Advertisement

जेडे हत्याकांड: अदालत में मुकरा हुआ गवाह घोषित हुआ वरिष्ठ पत्रकार

जेडे हत्याकांड में अभियोजन पक्ष ने बुधवार को एक वरिष्ठ पत्रकार को बयान से मुकरा हुआ गवाह घोषित किया. प्रत्यर्पित गैंगस्टर छोटा राजन इस मामले में मुख्य आरोपी है. आरोप है कि उसकी के निर्देश पर सतीश कालिया ने पत्रकार जेडे की हत्या की थी. सतीश कालिया आर्थर रोड जेल मुंबई की अंडा सेल में कैद है.

पत्रकार जेडे पत्रकार जेडे
मुकेश कुमार
  • मुंबई,
  • 26 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

जेडे हत्याकांड में अभियोजन पक्ष ने बुधवार को एक वरिष्ठ पत्रकार को बयान से मुकरा हुआ गवाह घोषित किया. प्रत्यर्पित गैंगस्टर छोटा राजन इस मामले में मुख्य आरोपी है. आरोप है कि उसकी के निर्देश पर सतीश कालिया ने पत्रकार जेडे की हत्या की थी. सतीश कालिया आर्थर रोड जेल मुंबई की अंडा सेल में कैद है.

विशेष लोक अभियोजक प्रदीप घरात ने कहा कि हमने पत्रकार सुनील मेहरोत्रा को बयान से मुकरा हुआ घोषित किया है. उन्होंने अभियोजन के मामले का समर्थन नहीं किया. सीबीआई को दिये अपने बयान में मेहरोत्रा ने कहा था कि एक बार अदालत के बाहर सतीश कालिया ने कहा था कि यदि उसे पता होता कि जे डे पत्रकार हैं, तो उन्हें नहीं मारता.

Advertisement

बुधवार को सुनवाई के दौरान अदालत में अपनी गवाही के दौरान मेहरोत्रा ने ऐसी कोई बातचीत होने से इंकार किया. इसलिए अभियोजन ने उन्हें बयान से मुकरा हुआ गवाह घोषित किया. बताते चलें कि 11 जून, 2011 को पत्रकार जेडे की शार्प शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनकी हत्या के पीछे छोटा राजन का नाम आया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement