Advertisement

UP: प्रेमी ही निकला वकील पति का कातिल, पुलिस ने ऐसे किया सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा

बहराइच पुलिस ने शनिवार की रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है. वकील की हत्या उसकी पत्नी के प्रेमी ने की थी. महिला ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात को अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से पति की उस वक्त हत्या कर दी, जब वह सो रहे थे. रविवार की सुबह मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी थी.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
राम बरन चौधरी
  • बहराइच,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST

उत्तर प्रदेश की बहराइच पुलिस ने शनिवार की रात हुए वकील के सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया है. इस वारदात की मास्टरमाइंड मृतक वकील की पत्नी ही निकली है. उसने अपने प्रेमी मस्जिद के मोइज्जिन (सेवादार) और उसके एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के जमील कॉलोनी मीरपुर में वकील इंतजारुल हक पत्नी नुसरत जहां उर्फ गुलशुम और दो बच्चों के साथ रहते थे. वह बहराइच के दीवानी न्यायालय में बतौर वकील प्रैक्टिस करते थे. घर में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने पड़ोस की मस्जिद का मोइज्जिन नदीम अहमद आता था.

धीरे-धीरे नदीम की नजदीकियां उनकी बीवी नुसरत जहां से बढ़ गई थी. इस बात को लेकर इंतजारुल हक और पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा. समय बीतने के साथ नदीम के प्रेम में नुसरत इस तरह पागल हुई कि उसने अपने शौहर इंतजारूल का मौत की साजिश रच डाली.

पुलिस को मृतक की पत्नी पर था शक 
 
शनिवार रात वकील घर में पत्नी और दो मासूम बच्चों संग सो रहा था. इस दौरान अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी थी. रविवार की सुबह मृतक की पत्नी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके पति का कत्ल हो गया है.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी. मगर, पुलिस के शक की सुई मृतक की पत्नी पर ही थी. 

फोन कॉल से हुआ हत्याकांड का खुलासा

पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी की कॉल डिटेल निकाली. फोन रिकॉर्डिंग सुनी. इसके बाद पुलिस हत्यारों तक जा पहुंची. पुलिस के मुताबिक, प्रेमी नदीम अपने साथी मस्जिद के इमाम दाऊद के साथ दीवार फांदकर घर में दाखिल हुआ.

दोनों ने घर में सो रहे वकील इंतजारुल हक का बेरहमी से कत्ल कर दिया. खून से सने कपड़े घटना स्थल से काफी दूर एक नाले में फेंक दिए. मगर, कपड़े फेंकते समय उनकी तस्वीर नाले के सामने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

बहराइच जिले के एडिशनल एसपी सिटी ने घटना का खुलासा किया. उन्होंने बताया, "मौके से मिले सबूतों के साथ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है. मामले में तुरंत खुलासे के लिए एसओजी और स्थानीय दरगाह पुलिस को पुलिस अधीक्षक की ओर से 25 हजार बतौर इनाम दिया गया है." 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement