Advertisement

JDU विधायक पार्टी से निलंबित, जांच पूरी होने तक पुलिस हिरासत में

ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ करने के आरोपी जेड़ीयू विधायक सरफराज आलम को पार्टी और सदन से निलंबित कर दिया गया है. और इस मामले में पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की.

सरफराज आलम को पार्टी और सदन से निलंबित कर दिया गया है सरफराज आलम को पार्टी और सदन से निलंबित कर दिया गया है
परवेज़ सागर
  • पटना,
  • 23 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में महिला के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में जेड़ीयू विधायक सरफराज आलम को पार्टी और सदन से निलंबित कर दिया गया. और शनिवार को पुलिस ने उनसे पूछताछ की. उन्हें इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को ही समन जारी कर दिया था. पुलिस ने बताया कि सरफराज आलम को पूछताछ पूरी होने तक हिरासत में लिया गया है.

Advertisement

बिहार पुलिस के आला अधिकारियों ने भी उनके इस मामले में शामिल होने की पुष्टि की थी. जिसके बाद पटना रेलवे पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को समन जारी किया था. शनिवार को उन्हें पांच बजे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया. इससे पहले ही उन्हें पार्टी और सदन से निलंबित कर दिया गया.

मगर सरफराज समय से पहले ही वहां पहुंच गए. ठीक पांच बजे वहां मौजूद जांच अधिकारी रेखा कुमारी ने उनसे पूछताछ शुरु कर दी. इस दौरान एसपी रेलवे पी.एन. मिश्रा भी वहां पहुंच गए. दोनों अधिकारियों ने लगातार विधायक से सवाल पूछे.

पूछताछ के बाद सरफराज के वकील शशि भूषण कुमार मंगलम ने कहा कि उनसे पूछताछ की गई है. लेकिन सरफराज खान निर्दोष हैं.

इससे पहले जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य पार्टीजनों के साथ एक बैठक की. जिसमें सरफराज को पार्टी और सदन से निलंबित किए जाने का फैसला लिया गया.

Advertisement

बतातें चलें कि बीती 17 जनवरी को एक महिला ने जेडीयू विधायक और पूर्व सांसद तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज आलम पर नई दिल्ली जा रही 12423 डिब्रूगढ़-राजधानी एक्सप्रेस के ए-4 कोच में उसके साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था. महिला और उसके पति इंद्रपाल सिंह बेदी का आरोप था कि वे लोग राजधानी एक्सप्रेस से नई दिल्ली जा रहे थे, इसी दौरान उनके सामने वाली बर्थ पर यात्रा कर रहे एमएलए सरफराज ने नशे की हालत में महिला से दुर्व्यवहार किया था.

महिला के बयान के आधार पर सरफराज के खिलाफ पटना रेल थाने में आईपीसी की धारा 341, 323, 290, 504 और 354ए के तहत केस दर्ज कर रेल पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. जांच पड़ताल के दौरान ही यह बात निकलकर सामने आई है कि उस दिन सरफराज खुद राजधानी एक्सप्रेस में सवार थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement