Advertisement

हत्या को आत्महत्या साबित करने की कोशिश, लेकिन ऐसे खुला राज!

साउथ ईस्ट दिल्ली के तैमूर नगर में होली के त्योहार पर एक पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद उसे पंखे से लटका कर सुसाडड केस साबित करने की कोशिश की. लेकिन पोस्टमार्टम में हुए खुलासे के बाद कातिल पति अब पुलिस की गिरफ्त में है.

होली के दिन किया पत्नी को हलाल होली के दिन किया पत्नी को हलाल
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

साउथ ईस्ट दिल्ली के तैमूर नगर में होली के त्योहार पर एक पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद उसे पंखे से लटका कर सुसाडड केस साबित करने की कोशिश की. लेकिन पोस्टमार्टम में हुए खुलासे के बाद कातिल पति अब पुलिस की गिरफ्त में है.

जानकारी के मुताबिक, बच्चा नहीं होने से नाराज शराब के नशे में आरोपी कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी पार्वती से झगड़ा किया. फिर झगड़ा बढ़ जाने पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. आरोपी खुद ही पत्नी को अस्पताल लेकर गया और कहा कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी कर ली है.

न्यू फ्रैंड्स कालोनी थाने की पुलिस ने भी इसे खुदकुशी का मामला मानकर केस दर्ज कर लिया. आरोपी भले ही खुदकुशी की बात कह रहा हो, लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि वो शराब पीकर घर आया था और देर रात उसके घर से उसकी पत्नी की चीख की आवाज भी सुनाई दी थी.

एडीशनल डीसीपी विजय कुमार ने बताया कि जांच के दौरान कई ऐसे सुराग मिले, जिससे ये सुसाईड का कम हत्या का मामला ज्यादा लग रहा था. लेकिन जैसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई पुलिस का शक पुख्ता हो गया. इसके बाद आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया.

उन्होंने बताया कि पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपी पति ने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली. उसने यह भी बताया कि इससे पहले अपनी पहली पत्नी की भी हत्या कर चुका है. इस सिलसिले में वो सात साल की सजा भी काट चुका है. पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement