, क्योंकि मिस्र ने उसके गाजा आने-जाने पर रोक लगा रखी है. हमास की कई इकाइयां हैं, जो राजनीतिक, फौजी या सामाजिक काम-काज संभालती हैं. हमास की नीतियां एक कंसल्टेटिव बॉडी तय करती है. इसका मुख्यालय गाजा पट्टी इलाके में ही हैं. गाजा में स्थित हानिया के घर को आईडीएफ ने बमबारी में उड़ा दिया था.
यह भी पढ़े: टेडी बियर में स्नाइपर गन और बम छिपाकर हमले कर रहा हमास, इजरायल ने किया बेनकाब
इजरायल के खिलाफ हिज्बुल्लाह और हूती के आतंकवादी
इजरायल और हमास के बीच चल रहे घमासान के दो महीने से ज्यादा का वक्त गुजर चुका है. लेकिन ये जंग अभी तक किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सकी है. गाजा में एक तरफ इजरायल के लड़ाकू विमान बम बरसा रहे हैं, तो दूसरी ओर उसकी सेना जमीनी जंग में हमास के आतंकियों को ठिकाने लगा रही है. इस युद्ध में एक तरफ इजरायल है, जो खुलेआम अपने ऊपर हुए हमले का बदला ले रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आतंकी संगठन हमास है, जिसके साथ लेबनान के हिज्बुल्लाह के आतंकी और यमन के हूती लड़ रहे हैं.
गाजा पट्टी से हमास हमले कर रहा है. हिज्बुल्ला लेबनान की धरती से तेल अवीव पर निशाना साध रहा है. आतंकी संगठन हूती भी इजरायल पर रॉकेट दाग रहा है. हमास, हिजबुल्ला और हूती को धूल चटाने के लिए इजरायल तीन तरफा हमला कर रहा है. इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम ने एक साथ हिजबुल्ला के कई रॉकेट को हवा में ही धूल में मिला दिया. इजरायल एयरफोर्स के लड़ाकू विमानों ने लेबनानी क्षेत्र में गोलाबारी करने वाले लॉन्चरों और आतंकवादी दस्तों पर भी ताबड़तोड़ हमला किया है.
इजरायल को अपना दुश्मन मानते हैं हिज्बुल्लाह आतंकी
यही नहीं इजरायली विमानों ने लेबनान में हिजबुल्ला आतंकवादी संगठन के एक सैन्य ढांचे पर हमला किया, जहां संगठन का आतंकवादी दस्ता हमले की साजिश को अंजाम दे रहा था. हमास का समर्थन करने वाला हिज्बुल्लाह भी इजरायल को अपना दुश्मन मानता है. उसे भी ईरान का समर्थन हासिल है. उसके पास भी घातक रॉकेट और अत्याधुनिक हथियार हैं. लेबनान के कुछ हिस्से पर हिज्बुल्लाह का नियंत्रण भी है. वहीं हमास का दूसरा भरोसेमंद साथी यमन का आतंकी संगठन हूती बना है. जंग के 26वें दिन हूती की एंट्री हुई थी.
इजरायल की ओर से लगातार किए जा रहे ताबड़तोड़ हमलों ने गाजा के कई शहर तबाह कर दिया हैं. गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों की माने तो दक्षिणी गाजा के रफाह शहर में इजरायली मिसाइलों और हवाई हमलों में करीब 20 फिलिस्तीनी मारे गए. पिछले 10 हफ्तों में इजरायल द्वारा गाजा पर हजारों टन के बम गिराने से करीब 20000 लोग मारे गए. इसमें कई लोग मलबे में तब्दील हुई इमारतों के नीचे दबकर मर गए. वहीं इजरायली रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने गाजा के आखिरी दो अस्पतालों पर छापा मार कर कई कर्मचारियों को हिरासत में लेने और इसके साथ ही उत्तरी गाजा में हमास के सुरंग नेटवर्क में पूरी तरह से तबाह करने का भी दावा किया है. हालांकि, हमास भी पीछे हटने को तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें: पाक में पनाह लिए आतंकियों की शामत, 11 महीने में 16 की रहस्यमयी मौत, क्या अब दाऊद का नंबर है?
संयुक्त राष्ट्र में गूंजी हमास और इजरायल जंग की आवाज
पिछले करीब दो महीनों से चल रहे इस जंग में गाजा समेत इजरायल के भी कई नागरिक मारे गए. इसमें सबसे ज्यादा लोगों की मौत 7 अक्टूबर को हुए गोलीकांड में हुई. कई इजरायली नागरिकों को बंधक बनाने के साथ साथ करीब 350 से ज्यादा लोगों को हमास के आतंकियों ने मार डाला था. इसके बाद घटनास्थल पर मृतक और बंधक बनाए गए लोगों की याद में उनकी तस्वीरें और बैनर लगाए गए. इस हमले के बाद से इजरायल ने गाजा पर जमीनी और हवाई हमले तेज कर दिए, जिसका शोर यूएन में भी सुनाई दिया.
गाजा में जमीन, समुंद्र और हवाई सहायता बढा़ने के प्रस्ताव पर अमेरिका के तीसरे वीटो से बचने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने प्रस्ताव पर होने वाले मतदान को टाल दिया. बता दें कि अमेरिका ने 8 दिसंबर को गाजा में तत्काल संघर्ष विराम की मांग करने वाले प्रस्ताव को वीटो कर दिया था. लेकिन 12 दिसंबर को 193 सदस्यीय महासभा ने गाजा में तुरंत युद्धविराम के प्रस्ताव को 153-10 वोटों के साथ भारी बहुमत से मंजूरी दी थी. हांलाकि भारी बहुमत से पास होने के बावजूद इस प्रस्ताव का जंग पर कोई खास असर नहीं पड़ा.
इजरायल ने राफा इलाके में भीषण बमबारी शुरू कर दी
गाजा में इजरायली सेना के हमलों का दायरा बढ़ता जा रहा है. अब इजरायल ने राफा इलाके में भीषण बमबारी शुरू कर दी है. ये वो इलाका था जिसको सुरक्षित समझकर गाजा के दूसरे जगहों से विस्थापित यहां पहुंच रहे थे. लेकिन अब दक्षिण गाजा का राफा क्षेत्र भी इजरायली सेना के निशाने पर है. इजरायली हमलों से तबाह गाजा मलबों के ढेर में बदलता जा रहा है. मंगलवार को दक्षिण गाजा के राफा क्षेत्र में इजरायली सैनिकों ने जमकर मिसाइल और हवाई हमले किए. इसमें 28 लोगों की मौत हो गई. कई लोग घायल हो गए.