Advertisement

ये है आतंक का नंगा नाच, ऐसी है हैवानों के हैवानियत की दास्तान

ISIS के ठिकानों पर अलग-अलग जगहों से पकड़ी गई नामालूम कितनी लड़कियां सेक्स स्लेव यानी यौन गुलाम की तरह जीने को मजबूर हैं. आतंकी उन्हें बेचते हैं, तोहफे में एक दूसरे को बांटते हैं, मनचाहा काम कराते हैं और बात ना मानने पर तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार देते हैं.

बाजार में बिकती लड़कियां बाजार में बिकती लड़कियां
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST

औरतों को पर्दे में रहने की हिदायत देने वाले आईएसआईएस के आतंकवादी खुद ही कैसे उन्हें बेपर्दा और रुसवा कर रहे हैं. ये कहानी जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आतंकी लड़कियों को बंधक बना उन्हें अपना यौन गुलाम बना लेते हैं और हैवानियत की सारी हदें पार करते हैं.

बात न मानने पर मिलती है दर्दनाक मौत
ISIS के ठिकानों पर अलग-अलग जगहों से पकड़ी गई नामालूम कितनी लड़कियां सेक्स स्लेव यानी यौन गुलाम की तरह जीने को मजबूर हैं. आतंकी उन्हें बेचते हैं, तोहफे में एक दूसरे को बांटते हैं, मनचाहा काम कराते हैं और बात ना मानने पर तड़पा-तड़पा कर मौत के घाट उतार देते हैं.

Advertisement

किसी भी उम्र की लड़की को नहीं छोड़ते
ये आतंकवादी इतने जालिम हैं कि वे किसी भी उम्र की लड़कियों को नहीं छोड़ते. फिर चाहे वो लड़की दस साल की हो, 12 साल या फिर 13 साल की. ऐसी सभी लड़कियों को अंधेरे तहखानों में बंद करके रखा जाता और कई-कई दिनों तक खाने-पीने की चीजों तक से महरूम रखा जाता.

जब यजीदियों को किया अगवा
ISIS के आतंकवादियों ने अगस्त 2014 में सिंजर की पहाड़ियों पर छिपे यजीदी बिरादरी के लोगों को अगवा कर लिया था. ISIS ने इन तमाम यजीदियों से इस्लाम कुबूल करने को कहा, लेकिन जब यजीदी इसके लिए तैयार नहीं हुए तो उन्हें अगवा कर लिया गया, उन पर जुल्म ढाया जाने लगा.

यजीदी लड़कियों को बनाया सेक्स गुलाम
हजारों यजीदी लड़कियों को अगवा कर ISIS के जल्लादों ने उन्हें अपना सेक्स गुलाम बना लिया. ये आतंकवादी जब चाहे, जिसे चाहे उठाते और उसके साथ मनमानी करते और अगर कोई लड़की इसके लिए तैयार नहीं होती, तो उसे गोली मार देते.

Advertisement

12 साल की लड़की से महीनों तक रेप
एक महिला इराकी पत्रकार ने हाल ही में ISIS के चंगुल से छूट कर भाग निकलीं, ऐसी लड़कियों को देखा और उनका दर्द समझने की कोशिश की. जब इन लड़कियों ने अपनी आप बीती सुनाई, तो उसे सुन कर वो हैरान रह गईं. इन तमाम कहानियों में सबसे दिल दहलानेवाली कहानी थी, 12 साल की एक ऐसी गुमनाम यजीदी लड़की की, जिसके साथ ISIS के जल्लाद महीनों तक रेप करते रहे और जुल्म ढाते रहे.

कुछ लड़कियां बच निकलीं
जिस्म की मंडियों में लड़कियों की खरीद-फरोख्त करने वाले ISIS के आतंकवादी कितने खूंखार हैं, इसका खुलासा शायद ही कभी हो पाता. वो तो कुछ यजीदी लड़कियां उनके चंगुल से किसी तरह बच निकलीं और तब कहीं जाकर ये सच सामने आया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement