Advertisement

घर में लूट, डबल मर्डर और खूनी साजिश... दहला देगी इस कातिल बेटी की खौफनाक कहानी

छानबीन के दौरान पुलिस कातिल का सुराग तलाश रही थी और जब इस डबल मर्डर का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. वो लड़की जो अपनी मां और भाई की मौत का मातम मना रही थी, वही जेल पहुंच गई. आइए बताते हैं आपको ये खौफनाक दास्तान..

मां और भाई की हत्या के आरोप में काजल गिरफ्तार की गई है मां और भाई की हत्या के आरोप में काजल गिरफ्तार की गई है
आशीष शर्मा
  • यमुनानगर,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:11 AM IST

वो लड़की है मगर लड़कों की तरह रहती है. उसका रहन सहन लड़कों की तरह है. वो लड़कों जैसे कपड़े ही पहनती है. यहां तक तो बात ठीक थी. लेकिन इसके बाद अचानक उस लड़की के घर में लूटपाट हुई. और इसी दौरान उस लड़की की मां और भाई दोनों का कत्ल कर दिया गया. मामला पुलिस तक पहुंचा. छानबीन के दौरान पुलिस कातिल का सुराग तलाश रही थी. और जब इस डबल मर्डर का खुलासा हुआ तो हर कोई हैरान रह गया. वो लड़की जो अपनी मां और भाई की मौत का मातम मना रही थी, वही जेल पहुंच गई. आइए बताते हैं पूरी दास्तान.

Advertisement

कातिल निकली बेटी
दरअसल, लड़कों की तरह रहने वाली वो लड़की ही वो कातिल है, जिसने अपने भाई और मां को मौत के घाट उतार दिया. रिश्तों को तार-तार करने और दिल दहला देने वाली यह वारदात हरियाणा के यमुनानगर की है. पुलिस ने कातिल बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस डबल मर्डर में आरोपी लड़की के मामा का लड़का भी शामिल है. जो अभी तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. 

23 जून 2024, यमुनानगर, हरियाणा
रविवार की शाम यमुनानगर के आजाद नगर इलाके की गली नंबर 2 के एक घर में दो लाश मिलीं. लाश मां-बेटे की थी. जिनका कत्ल किया गया था. पुलिस को लूट और हत्या की सूचना मिली थी. मरने वालों में 45 वर्षीय मीना और उनका 23 वर्षीय बेटा राहुल शामिल थे. परिवार में एक लड़की काजल भी रहती है. मगर उसने पुलिस को बताया की उसे मां ने जूस लेने मार्किट भेजा हुआ था. जब वह वापस घर लौटी तो भाई बाहर गिरा हुआ था और मां बेड पर मुर्दा पड़ी थी. काजल के मुताबिक घर का सामान बिखरा हुआ था और लूटपाट की गई थी. 

Advertisement
मृतक राहुल और उसकी मां मीना

ऐसे खुला दोहरे कत्ल का राज 
पुलिस की जांच में यह भी पता चला कि घर में लगा इकलौता सीसीटीवी कैमरा सुबह से बंद था. और सबसे बड़ी बात ये कि काजल की आंख में भी एक आंसू नहीं था और ना ही उसके चेहरे पर अपनों को खोने का गम दिखाई दे रहा था. पुलिस को काजल ने जो कहानी सुनाई, उसमें अधिकारियों को दम नहीं लगा. इसके बाद शक की सुई काजल की तरफ घूम गई और जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने तोते की तरह सारी साजिश अपनी जबान से उगल दी.  

मामा का लड़का भी हत्या में शामिल
सिटी थाने के एसएचओ जगदीश चंद्र ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की पूछताछ में काजल ने खुलासा किया है कि इस दोहरे हत्याकांड में उसका साथ उसके मामा के लड़के ने भी दिया है. मामा के लड़के के साथ पहले से प्रॉपर्टी विवाद चला रहा था. लिहाजा, वह काजल का साथ देने के लिए राजी हो गया. मगर काजल के इस खौफनाक कदम के पीछे के कारण जानकर एक बार अधिकारी भी दंग रह गए. 

पीली टी-शर्ट में आरोपी बेटी काजल

हैरान करने वाली है कत्ल की ये वजह
एसएचओ जगदीश चंद्र ने बताया कि काजल शुरू से ही लड़कों की तरह बनकर रहती है और इस बात को लेकर अक्सर उसकी अपनी मां और भाई के साथ उसकी तकरार भी होती रहती थी. गुस्से में आकर काजल ने अपने मामा के लड़के के साथ मिलकर पहले अपनी मां के सिर पर वार किया, फिर उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने भाई राहुल के सिर पर भी वार किया. जब वह जमीन पर गिर गया तो उसका गला दबाकर उसे भी मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

कातिल काजल को रिमांड पर लेगी पुलिस
इस पूरे खुलासे के बाद पुलिस ने काजल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, काजल को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जाएगी और बहुत जल्द उसके मामा के लड़के को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस इस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement