Advertisement

इंद्राणी का खुलासा, इस शख्स ने किया था शीना बोरा का कत्ल

शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर के भाई गौतम मुखर्जी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जेल में इंद्राणी ने पीटर से कहा था कि शीना का मर्डर उसने नहीं, बल्कि मिखाइल ने किया है. उसने सिर्फ शीना का शव ठिकाने लगाने और मिखाइल का बचाव करने की कोशिश की थी. दोनों के बीच में यह बातचीत पिछले साल अक्टूबर में भायखला जेल में हुई थी.

मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी
मुकेश कुमार
  • मुंबई,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST

शीना मर्डर केस में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर के भाई गौतम मुखर्जी ने सनसनीखेज खुलासा किया है. जेल में इंद्राणी ने पीटर से कहा था कि शीना का मर्डर उसने नहीं, बल्कि मिखाइल ने किया है. उसने सिर्फ शीना का शव ठिकाने लगाने और मिखाइल का बचाव करने की कोशिश की थी. दोनों के बीच में यह बातचीत पिछले साल अक्टूबर में भायखला जेल में हुई थी.

एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में गौतम मुखर्जी और उनकी बहन शगुन मुखर्जी ने कहा कि पीटर मुखर्जी को इस केस में बेवजह घसीटा जा रहा है. शीना के मर्डर के समय वह लंदन में थे. इस केस से जुड़े किसी गवाह ने उन पर शक नहीं किया है. इंद्राणी ने खुद बताया है कि शीना का मर्डर मिखाइल ने किया है. घटना के दिन वह ड्राइवर और शीना के साथ कार से कहीं गया हुआ था.

'डर्टी वीकेंड मनाने के मूड में थी इंद्राणी मुखर्जी'
उन्होंने बताया कि पिछले साल अगस्त में इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद पीटर को पता चला कि वह और अपने पूर्व पति संजीव खन्ना अब भी प्यार करती है. दोनों एक साथ डर्टी वीकेंड मनाने के मूड में थे. पीटर के भरोसे का गलत इस्तेमाल किया गया. इंद्राणी ने 15 साल तक उनको धोखा दिया. शीना के बाद भी सच्चाई छुपाए रखी. पीटर से भी कहा था कि वह अमेरिका में है.

कत्ल की साजिश में शामिल होने का आरोप
बताते चलें कि मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी, उसकी पत्नी और शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी, उनके ड्राइवर श्यामवर राय और उसके पूर्व पति संजीव खन्ना को शीना बोरा मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया है. 24 अप्रैल, 2012 को शीना का मर्डर हुई था. सीबीआई ने इस मामले में पीटर मुखर्जी के खिलाफ शीना के अपहरण और कत्ल की साजिश में शामिल होने का भी आरोप लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement