Advertisement

पति ने की बेटे की हत्या, पत्नी ने वारदात को छिपाया

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद अपने एक माह के बेटे की बेरहमी से काटकर हत्या कर दी. बाद में पत्नी ने पति को बचाने के लिए वारदात से इनकार कर दिया. लेकिन शुक्रवार को बच्चे की कटी हुई लाश एक खेत में मिलने से पुलिस हरकत में आ गई.

पुलिस आरोपी पिता की तलाश कर रही है पुलिस आरोपी पिता की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/अभिषेक रस्तोगी
  • सीतापुर,
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हत्या का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने पत्नी के साथ हुए विवाद के बाद अपने एक माह के बेटे की बेरहमी से काटकर हत्या कर दी. बाद में पत्नी ने पति को बचाने के लिए वारदात से इनकार कर दिया. लेकिन शुक्रवार को बच्चे की कटी हुई लाश एक खेत में मिलने से पुलिस हरकत में आ गई.

Advertisement

दिल दहला देने वाला यह मामला सीतापुर के संदना थाना क्षेत्र का है. जहां गोपरामऊ के रहने वाले पुतान के 5 बच्चे थे. 5 बच्चों में सबसे छोटे बेटे की उम्र करीब एक माह थी. पत्नी से झगड़ा होने के बाद शराबी पति ने सबसे छोटे अपने बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी.

गुरूवार को वारदात के बाद यह ख़बर गांव में आग तरह फैल गई. मामला पुलिस तक जा पहुंचा. खबर लगने के बाद पुलिस भी जांच करने के लिए पुतान के घर जा पहुंची. लेकिन पुतान को बचाने के लिए उसकी पत्नी ने पुलिस के सामने ऐसी किसी भी वारदात के होने से साफ इनकार कर दिया.

शुक्रवार को गांव के बाहर एक गन्ने के खेत में बच्चे की कटी हुई लाश मिली. जिसे किसी धारदार हथियार से काटा गया था. बच्चे का सिर और पैर धड़ से अलग थे. गावं वालों ने जब बच्चे की लाश देखी तो मामले की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक सौमित्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को गन्ने के खेत में एक मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ है, जिसका सिर और धड़ अलग-अलग थे. घटना के बाद से ही आरोपी पिता फरार है.

पुलिस के मुताबिक पुतान रोज शराब पीकर पत्नी और बच्चों को मारता पीटता था. गुरुवार को उसी ने हत्या की इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था. इस संबंध में आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. सबूत छिपाने के आरोप में पुतान की पत्नी के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement