Advertisement

शादी के दो महीने बाद ही मॉडल ने कर ली आत्महत्या

प्रियंका नाम की मॉडल एक इवेंट मैनेजर भी थी. प्रियंका की दुनिया उस वक्त बदल गई जब एक बिजनेसमैन ने उसकी जिंदगी में एंट्री की. दोनों के बीच प्यार हुआ और 6 महीने के अंदर उन्होंने शादी भी रचा ली. लेकिन शादी के एक महीने बाद ही पति की सच्चाई उसके सामने आने लगी और दो महीने बाद उसने खुद को मौत के घाट उतार लिया.

प्रियंका ने शादी के दो महीने बाद ही कर ली खुदकुशी प्रियंका ने शादी के दो महीने बाद ही कर ली खुदकुशी
मोनिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:34 AM IST

दिल्ली में मॉडल की खुदकुशी ने सभी को हिलाकर रख दिया है. वो एक कामयाब इवेंट मैनेजर थी, नाम था प्रियंका. बला की खूबसूरत और उतनी ही दिलकश. तभी उसकी जिंदगी में एक बिजनेसमैन आता है. बात मोहब्बत से शुरू होती है और फिर छह महीने में ही दोनों शादी भी कर लेते हैं. लेकिन शादी के सिर्फ महीनेभर बाद प्रियंका को लगता है कि शादी करना उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. बस इस गलती को दुरुस्त करने के लिए वो अपनी जिंदगी का आखिरी और सबसे खतरनाक कदम उठाती है.

Advertisement

एक महीने में ही बोझ बन गई थी शादी
अपनी मेहनत और लगन के बूते प्रियंका ने देखते ही देखते इवेंट मैनेजमेंट के दुनिया में अच्छा नाम कमाना शुरू किया था. अपनी इन्हीं खूबियों की बदौलत वो ग्लैमर की दुनिया पर भी छा जाना चाहती थी लेकिन इससे पहले कि ऐसा मुमकिन होता, उसकी जिंदगी में मोहब्बत ने दस्तक दी. फकत छह महीने की मोहब्बत का अंजाम शादी से हुआ लेकिन महज एक महीने गुजरते-गुजरते ये शादी उसके लिए ऐसा जी का जंजाल बनी कि उसने खुद अपने हाथों से अपनी जिंदगी की कहानी पर फुलस्टॉप लगा दिया.

प्रियंका के सूसाइड नोट में पूरी कहानी
मरने से पहले प्रियंका ने सूसाइड नोट लिखा. इसमें उसने लिखा, "मुझे पता है गम क्या होता है. मुझे खुशियों का भी अंदाजा है. दुख और जज्बात क्या होते हैं, इसे मैं अच्छी तरह जानती हूं. मगर मेरे पति ने मुझे पूरी तरह मजबूर कर दिया. नितिन पर मुंबई में एक रेप का केस दर्ज है. मुझे पता ही नहीं था कि वो मेरे साथ इतना बुरा सुलूक करेगा. वो इकलौता ऐसा इंसान है जिससे मुझे डर लगता है. शादी के एक महीने बाद ही उसने अपनी शैतानी सूरत दिखाई और मुझे जानवरों की तरह पीटा. और जब मैंने अपने परिवार के लोगों को सब कुछ बताना चाहा तो उसने मुझे और मारा. मैंने नितिन से सिर्फ इसलिए ही शादी की थी क्योंकि उसने मुझसे अपने प्यार का इजहार किया था और मुझे यकीन दिलाया था कि वो मुझे बेइंतेहा प्यार करता है और वो हमेशा मुझसे प्यार करता रहेगा. लेकिन वो अब बदल गया क्योंकि अब वही इंसान मुझसे घर छोड़ने को कहता है. केवल नितिन के साथ रहने के लिए ही मैंने अपनी मां से ताल्लुक खत्म कर दिए. वो बहुत सेल्फिश हैं. सोचा था जिंदगी में मोहब्बत मिलेगी, लेकिन दर्द मिला. नितिन की मां कहती है कि उसने कुछ गलत नहीं किया. तीन रातों से नितिन घर नहीं आया और उसने मुझे Watsapp पर मैसेज भेजा कि मैं घर खाली कर दूं. लिहाजा अब मेरे पास कोई और रास्ता बचा ही नहीं है."

Advertisement

पहली नजर का प्यार
प्रियंका जितनी खूबसूरत और जिंदादिल थी, अपने काम के मामले में ही उतनी ही मेहनती भी. ग्लैमर और शो-बिजनेस की चकाचौंध भरी दुनिया को नजदीक से जानने-समझने के लिए बाद उसने इवेंट मैनेजमेंट का काम शुरू किया था और तेजी से तरक्की भी कर रही थी. लेकिन अब से कोई आठ महीने पहले उसकी जिंदगी में तब सबसे बड़ा मोड़ आया, जब एक इवेंट आर्गेनाइज करवाने के सिलसिले में उसकी मुलाकात दिल्ली के रेस्ट्रो-बिजनेसमैन नितिन चावला से हुई. प्रियंका के लाजपत नगर वाले दफ्तर में नितिन आया तो था अपना वर्क कॉन्ट्रैक्ट देने, लेकिन हसीन प्रियंका को देखते ही अपना दिल दे बैठा. इसके बाद पहले महंगे प्रेजेन्ट्स का सिलसिला शुरू हुआ और फिर देखते ही देखते दोनों की ये मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई.

पहले से शादीशुदा था नितिन
लेकिन प्रियंका को तब पहली बार अपने और नितिन के रिश्ते में कुछ अजीब सा लगा, जब उसे पता चला कि नितिन तो पहले से ही शादीशुदा है और उसे दस साल का एक बेटा समेत दो बच्चे भी हैं. लेकिन जल्द ही नितिन ने अपनी पहली पत्नी से तलाक लेने का वादा किया और फिर दोनों जैसे एक-दूसरे के और भी ज्यादा करीब आ गए. प्रियंका की जिंदगी अब एक खूबसूरत मोड़ पर खड़ी थी. छह महीने की मोहब्बत के बाद इसी साल 6 जनवरी को दोनों एक आलीशान मैरिज सेरेमनी के जरिए हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. लेकिन इस शादी को अभी एक महीना भी नहीं गुजरा था कि जिंदगी ने ऐसा यू-टर्न लिया, जहां से प्रियंका के बच निकलने के सारे रास्ते अचानक जैसे बंद हो गए.

Advertisement

प्रियंका के लिए पहली बीवी को तलाक
रेस्ट्रो-बार का बिजनेस करनेवाला दिल्ली का कारोबारी नितिन चावला ग्रेटर कैलाश में एक और रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी में था. और इसी के सिलसिले में वो एक इवेंट ऑर्गेनाइज करवाना चाहता था. पिछले साल अप्रैल महीने में एक रोज वो इस इवेंट के सिलसिले में पहली बार प्रियंका से मिला, लेकिन दोनों की ये पेशगत मुलाकात प्यार में तब्दील हो गई. नितिन ने जल्द ही शादी के लिए प्रियंका को प्रोप्रोज भी किया लेकिन अड़चन ये थी कि नितिन पहले से ही शादीशुदा था और एक बीवी के रहते हुए प्रियंका नितिन की दूसरी बीवी बनने को कतई तैयार नहीं थी. ऐसे में नितिन के पास दो रास्ते थे - या तो वो प्रियंका को भूल कर अपनी जिंदगी में वापस लौट जाता या फिर प्रियंका के लिए अपनी पहली बीवी को छोड़ देता. नितिन ने दूसरा रास्ता चुना.

प्यार के लिए प्रियंका अपनों से हो गई दूर
उसने अपनी पहली बीवी को छोड़ने का फैसला कर लिया और छह महीने के अंदर नितिन ने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया. उधर, प्रियंका के घरवाले भी शुरू में प्रियंका के इस रिश्ते से नाराज थे. यहां तक कि खुद प्रियंका और उसकी मां के बीच काफी दिनों तक नितिन को लेकर ही बातचीत भी बंद रही. लेकिन शादी के बाद नितिन ने प्रियंका के साथ रहने के लिए अपने घरवालों से अलग दिल्ली के पॉश डिफेंस कॉलोनी में एक फ्लैट भी किराए पर ले लिया. लेकिन इससे पहले कि शादी के बाद चीजें आहिस्ता-आहिस्ता ठीक होतीं, कहानी में ट्विस्ट आ गया. प्रियंका के घरवालों की मानें तो एक रोज नितिन ने प्रियंका की बुरी तरह पिटाई की. दरअसल, प्रियंका अपनी किसी सहेली के साथ नितिन को बिना बताए घर से बाहर चली गई थी. बस, ये बात नितिन को इतनी नागवार गुजरी कि उसने प्रियंका को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया.

Advertisement

पुलिस के पास की थी शिकायत
प्रियंका के लिए ये किसी सदमे से कम नहीं था. कल तो जो शख्स अपनी मोहब्बत में उसके सामने बिछा जा रहा था. महंगे प्रेजेन्ट्स और सरप्राइजेज से उसे इंप्रेस करने की कोशिश करता रहता था, वो अचानक इतना खूंखार हो जाएगा, ये प्रियंका ने शादी से पहले ख्वाबों में भी नहीं सोचा था. लेकिन अब शादी के बाद जिंदगी अपनी सबसे खौफनाक शक्ल के साथ प्रियंका के सामने खड़ी थी. पहले तो प्रियंका ने अपने साथ हुई इन ज्यादती के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया और खुद को घर में बंद कर लिया, लेकिन जब एक सहेली उससे मिलने पहुंची, तो उसके जिस्म में लगी चोटों ने पहली बार दोनों के रिश्तों में आई इस तल्खी की चुगली कर दी. अब बात घर की चारदिवारी बाहर निकल चुकी थी. प्रियंका जान बचाने के लिए घरवालों के साथ-साथ पुलिस के पास भी दस्तक दे चुकी थी.

शादी के पहले और शादी के बाद का नितिन
लेकिन इससे पहले कि कोई दोनों को समझा-बुझा कर मामला शांत करवाता, प्रियंका ने खुद को खत्म करने का कदम उठा लिया. शादी के महज पंद्रह दिनों के अंदर मारपीट का जो सिलसिला शुरू हुआ, वो अब जारी था. यहां तक कि नितिन प्रियंका से लड़ कर उसकी खुदकुशी के तीन दिन पहले से ही घर नहीं आ रहा था. हालांकि दोनों के बीच टेलीफोन पर बातचीत जरूर हो रही थी. होली के दूसरे दिन यानी 25 को ही प्रियंका ने अपना फोन उठाना बंद कर दिया. उधर, प्रियंका को लेकर घरवालों की फिक्र लगातार बढ़ रही थी और इसी के बाद 25 की रात को प्रियंका की मां अपनी बेटी के लिए खाना लेकर उसके फ्लैट पर पहुंची, लेकिन वहां एक दर्दनाक कहानी उनका इंतजार कर रही थी.

Advertisement

प्रियंका का फ्लैट अंदर से बंद था और कई बार कॉलिंग बेल बजाने के बावजूद किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इस पर घबरा कर प्रियंका की मां ने अपने घरवालों के साथ-साथ पुलिस को भी सूचना दी. अगले चंद मिनटों में पुलिस नितिन के साथ डिफेंस कॉलोनी के इस फ्लैट पर पहुंची और ताला तोड़ा गया. प्रियंका के बेडरूम का मंजर देखते ही सबके पैरों तले जमीन खिसक गई. प्रियंका अपने बिस्तर के ऊपर लगे सिलिंग फैन से चुन्नी के सहारे लटक रही थी और उसके पांव बिस्तर को छू रहे थे. पुलिस ने आनन-फानन में प्रियंका की लाश को उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजावाया और कमरे की तलाशी लेनी शुरू की. पहली ही नजर में पुलिस को बिस्तर के पास रखे एक टेबल पर प्रियंका का लिखा एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने खुदकुशी की पूरी कहानी दर्ज थी और साथ ही दर्ज थी नितिन से मुलाकात को लेकर मोहब्बत और रुसवाई की पूरी कहानी भी.

पुलिस ने पहले नितिन को पूछताछ के लिए रोका और फिर बाद में उसे अपनी बीवी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इतना होने के बावजूद नितिन खुद को लगातार बेकुसूर बता रहा था. पुलिस ने और लोगों से पूछताछ की तो प्रियंका और नितिन के रिश्तों की एक से बढ़ कर एक चौंकानेवाली कहानियां सामने आने लगीं. आखिर नितिन और प्रियंका के बीच किस बात का झगड़ा था. जिस प्रियंका को हासिल करने के लिए नितिन ने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया और प्रियंका ने अपनी मां तक से दूरी बना ली, उन दोनों के बीच लड़ाई की असली वजह आखिर क्या थी? तो जब पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ी, तो हर कोई हैरान रह गया.

Advertisement

प्रियंका और नितिन के बीच अनबन की वजह
पुलिस की मानें तो प्रियंका शुरू से ही एक आजाद ख्याल और खुशमिजाज किस्म की लड़की थी, जो अपने दोस्तों के साथ घूमना-फिरना पसंद करती थीं. लेकिन नितिन शादी के बाद से ही प्रियंका को लेकर बहुत पोजेसिव हो गया था. वो अब प्रियंका को किसी से मिलने नहीं देना चाहता था और इसी वजह से वो उससे अपना काम भी छोड़ देने के लिए भी कह रहा था. प्रियंका इसके लिए तैयार नहीं थी और ये दोनों की अनबन की एक बड़ी वजह बनी. दूसरी वजह थी नितिन के बच्चे. नितिन अपने दोनों बच्चों को अपने साथ रखना चाहता था, लेकिन प्रियंका इसके लिए तैयार नहीं हो रही थी और ये बाद नितिन को नागवार गुजर रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement