Advertisement

जानिए कैसे खींची गई थी भारत-पाकिस्तान के बीच सरहद

उस दौर में कश्मीर के जो मुसलमान उन पाकिस्तानी कबायलियों के साथ मिल गए वो तो महफूज़ रहे. मगर जो खिलाफ थे उन्हें कबायलियों ने मौत के घाट उतार दिया. मुल्क का नक्शा बदलने की इस जंग में घाटी खून से लाल हो गई.

राजा हरिसिंह ने पाकिस्तान की करतूतों से परेशान होकर भारत के साथ मिलने का फैसला किया था राजा हरिसिंह ने पाकिस्तान की करतूतों से परेशान होकर भारत के साथ मिलने का फैसला किया था
परवेज़ सागर/शम्स ताहिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 15 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 8:07 PM IST

आज से 71 साल पहले भारत को गुलामी से आजादी तो मिली लेकिन देश के दो टुकड़े भी हो गए. भारत से कटकर मुस्लिम बाहुल्य देश पाकिस्तान बना जिससे हमेशा रिश्ते तल्ख ही रहे. कश्मीर में घुसपैठ हो या आतंकी हमलों को अंजाम देना, इन सभी के पीछे किसी ने किसी रूप में पाकिस्तान का हाथ रहा है. 71 साल पहले जो लकीर अमन और शांति के मकसद से खींची गई थी आज उसी लकीर के पार जाकर हमारी सेना को सर्जिकल स्ट्राइक तक करनी पड़ी.

Advertisement

बात 72 साल पुरानी है. पाकिस्तान नया-नया बना था. एक तरफ हिंदुस्तान था, दूसरी तरफ पाकिस्तान और बीच में ज़मीन का एक छोटा सा टुकड़ा... कश्मीर. एक आजाद रियासत. तभी 72 साल पहले अचानक एक रात मोहम्मद अली जिन्ना ने कबायलियों को मुजाहिदीन का खिताब देकर उन्हें कश्मीर पर हमला करने भेज दिया. कहानी वहीं से शुरू होती है.

72 साल पहले. एक क़बायली हमला एक साल दो महीने एक हफ्ता और तीन दिन बाद खत्म हुआ. जिसने बदल दी जन्नत की सूरत. जिसने जन्नत को जहन्नम बनने की बुनियाद रखी. जिसने पहली बार मुजाहिदीन को पैदा किया. जिसने कश्मीर की एक नई कहानी लिखी.

करीब 700 साल पहले जिस गुलिस्तां को शम्सुद्दीन शाह मीर ने सींचा था. उनके बाद तमाम नवाबों और राजाओं ने जिसको सजाया-संवारा. जिसकी आस्तानों और फिजाओं में चिनार और गुलदार की खुशबू तैरती थी. जिसे आगे चल कर जमीन की जन्नत का खिताब मिला. वही कश्मीर, उसी कश्मीर में आज से ठीक सत्तर साल पहले एक राजा की नादानी और एक हुकमरान की मनमानी ने फिज़ाओं में बारूद का ऐसा ज़हर घोला जिसकी गंध आज भी कश्मीर में महसूस किया जा सकती है.

Advertisement

मेरा मुल्क. तेरा मुल्क. मेरा मज़हब. तेरा मज़हब. मेरी जम़ीन तेरी ज़मीन. मेरे लोग तेरे लोग. इस गैर इंसानी ज़िद ने पहले तो एक हंसते खिलखिलाते मुल्क के दो टुकड़े कर दिए. लाखों लोगों को मज़हब के नाम पर मार डाला गया और फिर उस जन्नत को भी जहन्नम बना दिया गया. जिसके राजा ने बड़ी उम्मीदों के साथ अंग्रेज़ों से अपनी रियासत को हिंदू-मुस्लिम की सियासत से दूर रखने की गुजारिश की थी.

मगर उनकी रियासत की सरहदों के नज़दीक बैठे मुसलमानों के लिए पाकिस्तान बनाने वाले कायदे आज़म मोहम्मद अली जिन्ना कश्मीर की इस आज़ादी के लिए तैयार नहीं थे. उनकी दलील थी कि जिस तरह गुजरात के जूनागढ़ में हिंदू अवाम की तादाद को देखते हुए उसे हिंदुस्तान में मिलाया गया. उसी तरह कश्मीर में मुसलमानों की आबादी के हिसाब से उस पर सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान का हक़ है.

अपनी इसी ज़िद को मनवाने के लिए जिन्ना ने कश्मीर के महाराजा हरि सिंह पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. और कश्मीर को जाने वाली तमाम ज़रूरी चीज़ों की सप्लाई बंद कर दी. पाकिस्तान कश्मीर को अपने साथ मिलाने के लिए अब ताकत का इस्तेमाल करने लगा. मगर महाराजा हरि सिंह अभी भी अपने उस फैसले पर कायम थे जो उन्होंने भारत में आखिरी वॉयसराय लॉर्ड माउंटबेटन को सुनाया था. यानी आज़ाद कश्मीर.

Advertisement

22 अक्टूबर 1947अंग्रेज़ों से मिली आज़ादी के महज़ 9 हफ्ते बाद. जिन्ना के इशारे पर पाकिस्तान की तरफ से हज़ारों कबायलियों ने कश्मीर में उस वारदात को अंजाम दिया. जिसमें हज़ारों बेकसूर कश्मीरियों का खून बहा. औरतों की अस्मत लुटी. बूढ़े बच्चों को भी नहीं बख्शा गया. लूट खसोट मचाई गई. मकसद था कि जैसे भी बस कश्मीर पर कब्ज़ा. कबायलियों के बदन पर सेना की वर्दी भले ही नहीं थी. लेकिन हाथों में बंदूकें. मशीन गन और मोर्टार थे.

साफ था पाकिस्तान ने उन्हें पूरी तैयारी के साथ भेजा था. आतंकियों को जोश दिलाने के लिए जिन्ना ने उन्हें मुजाहिदीन का खिताब दिया था. इसी जोश में कबायलियों ने मुज़फ्फराबाद और डोमेल शहर के बड़े हिस्से पर कब्ज़ा भी कर लिया. वो श्रीनगर के क़रीब उरी तक जा पहुंचे. जिन्ना एक तरफ कश्मीर पर हमला करवा रहे थे. वहीं दूसरी तरफ उनके लोग कश्मीर की रियासत में बगावत पैदा करने के लिए मुस्लिम सैनिकों को भड़काने लगे.

कश्मीर के जो मुसलमान उन कबायलियों के साथ आए वो तो महफूज़ रहे. मगर जो खिलाफ थे उन्हें आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया. मुल्क का नक्शा बदलने की इस जंग में घाटी खून से लाल हो गई. ये तय हो गया कि कश्मीर को बचाना महाराजा के लिए नामुमकिन है. मगर इसी बीच जिन्ना के भेजे भाड़े के आतंकियों को लूट की लत लग गई थी. और वो जिन्ना के मिशन को छोड़ लूट के मिशन पर लग गए.

Advertisement

महाराजा हरिसिंह के सामने अब सिर्फ तीन ही रास्ते थे. पहला जो हो रहा है उसे होने दें और अपने हाथों से कश्मीर की रियासत पाकिस्तान को सौंप दें. दूसरा उन पाकिस्तानी कबायलियों से मुकाबला करें, जो नरसंहार पर उतारू थे. हालांकि ये उनके लिए मुमकिन नहीं लग रहा था. और तीसरा और आखिरी रास्ता उनके सामने ये था कि वो भारत से मदद लें और कश्मीर को बचा लें. मगर भारत के साथ मुश्किल ये थी कि तब तक कश्मीर भारत का हिस्सा नहीं था और ऐसे में भारत सरकार सैन्य कार्यवाई नहीं कर सकती थी.

कबायलिय़ों का कोहराम जारी था. महराज हरिसिंह अकेले उनका मुकाबला नहीं कर पा रहे थे. अब साफ लगने लगा था कि उनके हाथ से कश्मीर तो जाएगा साथ ही डोगरा रियासत की आन-बान भी खत्म हो जाएगी. लिहाज़ा कश्मीर घाटी को पाकिस्तानी आतंकियों से बचाने के लिए उन्होंने महाराजा हरिसिंह ने आखिरकार भारत के साथ मिल जाने का फैसला किया. फैसला रंग लाया. भारतीय सेना ने दुश्मनों को खदेड़ कर रख दिया. फिर इस जंग के आखिरी दिन जन्म हुआ एलओसी का.

महाराजा हरिसिंह के हिंदुस्तान के साथ जाने के फैसले के फौरन बाद भारतीय सेना ने कश्मीर में मोर्चा खोल दिया. रात के अंधेरे में विमान के ज़रिए भारत ने वक़्त रहते सेना और हथियारों को बिना एटीसी के डायरेक्शन के श्रीनगर में उतार दिया. उस वक़्त हमलावर कबायली श्रीनगर से महज़ एक मील की दूरी पर थे. लिहाज़ा भारतीय सेना ने सबसे पहले श्रीनगर के ईर्द गिर्द एक सुरक्षा घेरा बनाया. इसके बाद तो जंग की सूरत बदलते देर नहीं लगी.

Advertisement

पहाड़ी मोर्चे. जंगी सामान की कमज़ोर सप्लाई और नक्शों की कमी के बावजूद जांबाज़ भारतीय सैनिकों ने एक के बाद एक, तमाम ठिकानों से कबाइली और पाकिस्तानी घुसपैठियों को ख़देड़ना शुरू कर दिया. भारतीय सेना के बढ़ते कदमों की धमक ने तब तक कबायलियों के दिलों में दहशत पैदा कर दी थी. उनमें भगदड़ मच चुकी थी. लिहाजा देखते ही देखते सेना ने बारामुला, उरी और उसके आसपास के इलाकों को वापस कबायलियों से अपने कब्ज़े में ले लिया.

एक एक चौकी, एक एक इंच ज़मीन के लिए, भयानक लड़ाई हुई. पाकिस्तान की फौज, कश्मीर को ताक़त के बूते जीतने आई थी. मग़र मोर्चा संभालते ही भारतीय सेना ने उसे ये अहसास करा दिया कि भारत सिर्फ आकार में ही नहीं बल्कि दिलेरी में भी पाकिस्तानी से बहुत बड़ा है. सेना के जवानों ने एक के बाद एक कबायलियों और पाकिस्तानी सेना के कब्ज़े वाले इलाकों में उन्हें मात देनी शुरू कर दी. मोर्चा संभालने के अगले कुछ महीनों में ही दो तिहाई कश्मीर पर भारतीय सेना का कब्ज़ा हो चुका था. भारतीय फौज जीत का परचम लहरा चुकी थी.

एक साल 2 महीने एक हफ्ता और तीन दिन चली इस जंग के बाद कश्मीर का मसला संयुक्त राष्ट्र में पहुंचा. जिसके बाद 5 जनवरी 1949 को सीज़ फायर का एलान कर दिया गया. तय हुआ कि सीज फायर के वक्त जो सेनाएं जिस हिस्से में थीं. उसे ही युद्ध विराम रेखा माना जाए. जिसे आज आसान ज़बान में हम सब एलओसी कहते हैं. इस तरह कश्मीर का कुछ हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में चला गया. जिसे आज पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर कहा जाता है. जिसमें गिलगित, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, बाल्टिस्तान शामिल है.

Advertisement

कश्मीर को ज़ख्मी करने वाली इस वारदात को आज करीब 70 साल हो गए हैं. मगर पाकिस्तान अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पूरे कश्मीर पर कब्ज़े के लिए शुरू हुई 1947 से ये जंग आज भी जारी है. कश्मीर घाटी में हुई इस पहली वारदात के बाद पाकिस्तान ने हिंदुस्तान से तीन और लड़ाईयां लड़ीं. लेकिन कश्मीर की सरहदें तब से आज तक वैसी ही हैं. जैसी 1947 की जंग के बाद थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement