Advertisement

लीना मर्डर केसः रोज़ दूध से नहाती है लीना की बहन, आज होगी पूछताछ

लीना को बेहरहमी के साथ मध्य प्रदेश के सोहागपुर में कत्ल किया गया. कत्ल की साजिश रचने वाले मामा और उसके साझीदार पुलिस की गिरफ्त में हैं. लेकिन पुलिस अब लीना की बहन हेमा से पूछताछ करने वाली है. जिसकी भूमिका इस मामले में संदिग्ध नजर आ रही है.

पुलिस लीना के मामा और बहन दोनों से पूछताछ करेगी पुलिस लीना के मामा और बहन दोनों से पूछताछ करेगी
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

दिल्ली की रहने वाली लीना को बेहरहमी के साथ सोहागपुर में कत्ल किया गया. कत्ल की साजिश रचने वाले मामा और इस गुनाह में उसके साझीदार पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं. लेकिन पुलिस अब लीना की बहन हेमा से भी पूछताछ करने वाली है. जिसकी भूमिका इस मामले में संदिग्ध नजर आ रही है.

ऐसे हुआ था लीना का कत्ल
पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला है कि 29 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे लीना अपने सौतेले मामा के यहां पहुंची तो वहां दोनों के बीच विवाद होने लगा. इसी दौरान उसके मामा प्रदीप शुक्ला के नौकर गोरेलाल ने लीना के बाल पकड़ लिए और राजेंद्र ने लगातार उसके पेट पर मुक्के बरसाए. दोनों नौकरों ने करीब आधा घंटे तक लीना की जमकर पिटाई की. नतीजा यह हुआ कि लीना बेहोश हो गई. इसके बाद वहां से तकरीबन पचास मीटर दूर एक छप्पर वाली झोपड़ी में लीना को ले जाया गया. जैसे उसे होश आने को था गोरेलाल ने उसके सिर पर एक डंडे से जोरदार वार किया. जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement

ऐसे लगाया था लाश को ठिकाने
लीना की मौत के बाद प्रदीप शुक्ला और उसके नौकर लीना की लाश को ट्रैक्टर-ट्राली में डालकर जंगल की ओर ले गए. इसके बाद तीनों ने जंगल में एक गड्ढा खोदकर लीना की लाश को वहां दबा दिया. तीनों को इस बात का डर भी सता रहा था कि कोई जानवर लाश को बाहर न निकाल ले. इसलिए वारदात के अगले दिन तीनों एक बार फिर जंगल में उसी जगह पहुंच गए, जहां उन्होंने लाश को दबाया था. फिर लाश वाले गड्ढे को खोदकर उसमें तीन बोरे नमक और यूरिया डालने के बाद उसे पत्थर और रेत से ढक दिया. पुलिस को पता चला है कि लाश को कपड़े उतार कर जलाया गया था.

शक के दायरे में है लीना की बहन
इस पूरे मामले में शुरू से ही लीना की बहन हेमा की भूमिका संदिग्ध बनी हुई है. पुलिस ने अब उससे पूछताछ करने की तैयारी कर ली है. लीना की कोई खबर न मिलने पर उसके दोस्तों ने सबसे पहले हेमा को फोन किया था. उसी ने बताया था कि लीना किसी काम से जबलपुर हाईकोर्ट गई है. हेमा के बारे में कुछ खास बातें सामने आई हैं. जिन्हे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस को पता चला कि लीना की बहन हेमा दूध से नहाती है. हर दिन उसके लिए तीस लीटर दूध आता है. यही नहीं वह चांदी की चप्पल पहनती है. हेमा का रिश्ता लीना से कैसा था इस बात को भी पुलिस जानना चाहती है.

Advertisement

सारे सबूत मामा के खिलाफ
21 एकड़ में फैले लीना के खेतों की फेंसिंग करने वाले ठेकेदार प्रताप कुशवाहा और खेत के केयरटेकर डेनियल ने पुलिस को बताया कि उन दोनों के सामने ही लीना और उसके मामा के बीच विवाद हुआ था. प्रदीप के नौकर गोरेलाल ने पुलिस को बताया कि फेंसिंग के पहले ही आरोपी मामा ने धमकी देते हुए कहा था कि लीना को इसका अंजाम भुगतना होगा.

फोरेंसिक जांच के लिए भेजे नमूने
पुलिस को अभी तक लीना का मोबाइल फोन, पासपोर्ट, पहचान पत्र और ज़मीन से सम्बंधित कागजात बरामद नहीं हुए हैं. पुलिस इस संबंध में आरोपी मामा को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. इसके साथ ही डीएनए के लिए बोन का नमूना लिया गया है. वेजाइनल स्लाइड भी बनाई गई है. पुलिस ने सभी नमूनों को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement