Advertisement

गाजा के आधे इलाके पर इजरायल का कब्जा, IDF ने हमास के 'रॉकेट मैन' अबू जिना को किया ढेर

Israel-Hamas War Latest Updates: गाजा पट्टी में हमास और इजरायल के बीच जंग अब निर्णायक मोड़ पर है. इजरायली सेना ने गाजा के आधे इलाके पर कब्जा कर लिया है. इतना ही नहीं हमास के 'रॉकेट मैन' कहे जाने वाले खतरनाक आतंकी मोहसिन अबू जिना को खत्म कर दिया है. हमास के 20 से अधिक बड़े कमांडर ढेर हो चुके हैं.

इजरायल और हमास के बीच पिछले एक महीने से जंग चल रही है. इजरायल और हमास के बीच पिछले एक महीने से जंग चल रही है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

इजरायल और हमास के बीच पिछले एक महीने से जंग चल रही है. इजरायल का दावा है कि युद्ध अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस दौरान इजरायली सेना गाजा पट्टी के करीब आधे इलाके पर अब कब्जा जमा लिया है. जमीनी अभियान में हमास के गिने चुने ठिकाने नष्ट किये जा रहे हैं. हमास के 20 अधिक बड़े कमांडर और 1000 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं. इसी कड़ी में इजरायली सेना ने आज हमास के 'रॉकेट मैन' कहे जाने वाले खतरनाक आतंकी मोहसिन अबू जिना को खत्म कर दिया है. अबू जिना हमास की रॉकेट फैक्ट्री का हेड था, जहां एक से बढ़कर एक अत्याधुनिक रणनीतिक हथियार और रॉकेट विकसित किए जाते थे. 

Advertisement

इजरायल में 7 अक्टूबर को हुए हमास के आतंकी हमले अबू जिना की अहम भूमिका थी. उसके बनाए रॉकेट से हमास से इजरायल का सबसे ज्यादा नुकसान किया था. इससे पहले मंगलवार को इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने हमास की दीर अल-बलाह बटालियन के कमांडर वाएल असेफा को मार गिराया था. उसने सेंट्रल कैंप ब्रिगेड के कमांडरों के साथ इजरायल में हुए नरसंहार के दौरान हमास के आतंकवादियों को भेजने में मदद की थी. उसके बाद भी कई आतंकी वारदातों में शामिल था. उसे साल 1992-1998 के बीच इजरायल विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से जेल की सजा मिली थी. इसके साथ ही आईडीएफ ने कई अहम कमांडरों को गाजा के सुरंगों में घेर रखा है.

गाजा पट्टी में ऐसे घुसी इजरायली फौज

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का दावा है कि आईडीएफ ने उत्तरी गाजा को अपने कब्जे में ले लिया है. हालांकि, दूसरी तरफ ये भी सूचना है कि हमास के आतंकवादियों ने अभी तक उत्तरी पूर्वी सरहद के करीब का इलाका छोड़ा नहीं है. गाजा पट्टी को बीच से दो हिस्सा करें तो उत्तरी इलाके में इजरायल और गाजा के बीच तीन गेट हैं. एक गेट उत्तरी पूर्वी इलाके में है और दो पूर्वी सरहद पर है. इजरायल ने तीनों गेट बंद कर दिए थे. इसके बाद तीन तरफ से गाजा पट्टी में इजरायली फौज घुसी थी. इसमें एक इलाका गाजा के उत्तर पूरब का था. दूसरा उत्तर पश्चिम की ओर बिल्कुल समुद्री किनारे से था. तीसरी एंट्री वादी गाजा के पास बिल्कुल बीच में पूर्वी सरहद के पास से की गई थी.

Advertisement

IDF को यहां मिल रही है कड़ी चुनौती

इजरायली सेना जैसे जैसे उत्तरी गाजा में आगे बढ़ती गई, वैसे वैसे सामने पड़ रहे इलाकों को अपने कब्जे में लेती गई. उत्तर पूरब का इलाका इजरायल ने कब्जे में ले लिया. उधर उत्तर पश्चिम में भी तेजी से इजरायली सेना आगे बढ़ी और इतने इलाके को कब्जे में ले लिया. सबसे तेज कार्रवाई गाजा पट्टी के ठीक बीच वाले इलाके में हुई जहां इजरायली सेना ने दक्षिण गाजा जाने का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया. अब इजरायली सेना की मर्जी के बगैर उत्तर गाजा से दक्षिण गाजा जाना संभव नहीं है. लेकिन एक महीने के ताबड़तोड़ आसमानी हमले के बावजूद हमास के आतंकवादी उत्तरी गाजा में ही दो जगहों पर इजरायली सैनिकों के सामने कड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं.

अमेरिका की अपील को किया अनसुना

इसमें एक है उत्तरी पूर्वी इलाके में बेइत हानून, जहां हमास के दहशतगर्द अब भी वजूद में हैं. दूसरा इलाका गाजा शहर के बीच का इलाका जबालिया कैम्प है. यहां भी हमास और इजरायल के बीच जबरदस्त जंग चल रही है. इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने तो ये भी कहा है कि हमास के आतंकवादियों की ओर से किए जा रहे ड्रोन अटैक्स, आईईडी के ब्लास्ट और एंटी टैंक फायर से इजरायली सेना को बहुत नुकसान पहुंच रहा है, लेकिन इजरायली सेना किसी भी कीमत पर थमने वाली नहीं है. हालांकि एक दिन पहले ये खबर आई थी कि अमेरिका ने इजरायल से तीन दिन तक हमले बंद करने की अपील की थी, लेकिन इसे अनसुना करके इजरायली सेना गाजा में हमले जारी रखे हुए है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गाजा में इजरायल की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में IDF ने हमास के 450 ठिकाने उड़ाए

आईडीएफ आर्टिलरी अटैक से खलबली

इजरायली सेना आपसी तालमेल की वजह से लगातार आतंकियों के खिलाफ सफल ऑपरेशन चला रही है. जमीन पर मौजूद उसके सैनिकों ने अपने पास सक्रिय एक एंटी टैंक मिसाइल सेल की पहचान करके आईडीएफ जेट को सूचित किया. उसके बाद आईडीएफ के फाइटर जेट ने हमास के एंटी टैंक मिसाइल सेल को नेस्तनाबूत कर दिया. इसी तरह नौसैनिकों ने भी हमास के कई ठिकानों पर हमला किया. जमीन पर मौजूद सैनिकों ने हमास के कई आतंकवादियों को ढूंढ निकाला, जिन्होंने खुद को अल-कुद्स अस्पताल के निकट एक इमारत में बंद कर लिया था. आईडीएफ आर्टिलरी का आक्रमण आतंकियों में खलबली मचा रहा है. मकानों, ठिकानों को उड़ाती इजरायली सेना हमास को मिट्टी में मिला रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement