Advertisement

ईरान का ऐलान: इराक-सीरिया से हुआ ISIS का खात्मा!

आतंक के खात्मे पर ईरान का सबसे बड़ा ऐलान. इराक और सीरिया से खत्म हुआ आईएसआईए! आतंक पर ये सबसे बड़ा बयान ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली अल खामनई के दफ्तर से हुआ है और इसकी तस्दीक खुद ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने स्टेट टीवी पर की है. आपको बता दें कि आतंक के खात्मे पर ये सबसे बड़ा ऐलान इलीट कुद्स फोर्स के ईरानी सुप्रीम लीडर को भेजे उस संदेश के बाद किया गया जिसमें उसने दावा किया कि आईएसआईएस की खिलाफत इराक और सीरिया से खत्म हो चुकी है.

कई बार बगदादी के मारे जाने की ख़बरें आ चुकी हैं कई बार बगदादी के मारे जाने की ख़बरें आ चुकी हैं
परवेज़ सागर/शम्स ताहिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

आतंक के खात्मे पर ईरान का सबसे बड़ा ऐलान. इराक और सीरिया से खत्म हुआ आईएसआईए! आतंक पर ये सबसे बड़ा बयान ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली अल खामनई के दफ्तर से हुआ है और इसकी तस्दीक खुद ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने स्टेट टीवी पर की है. आपको बता दें कि आतंक के खात्मे पर ये सबसे बड़ा ऐलान इलीट कुद्स फोर्स के ईरानी सुप्रीम लीडर को भेजे उस संदेश के बाद किया गया जिसमें उसने दावा किया कि आईएसआईएस की खिलाफत इराक और सीरिया से खत्म हो चुकी है.

Advertisement

आईएसआईएस के खात्मे का ऐलान

इराक और सीरिया से ख़त्म आईएसआईएस का खात्मा हो चुका है! आतंक पर ये सबसे बड़ा बयान ईरान के सुप्रीम लीडर आयातुल्लाह अली अल खामनई के दफ्तर से हुआ है. इसकी तस्दीक खुद ईरान के राष्ट्रपति हसन रुहानी ने स्टेट टीवी के लाइव टेलीकास्ट पर किया है. आतंक के खात्मे पर ये सबसे बड़ा ऐलान इलीट कुद्स फोर्स के ईरानी सुप्रीम लीडर को भेजे उस संदेश के बाद किया गया, जिसमें उसने दावा किया कि आईएसआईएस की खिलाफ़त इराक और सीरिया से खत्म हो चुकी है. ईरान की तरफ से किए गए इस ऐलान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया जा सकता क्योंकि यही वो मुल्क है जो आतंक के खिलाफ इस जंग में इराक और सीरिया के साथ कदम से कदम मिलाकर लड़ रहा था.

Advertisement

कहां है बगदादी?

मगर सवाल अब ये है कि अगर इराक और सीरिया से आतंक की सल्तनत खत्म हो चुकी है तो इस सल्तनल का खलीफा और आतंक का दूसरा नाम अबू बकर अल बगदादी कहां हैं. क्या वो ज़िंदा भी है या मर गया. इराक पहुंचने के बाद पहला सवाल यही ज़ेहन में कौंधा. बगदादी कहां है? कहां हो सकता है? कहां मिल सकता है? वो है भी या नहीं? फिर अचानक एक ख्याल सवाल बन कर सामने आया कि क्या ये मुमकिन है कि बग़दादी से हमारा आमना-सामना हो जाए? हम उस शख्स का इंटरव्य़ू कर सकें जो पूरी दुनिया के लिए छलावा बना हुआ है. हम उसी से ये जान सकें कि आखिर काट कार, जला कर, डुबो कर बारूद से उड़ा कर जान लेना कैसा जेहाद है?

बगदादी को तलाश करने का मकसद

सच तो ये है कि ये ख्याल आया जरूर पर साथ ही ये डर भी उसी पल डरा गया कि बगदादी से आमने-सामने होने का मतलब ही मौत है. वैसे भी विदेशी मीडिया उसका सबसे बड़ा निशाना और खास शिकार है. क्योंकि उन्हें मार कर उसे सबसे ज्यादा सुर्खियां मिलती हैं. बगदादी के वहशीपन का पहला वीडियो ही एक जर्नलिस्ट का सिर कलम करने का था. उसी के बाद बगदादी का वहशीपन और मारने से पहले नारंगी रंग का कपड़ा पहनाने का उसका चलन पूरी दुनिया ने जाना. पर फिर सोचा कि क्या पता हजारों लोगों को मारने के बाद बगदादी अब बदल चुका हो. दुनिया तक अपनी बात पहुंचाने के लिए हमसे मिल ले. हमसे बात कर ले और फिर हमें जाने दे.

Advertisement

पहचान छुपाकर रखने की नसीहत

मगर बगदाद पहुंचने के 24 घंटे के अंदर-अंदर हमारी इस सोच का खुद हमने ही गला घोंट दिय़ा. क्या करते? बगदादी तो दूर हमें तो हर कोई वहां जाने से रोक रहा था, जहां कभी बगदादी के पांव भी पड़े थे. हमारी भलाई चाहने वाले तमाम लोग बगदाद से लेकर मोसुल तक हमें हमारा कैमरा, माइक, हमारी पहचान, सब छुपा कर रखने की नसीहत दे रहे थे. ताकि बगदादी के किसी गुर्गे या शहर में भेष बदल कर छुपे उसके स्लीपर सेल की नजर हम पर ना पड़ जाए. और उन्हें ये खबर ना लग जाए कि हम हिंदी सहाफी यानी भारतीय जर्नलिस्ट हैं.

लोगों में कैमरे का डर

खैर बगदादी ना सही. मगर उसकी खबर तो ढूंढनी ही थी. पर दिक्कत ये थी कि पूरे इराक में आम इराकी, पुलिस, सेना सब आपसे बहुत प्यार से बात करेंगे. मगर जैसे ही आप कैमरा निकालते हैं या माइक उनकी तरफ बढ़ाते हैं तो सभी गूंगे बन जाते हैं. हमें बाद में पता चला कि सद्दाम के दौर से शक का जो माहौल इस देश में बना है. उसका खौफ आज भी है. उन्हें लगता है कि पता नहीं कैमरे पर कुछ बोल दिय़ा तो उनके साथ कौन सी सरकारी एजेंसी क्या कर बैठे?

Advertisement

लोग कहते हैं- मर चुका है बगदादी

फिर भी हमें जहां जैसा मौका मिलता और जरा सी भी उम्मीद लगती उसी से बगदादी का सच जानने की कोशिश शुरू कर देते. पर हर बार ये कोशिश एक ही अंजाम पर जाकर खत्म हो जाती. बगदागी मर चुका है. जी हां, हमने आम इराकी, इराकी इंटेलिजेंस, इराकी स्पेशल फोर्सेज, इराकी सेना और यहां तक कि इराकी पुलिस से भी अलग-अलग तरीके से बात की. पूछताछ की. पर हरेक ने हमें पूरे यकीन से एक ही जवाब दिया कि बगदादी अब जिंदा नहीं है. वो मर चुका है. पर बगदादी कैसे मरा. कहां मरा. कब मरा. किसने उसे मारा? हमें ये भी जानना था. क्योंकि इससे पहले भी हम लोग 6 बार बगदादी की मौत के बारे में सुन चुके थे. लिहाजा हमने जब गहराई में जाकर उन्हें टटोला तो उनका कहना था कि बगदादी को रूसी बम ने मारा है और वो भी इसी साल.

बगदादी की मौत का दावा

आम इराकियों को इस बात का यकीन है कि इसी साल 11 जून को सीरिया के रक्का शहर में हुए बमबारी में बगदादी मारा जा चुका है. उनका कहना था कि रक्का शहर में सीरिया और रूसी सेना की सफेद फॉसफोरस बॉम्बिंग में अबू बकर अल बगदादी पहले घायल हुआ और फिर उसकी मौत हो गई. इराकी लोकल मीडिया ने भी जून में ये खबर दिखाई थी कि रक्का शहर के जिस इलाके को निशाना बनाया गया वहां न सिर्फ आईएसआईएस के हथियारों का ज़खीरा था बल्कि खुद उसका सरगना अबू बकर अल बग़दादी भी तब वहीं मौजूद था.

Advertisement

बगदादी की तलाश में अमेरिका

मगर बगदादी की मौत का दावा करने वालों के उलट हमें कुछ लोग ऐसे भी मिले जिनका कहना था कि बगदादी अब भी जिंदा है. पर घायल है. अब सवाल ये था कि अगर बगदादी जिंदा है तो कहां छुपा हो सकता है? क्या अब भी इराक में है या फिर सीरिया के किसी इलाके में? आपको बता दें कि बगदादी की मौत के रूसी दावे पर अमेरिका ने भी अभी तक मुहर नहीं लगाई है. अमेरिका का कहना है कि उसके पास बगदादी की मौत के कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं. इसीलिए दस मीलियन डॉलर के इनामी बगदादी की तलाश अमेरिका अभी भी कर रहा है.

अल-बाज में छुपा हो सकता है बगदादी!

अमेरिकी इंटेलिजेंस सूत्रों का कहना है कि आईएसआईएस का चीफ अबू बकर अल बगदादी इराक के दूसरे सबसे बड़े शहर मोसुल से करीब दो सौ किलोमीटर पश्चिम में अल-बाज नाम की जगह पर छुपा हो सकता है. ये जगह बेहद कम आबादी वाली और अलग-थलग है. साथ ही आईएसआईएस के असर वाली भी. अल बाज के अलावा सुरक्षा एजेंसियां रक्का की कुछ खास बिल्डिंग्स पर भी नजरें गड़ाए हैं. शक है बगदादी यहां भी हो सकता है.

ढह गए बगदादी के किले

Advertisement

वैसे बगदादी अगर सचमुच जिंदा है तो भी उसके छुपने की जगह अब लगातार सिकुड़ती जा रही है. क्योंकि उसके जीते हुए एक-एक किले लगातार ढहते जा रहे हैं. फलूजा, रमादी, समारा, तिकरीत, बैजी, सादिया, जलावला, मोसुल, तल-अफ़र, अबू कमाल, हवीज़ा और अनाह को इराकी फौज वापस जीत चुकी है. ये इराक के वो छोटे-बड़े शहर हैं, जहां पर आईएसआईएस का पूरी तरह खात्मा हो चुका है.

आईएसआईएस के कई नेता फरार

अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में इराकी फोर्सेज ने हवीजा से भी आईएस को उखाड़ फेंका है. दो हफ्ते तक चले जबरदस्त संघर्ष के दौरान इराकी स्पेशल फोर्सेज ने हवीजा से सैकड़ों आतंकियों को मार भगाया. अब हवीजा पर भी पूरी तरह से इराकी सेना का कब्जा है. खबर है कि हवीजा हारने के बाद आईएसआईएस के कई बड़े नेता दूसरी जगह भाग गए हैं या फिर सरेंडर कर दिया है.

रवा और कईम शहर को मुक्त कराने की तैयारी

इराक के एक-एक इलाके से खदेड़े जाने और आईएस के बड़े नेताओं और कमांडर के भाग जाने के बाद बचे हुए आतंकियों में जबरदस्त घबराहट है. लड़ने के लिए उनके पास हथियारों की कमी के साथ पैसों की कमी भी हो गई है. जिसकी वजह से बचे हुए आतंकी जान बचाने के लिए सरेंडर कर रहे हैं. कुल मिला कर अब इराक में दो ही ऐसे शहर बचे हैं, जो आईएस के कब्जे में हैं. एक रवा और दूसरा क़ईम. इन इलाकों की तरफ भी अब इराकी सेना कूच कर रही है और यहां से भी जल्दी ही आईएस के सफाए की खबर सामने आ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement