Advertisement

गाजा में इजरायल की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में IDF ने हमास के 450 ठिकाने उड़ाए, खतरनाक आतंकी जमाल मूसा ढेर

Israel-Hamas War: गाजा पट्टी में इजरायली सेना कहर बरपा रही है. हमास के आतंकियों को खोज-खोज कर मारा जा रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान इजरायल की सैन्य कार्रवाई तेज हो चुकी है. आईडीएफ ने एक दिन में ही हमास के 450 ठिकाने तबाह कर दिए हैं. उसके सबसे अहम कमांडर जमाल मूसा को मौत की नींद सुला दिया है.

गाजा पट्टी में इजरायली सेना कहर बरपा रही है. गाजा पट्टी में इजरायली सेना कहर बरपा रही है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

हमास और इजरायल के बीच हो रही जंग के 31वें दिन गाजा पट्टी में हमले तेज हो गए हैं. सोमवार की सुबह इजरायली सेना ने जबरदस्त बमबारी की है. इस हवाई हमले में गाजा स्थित अल शाती शरणार्थी शिविर को टारगेट किया गया है. इसमें 40 लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल डिफेंस फोर्सेस ने दावा किया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान हमास के 450 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए हैं. इसमें टेरेरिस्ट कैंप, मिलिट्री कंपाउंड, ऑब्जर्वेशन पोस्ट और एंटी टैंक मिसाइल लॉन्च पोस्ट शामिल हैं. इजरायली सेना ने हमास के कई मिलिट्री कंपाउंड पर कब्जा भी कर लिया है, जहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती है. 

Advertisement

इजरायल डिफेंस फोर्सेस और इंटेलिजेंस सर्विसेस की तरफ से दावा किया जा रहा है कि उनके हमले में हमास के कई आतंकवादी मारे गए हैं. इनमें इजरायल में हुए हमलों के दौरान विशेष सुरक्षा अभियानों के लिए जिम्मेदार एक प्रमुख कमांडर जमाल मूसा भी शामिल है. आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा है, "हमारी सेना ने गाजा पट्टी को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया है. फिलहाल नॉर्थ गाजा में बड़े पैमाने पर हमले किए जा रहे हैं. पैदल सेना टैंकों के साथ आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर रहे हैं. आम लोगों को नॉर्थ से साउथ गाजा की ओर जाने के लिए कहा जा रहा है. उसके लिए सेफ पैसेज दिया जा रहा है.

अल कुदस अस्पताल के पास इजरायल का बम धमाका

हमास के खिलाफ इस जंग में इजराल हर दांव आजमा रहा है. उसे जहां भी शक है कि हमास के लड़ाके छुपे हैं वहां हमले किए जा रहे है. सोमवार को अल कुदस अस्पताल के बेहद करीब बम गिराए गए हैं, जिसके बादव हां अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागते दिखे. गाजा का आसमान रह रह कर इजरायली रॉकेट और मिसाइल हमलों से चमक रहा है.. गाजा में अब तक 9770 लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल में 1400 लोगों की मौत हुई है. मौत के आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. क्योंकि इजरायल ने ग्राउंड ऑपरेशन तेज कर दिए हैं, जिसमें हमास के आकंवादी बड़े पैमाने पर मारे जा रहे हैं.

Advertisement

हमास के खिलाफ लगातार कड़ा हो रहा इजरायल का रुख

इस बीच इजरायल पर हमास ने भी हमला किया है. तेल अवीव पर हमास ने कई राकेट दागे हैं. लेकिन इजरायल का दावा है कि उसने हमास के सभी रॉकेटों को आसमान में ही मार गिराया है. जंग को लेकर दुनिया कुछ भी कह रही है. दुनिया भर में लाख प्रदर्शन हो रहे हैं, लेकिन इजरायल का रुख लगातार कड़ा होता जा रहा है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने साफ कर दिया है कि जंग जीतने तक वो रुकेंगे नहीं. इसलिए उनकी तरफ से नॉर्थ गाजा में मौजूद लोगों से साउथ की ओर जाने के लिए कहा जा रहा है. आईडीएफ का कहना है कि हमास के आतंकी नागरिकों को ढ़ाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं.

वीडियो से हुआ खुलासा, अस्पताल के नीचे हमास के सुरंग

इजरायली सेना ने एक वीडियो भी जारी कर दिखाया है कि हमास ने एक अस्पताल के नीचे अपनी सुरंगों का जाल बिछा रखा है. इजरायली सेना जहां नागरिकों को नॉर्थ गाजा से निकालने में जुटी है, वहीं हमास के आतंकी अस्पतालों और नागरिकों को ढाल बनाकर इजरायली सेना पर हमला कर रहे हैं. आम नागरिकों को बाहर निकालने से रोक रहे है. हमास के इसी प्रोपेडेंडा का पर्दाफाश करने के लिए इजरायली सेना ने ये वीडियो जारी किया है. इसमें उसने दिखाया कि कैसे हमास गाजा में अस्पतालों का इस्तेमाल अपने आतंकी मंसूबों के लिए कर रहा है. इस वीडियो में शेख हमाद अस्पताल के नीचे ले जाने वाली सुरंग दिख रही है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: हमास, हिज्बुल्ला और हूती के ट्रिपल अटैक से बढ़ी इजरायल की मुश्किलें, गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन किया तेज

इजरायल की खिलाफत करने वाली अहद तमीमी गिरफ्तार

एक दूसरे वीडियो में इजरायल ने दिखाया है कि गाजा के इस अस्पताल से हमास के आतंकी गोली चला रहे हैं. अस्पताल, स्कूल, रिहायशी इलाकों का इस्तेमाल हमास के आतंकी ढाल बनाकर कर रहे हैं और नागरिक बेमौत मारे जा रहे हैं. इसका जिम्मेदार वो हमास है, जिसने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला किया और अब खुद को बचाने के लिए मरीजों, बुजुर्गों, बच्चों को ढाल बना रहा है. इजरायली सेना ने वेस्ट बैंक में अहद तमीमी नाम की एक लड़की को भी गिरफ्तार किया है. 16 साल की उम्र में एक इजरायली सैनिक को तमाचा जड़ने की वजह से अहद को जेल हुई थी, जिसके बाद इजरायल के खिलाफ संघर्ष का एक बड़ा चेहरा बन गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement