Advertisement

रेप के 90 मामलों में युवक दोषी करार, पीड़ितों में ज्यादातर बच्चियां

रेप के 90 मामलों में एक शख्स को दोषी करार दिया गया हैै. उसकी सजा का ऐलान दिसंबर में किया जाएगा. सबसे कम उम्र की पीड़िता की उम्र 9 साल तो सबसे ज्‍यादा उम्र की पीड़िता 41 साल की थीं. शख्स ने रेप क घटनाओं को 2012 से 2021 के बीच अंजाम दिया था.

शख्‍स के खिलाफ सजा का ऐलान दिसंबर में होगा (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी ) शख्‍स के खिलाफ सजा का ऐलान दिसंबर में होगा (प्रतीकात्‍मक फोटो/गेटी )
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

रेप के 90 मामले में 38 साल के एक शख्‍स को दोषी करार दिया गया है. शख्स ने नौ साल के दौरान इन अपराधों को अंजाम दिया. यह शख्‍स ज्‍यादातर छात्राओं को निशाना बनाता था. वह घर में इलेक्ट्रीशियन बनकर दाखिल होता था. इस शख्‍स ने 9 साल की उम्र की मासूम नाबालिग का भी रेप किया था.

ये मामला दक्षिण अफ्रीका का है. कोर्ट ने रेप के अलावा कई अन्य आरोपों में भी उसे दोषी करार दिया. सजा का ऐलान दिसंबर में किया जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के जोहान्‍सबर्ग के पालम रिज में मौजूद कोर्ट ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट में बताया गया कि 38 साल के Nkosinathi Phakathi ने स्‍कूल जाने वाली छात्राओं और अन्‍य का 9 सालों के दरम्‍यान रेप किया.

Advertisement

नेशनल प्रोस्‍क्‍यूटिंग अथॉरटी (NPA) की प्रवक्‍ता लुम्‍का महानना ने एक स्‍टेटमेंट में कहा कि उसने पीड़ित छात्राओं और अन्‍य महिलाओं को तब निशाना बनाया, जब वे कहीं से आ-जा रही होती थीं. या फिर सुबह या शाम में कुछ काम कर रही होती थीं. कुछ महिलाओं को तो शख्‍स ने घर में ही निशाना बनाया.

लुम्का ने बताया कि वह रेप करने के लिए घर में इलेक्ट्रीशियन बनकर घुसता था, फिर वह गीजर या दूसरे इलैक्‍ट्रॉनिक सामान सही करने की बात कहता था. 

NPA ने बताया जिन लोगों का Nkosinathi Phakathi ने रेप का शिकार बनाया, उनमें ज्‍यादातर बच्चियां थीं. सबसे कम उम्र की पीड़िता की उम्र 9 साल तो सबसे ज्‍यादा उम्र की पीड़िता 41 साल की थीं. Nkosinathi Phakathi ने सारे अपराध जोहान्‍सबर्ग के पूर्व में मौजूद Ekurhuleni के आसपास  2012 से 2021 के बीच अंजाम दिए. 

Advertisement

Nkosinathi Phakathi की गिरफ्तारी पिछले साल मार्च में हुई थी. तब वह एक पीड़िता के घर से वापस अपने घर लौट रहा था. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए उसके पैर पर एक गोली भी मारी.

मंगलवार को वह कोर्ट में ग्रे रंग का हुडी पहनकर पेश हुआ. इसके बाद जज ने उसके खिलाफ दर्ज मामलों को सिलसिलेवार तरीके से अदालत में पढ़ा. कुल 148 मामलों में दोषी सिद्ध हुआ.

कोर्ट में Nkosinathi Phakathi ने कबूल किया कि उसने 90 रेप किए हैं. अब उसके खिलाफ सजा का ऐलान दिसंबर में किया जाएगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement