Advertisement

पत्नी और बेटी को बेरहमी से चाकू मारा, फिर 100 डायल कर पुलिस को दी सूचना

एक शख्स बेरोजगारी और व‍िवाह‍ित जीवन से इतना परेशान हो गया क‍ि उसने अपनी पत्नी और 18 साल की इकलौती बेटी पर चाकू से बेरहमी से वार कर द‍िए. फ‍िर खुद ही फोन करके पुल‍िस को सूचना दी.

Representative image Representative image
aajtak.in
  • कोलकाता ,
  • 31 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • गुस्से में पत्नी और इकलौती बेटी को चाकू मारा
  • खुद ही दी डायल 100 पर पुल‍िस को सूचना
  • पत्नी की मौत, बेटी गंभीर हालत में हॉस्प‍िटल में भर्ती

गुस्से में एक शख्स ने अपनी पत्नी और इकलौती बेटी को बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी और फ‍िर खुद ने ही पुल‍िस को फोन करके सूचना दी. जब वहां स्थानीय व‍िधायक वहां पहुंचे और घटना के बारे में पूछा तो श्ख्स ने उनसे कहा, ''सर, मैं पेशेवर हत्यारा नहीं हूं, मैंने गुस्से में हत्या कर दी.''

शनिवार शाम को पत्नी प्रियंका बजाज और 18 वर्षीय बेटी को चाकू मारने के बाद एक शख्स ने डायल 100 पर कॉल किया और लाल बाजार पुल‍िस कंट्रोल रूम को जानकारी दी. यह सुनकर पहले तो कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिस अधिकारी दंग रह गए. घटना की सूचना लाल बाजार से रवींद्र सरोबार थाने को दी गई. सूचना मिलते ही रवींद्र सरोबार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Advertisement

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, 47 वर्षीय अरविंद बजाज अपनी पत्नी और बेटी के साथ रवींद्र सरोबार थाना क्षेत्र के पुष्पक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर रहता था. अरविंद पिछले दो साल से अपने ससुर के साथ सीमेंट का कारोबार कर रहा था. बेरोजगारी के अलावा उनके विवाहित जीवन में कई तरह की अशांति थी. इस वजह से अरविंद बजाज विभिन्न कारणों से मानसिक रूप से थक गए थे.

गला रेत कर हत्या का क‍िया प्रयास  

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अरविंद ने शनिवार शाम अपनी पत्नी प्रियंका और अपनी 18 साल की बेटी की गला रेत कर हत्या करने का प्रयास क‍िया. प्रियंका बजाज की मौके पर ही मौत हो गई. उसकी बेटी लहूलुहान अवस्था में गिरी पड़ी थी. उसके बाद अरव‍िंद ने पुल‍िस को सूचना दी.

सूचना मिलने पर रवींद्र सरोबार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. अरविंद और उसकी बेटी को गंभीर हालत में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनका गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

रवींद्र सरोबार थाने की पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लाल बाजार के गुप्तचर विभाग की हत्या की शाखा भी मौके पर पहुंच गई. स्थानीय विधायक देबाशीष कुमार भी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से बाहर निकलते हुए उन्होंने कहा कि वह फ्लैट के अंदर आरोपी अरविंद से मिले थे. देबाशीष बाबू ने कहा कि घटना के बारे में पूछे जाने पर अरविंद बजाज ने उनसे कहा, ''सर, मैं पेशेवर हत्यारा नहीं हूं, मैंने गुस्से में हत्या कर दी.''

इनपुट- कोलकाता से राजेश साहा की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement