
कर्नाटक के हम्पी में 27 वर्षीय इजराइली पर्यटक समेत दो महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. तीसरा आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है. कोप्पल के पुलिस अधीक्षक राम एल अरासिद्दी ने बताया, "हमने तीन आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया है. तीसरे संदिग्ध को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं." आरोपियों की पहचान मल्लेश और चेतन साई के रूप में हुई है. दोनों 21 साल के हैं. दोनों गंगावती के साई नगरा के रहने वाले हैं. राजमिस्त्री का काम करते हैं.
कर्नाटक में विपक्षी भाजपा ने इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना की है. वहीं मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार राज्य में आने वाले पर्यटकों समेत सभी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. ये घटना गुरुवार रात करीब 11 बजे की है. डिनर के बाद 29 वर्षीय होमस्टे संचालक, इजरायली पर्यटक और तीन पुरुष पर्यटकों के साथ, सनापुर झील के पास तुंगभद्रा नहर के बाएं किनारे पर गिटार बजाते हुए, संगीत का आनंद ले रहे थे और आसमान की ओर देखते हुए तारों को निहार रहे थे.
पहले पेट्रोल पंप का पता पूछा, फिर 100 रुपए मांगने लगे
पुलिस के अनुसार, अपनी शिकायत में होमस्टे संचालक ने आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग उनके पास आए और पूछा कि उन्हें पेट्रोल कहां मिलेगा. जब उसने उन्हें बताया कि आस-पास कोई पेट्रोल पंप नहीं है और सनापुर से पेट्रोल लाने का सुझाव दिया, तो आरोपियों ने 100 रुपए मांगे. होमस्टे संचालक उन्हें नहीं जानती थी, इसलिए उसने उनसे कहा कि उनके पास पैसे नहीं हैं. जब आरोपियों ने पैसे के लिए जोर देना शुरू किया, तो ओडिशा के एक पुरुष पर्यटक ने उन्हें 20 रुपये का नोट थमा दिया.
तीन पुरुष पर्यटकों को नहर में धकेल दिया, एक की मौत
इसके बाद तीनों आरोपियों नाराज हो गए. उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया. पत्थरों से उनके सिर फोड़ने की धमकी दे डाली. कन्नड़ और तेलुगु बोलने वाले आरोपियों ने उन्हें गाली देना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने होमस्टे संचालक और इजरायली पर्यटक के साथ बलात्कार किया. तीन पुरुष पर्यटकों को नहर में धकेल दिया. एफआईआर में कहा गया है, "दो आरोपियों ने होमस्टे संचालक को पीटा, जबकि तीसरे ने आक्रामक तरीके से तीन पुरुष पर्यटकों को नहर में धकेल दिया. तीनों आरोपियों ने होमस्टे संचालक को भी मारा.''
मार-पीट कर गैंगरेप किया और लूटपाट के बाद फरार हो गए
आरोपियों ने उसे नहर के किनारे खींच लिया, जहां उनमें से एक ने उसका गला घोंट दिया और उसके कपड़े उतार दिए. उनमें से दो ने उसके साथ मारपीट की और बलात्कार किया. उन्होंने उसका बैग भी छीन लिया. दो मोबाइल फोन और 9500 रुपए कैश निकाल लिए. एक ने इजरायली पर्यटक को घसीटा और उसके साथ बलात्कार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल पर भाग गए. तीन पुरुष पर्यटकों में से दो घायल हो गए और एक लापता हो गया. उसका शव शनिवार सुबह बरामद किया गया.
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना को जघन्य कृत्य करार दिया
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर गंगावती ग्रामीण पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों पीड़ित महिलाओं का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना को जघन्य कृत्य करार दिया. उन्होंने कहा, "जैसे ही घटना की सूचना मिली, मैंने संबंधित पुलिस अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की थी. पुलिस को गहन जांच करते हुए अपराधियों की जल्द पहचान करने के निर्देश दिए थे."
'गौरवशाली अतीत औ वर्तमान अराजकता निराशाजनक है'
उन्होंने आश्वासन दिया, "हमारी सरकार राज्य में आने वाले पर्यटकों सहित सभी को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाएंगे कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों." कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष बी वाई विजयेंद्र ने कहा कि राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि के बावजूद सरकार अपने लोगों की पीड़ा के प्रति उदासीन बनी हुई है. राज्य के गौरवशाली अतीत और इसकी वर्तमान अराजकता के बीच का अंतर वास्तव में निराशाजनक है.
कर्नाटक भाजपा अध्यक्ष ने कहा- सरकार उदासीन बनी हुई है
'एक्स' पर घटना के बारे में उन्होंने कहा, "तुंगभद्रा नहर के पास कोप्पल जिले की कथित तौर पर दो महिलाओं, एक विदेशी नागरिक और एक होमस्टे मालिक के साथ हुए भयानक वारदात के बारे में सुनना बेहद परेशान करने वाला है. अपराधी अब बिना किसी डर के, बिना किसी परिणाम के, यहां तक कि विजयनगर साम्राज्य की भव्य विरासत का सम्मान करने वाले हम्पी उत्सव के तुरंत बाद भी, बेखौफ होकर काम कर रहे हैं. सरकार अपने लोगों के दर्द और पीड़ा के प्रति भ्रमित और उदासीन बनी हुई है."