Advertisement

हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक सामान बरामद

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से 8 युवक और 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है. यहां से भारी मात्रा में कंडोम, निरोधक गोलियां, बीयर और शराब की बोतल बरामद हुई हैं. पुलिस इस सेक्स रैकेट के नेटवर्क को खंगाल रही है.

गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ गाजियाबाद के इंदिरापुरम में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 03 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने यहां से 8 युवक और 6 युवतियों को गिरफ्तार किया है. यहां से भारी मात्रा में कंडोम, निरोधक गोलियां, बीयर और शराब की बोतल बरामद हुई हैं. पुलिस इस सेक्स रैकेट के नेटवर्क को खंगाल रही है.

जानकारी के मुताबिक, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के शक्ति खंड-4 स्थित एक मकान में देह व्यापार चल रहा था. मुखबिर द्वारा मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने मकान पर छापा, तो वहां का हाल देख सभी दंग रह गए. वहां 8 लड़के और 6 लड़कियां जिस्मफरोशी करते हुए मिले. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

मकान की तलाशी में भारी मात्रा में कंडोम और गर्भ निरोधक गोलियां बरामद की गई. एक कमरे से बीयर और शराब की बोतल भी बरामद हुई. पुलिस को वहां से 24 हजार रुपये कैश, पांच मोटरसाइकिल और एक कार भी मिला. पुलिस की जांच में पता चला है कि हाई प्रोफाइल तरीके से अनैतिक कारोबार यहा किया जा रहा था.

बताते चलें कि ऐसे ही राजस्थान के भीलवाड़ा में पुलिस ने एक स्पा सेंटर की आड़ में चलाए जा रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने स्पा पर छापा मारकर 6 महिलाओं और स्पा सेंटर के प्रबंधक समेत एक ग्राहक को भी गिरफ्तार कर लिया. इस स्पा का मालिक एक बड़ा बिजनेसमैन है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement