Advertisement

मर्डर, मोटिव और मिस्ट्री... सौरभ हत्याकांड के पीछे मुस्कान और साहिल की गहरी साजिश, अनसुलझे हैं कई सवाल

क्या मुस्कान और साहिल अकेले इस साजिश के मास्टरमाइंड थे, या कोई तीसरा शख्स भी उनके पीछे था? हो सकता है कि किसी बड़े गैंग या ड्रग नेटवर्क से उनका कनेक्शन हो, जिसने उन्हें इस खौफनाक कदम की ओर धकेला दिया हो.

साहिल और मुस्कान अब जेल में रहकर भी कई मांग कर रहे हैं साहिल और मुस्कान अब जेल में रहकर भी कई मांग कर रहे हैं
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

मेरठ के सौरभ हत्याकांड में मुस्कान रस्तौगी और उसका ब्वॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला अब सलाखों के पीछे दिन गुजार रहे हैं, लेकिन उन दोनों की करतूतों से जुड़ी कहानियां पुलिस की छानबीन में जांच पड़ताल में सामने आ रही हैं. नशे का खुमार हो या फिर सौरभ को रास्ते से हटाने की साजिश. हर मामले में मुस्कान और साहिल ने शातिराना अंदाज दिखाया और अपने खूनी मकसद को पूरा किया. लेकिन यह मामला अभी भी सुलझा नहीं है. कई ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस तलाश रही है.  

Advertisement

मिस्ट्री पार्टनर या मास्टरमाइंड?  
क्या मुस्कान और साहिल अकेले इस साजिश के मास्टरमाइंड थे, या कोई तीसरा शख्स भी उनके पीछे था? हो सकता है कि किसी बड़े गैंग या ड्रग नेटवर्क से उनका कनेक्शन हो, जिसने उन्हें इस खौफनाक कदम की ओर धकेला दिया हो. दरअसल, मेरठ के सौरभ हत्याकांड में जितनी परतें खुल रही हैं, उतने ही नए सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी, लेकिन अब कुछ नए तथ्य सामने आए हैं, जो इस केस को और भी रहस्यमयी बना रहे हैं.  

ड्रग नेटवर्क से जुड़ा एंगल! 
जांच के दौरान पुलिस को मुस्कान और साहिल के मोबाइल रिकॉर्ड से कुछ अहम सुराग मिले हैं. पुलिस को शक है कि इन दोनों का संपर्क एक बड़े ड्रग नेटवर्क से हो सकता है. कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और चैट हिस्ट्री में कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं, जिनका संबंध दिल्ली और हिमाचल के ड्रग सप्लायर्स से हो सकता है. सूत्रों की मानें तो, ये दोनों हिमाचल की कसोल और मलाणा जैसी जगहों पर अक्सर घूमने जाते थे, जहां ड्रग माफिया का अच्छा-खासा दबदबा है.

Advertisement

मेरठ पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं सौरभ की हत्या का असली कारण कोई ऐसा राज तो नहीं था, जो इस ड्रग नेटवर्क से जुड़ा हो. क्या सौरभ को इनकी करतूतों की भनक लग गई थी? या वह खुद इस नेटवर्क से जुड़ने से इनकार कर रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटा दिया गया?  

तीसरा कौन?  
जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि मुस्कान और साहिल के अलावा एक और व्यक्ति इस पूरी प्लानिंग में शामिल हो सकता है. पुलिस को शक है कि यह कोई ऐसा व्यक्ति हो सकता है, जो इन दोनों का मेंटर या मास्टरमाइंड रहा हो. मुस्कान और साहिल की कासोल ट्रिप के दौरान उनके साथ एक तीसरा शख्स भी था, जिसकी मौजूदगी सीसीटीवी फुटेज और होटल के रजिस्टर में दर्ज है. यह शख्स कौन है और क्या उसकी कोई भूमिका इस हत्या में रही? पुलिस इसे खंगाल रही है.
  
नशे का सौदागर?
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, यह तीसरा व्यक्ति दिल्ली-एनसीआर के किसी बड़े ड्रग सप्लायर से जुड़ा हो सकता है, जिसने मुस्कान और साहिल को अपने जाल में फंसाया था. इस शख्स की पहचान अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement

अपराध की ट्रेनिंग?
साहिल और मुस्कान का क्राइम प्लानिंग का अंदाज काफी प्रोफेशनल था. सबूत मिटाने के तरीके, लाश को ठिकाने लगाने की कोशिश, हत्या के बाद तुरंत फरार होकर शादी कर लेना. यह सभी चीजें बताती हैं कि उन्हें कोई गाइड कर रहा था. क्या यह कोई पुराना अपराधी था, जो इन दोनों को टिप्स दे रहा था?  

फोन कॉल और चैट्स से बड़े खुलासे की उम्मीद  
पुलिस अब मुस्कान और साहिल के मोबाइल डेटा की गहराई से जांच कर रही है. उन्होंने हाल ही में डिलीट किए गए चैट्स को रिकवर करने के लिए डिजिटल फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद ली है. इसके अलावा, कुछ अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर्स से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या सच में कोई गैंग इन दोनों के पीछे था?  

क्या इस केस में आएगा नया ट्विस्ट?  
मेरठ पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस केस में एक नया मोड़ आएगा. अगर मुस्कान और साहिल के पीछे कोई बड़ा मास्टरमाइंड हुआ, तो यह केस सिर्फ मर्डर केस न रहकर एक संगठित अपराध की साजिश बन सकता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस की जांच किस ओर जाती है और क्या सच में कोई तीसरा खिलाड़ी इस पूरे खेल में शामिल था.

Advertisement

साइकोलॉजिकल थ्रिलर!  
क्या साहिल और मुस्कान दोनों किसी मानसिक विकृति से ग्रसित थे? क्या बचपन के ट्रॉमा या कुछ खास घटनाओं ने उन्हें इस हद तक बदल दिया कि वे एक खौफनाक मर्डर प्लान कर बैठे? इस मामले में पुलिस मनोवैज्ञानिक की मदद भी ले सकती है.  

क्यों छोड़े डिजिटल सबूत?
क्या मुस्कान और साहिल ने अपने जुर्म के सुराग अनजाने में सोशल मीडिया पर छोड़े? हिमाचल यात्रा के दौरान किए गए पोस्ट, चेक-इन्स, या लोकेशन टैग्स से इस मामले में कोई बड़ा सुराग भी मिल सकता है.  

लाश ठिकाने लगाने का प्लान
इस मामले की छानबीन के दौरान खुलासा हुआ है कि पहले मुस्कान और साहिल कत्ल करने के बाद सौरभ की लाश को एक सूटकेट में भर कर ठिकाने लगाने की साजिश रच रहे थे, लेकिन इसमें नाकाम होने जाने के बाद उन्होंने ड्रम वाला आइडिया आजमाया था. पुलिस को सौरभ के घर से कई दूसरे सबूतों के साथ एक खून लगा सूटकेस भी मिला है, जिसके बाद ये शक पैदा हुआ है.

हिमाचल के मंदिर में शादी
जानकारी के मुताबिक अपने पति सौरभ का कत्ल करने के बाद मुस्कान ने ब्वॉयफ्रेंड साहिल से हिमाचल प्रदेश में जाकर एक मंदिर में शादी कर ली थी. यहीं उन्होंने नशे में धुत्त होकर कई दिनों तक जबरदस्त मस्ती की थी. अब शक है कि मुस्कान साहिल से प्रेग्नेंट है, जिसके चलते जेल प्रशासन मुस्कान का प्रेग्नेंसी टेस्ट करवा सकता है. इस बीच मु्स्कान और साहिल की जो नई तस्वीरें और वीडियोज सामने आए हैं, उससे पता चला कि उन्हें कत्ल का रत्ती भर भी अफसोस नहीं है. 

Advertisement

क्राइम सीन की फोरेंसिक जांच
इन तस्वीरों में कत्ल के बाद वो नशे में धुत्त होकर मस्ती करते दिख रहे हैं. मेरठ पुलिस ने एक बार फिर से सौरभ के उस किराये के मकान की जांच की, जहां सौरभ की हत्या की गई थी. पुलिस ने कत्ल वाली जगह यानी सीन ऑफ क्राइम को पहले ही सील कर दिया था. इसके बाद अब उस कमरे की और बारीकी से फॉरेंसिक जांच की गई. पुलिस ने घर की दरो-दीवार के साथ-साथ कमरे में रखे अलग-अलग सामानों की जांच की और फॉरेंसिक जांच के लिए नमूने इकट्ठा किए.

सूटकेस में लाश ठूंसने की कोशिश
सूत्रों की मानें तो पुलिस टीम को सौरभ के घर से एक ऐसा सूटकेस भी मिला, जिसमें खून के धब्बे लगे हुए थे. ऐसे में शक है कि शायद मुस्कान और साहिल ने सौरभ का कत्ल करने के बाद पहले उसकी लाश को सूटकेस में ठूंसने की कोशिश की थी, लेकिन शायद इस कोशिश में नाकाम होने के बाद उन्होंने सौरभ की लाश को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया. उन्हें यकीन था कि ये राज कभी बाहर नहीं आएगा, लेकिन बदबू और मुस्कान के कबूलनामे से कहानी सामने आ गई.

नशे में झूमते नजर आए मुस्कान और साहिल
पुलिस की टीम ने सौरभ के घर से तकिया, चादर, बर्तन समेत और भी कई चीजें जब्त की हैं. इसके अलावा खून के धब्बों से भी नमूने इकट्ठा किए हैं. अब आइए आपको मुस्कान और साहिल की उन तस्वीरें और वीडियोज के बारे में बताते हैं, जो उन्होंने हिमाचल दौरे के दौरान क्लिक और शूट किए थे. इनमें एक कसोल का वीडियो है, जिसमें मुस्कान और साहिल दोनों नशे में झूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों किसी सार्वजनिक जगह पर लड़खड़ाते हुए डांस कर रहे हैं.

Advertisement

जेल में बदला लुक
मुस्कान डांस करते हुए बार-बार साहिल के गले लग रही है. एक बार डांस करती हुई मुस्कान नीचे जमीन पर गिर जाती है, जिसे बाद में साहिल बाकी लोगों की मदद से किसी तरह ऊपर उठाता हुआ दिख रहा है. उधर, मेरठ जेल में अब साहिल बदला बदला सा नजर आ रहा है. असल में जेल प्रशासन ने उसके लंबे बाल और सिर पर मौजूद जूड़ा कटवा दिया है. जेल की नियमावली के मुताबिक किसी कैदी को जरूरत से ज्यादा लंबे बाल रखने की इजाजत नहीं है.

जेल में साथ रहने की जिद 
हालांकि, जेल प्रशासन का कहना है कि साहिल खुद भी अब अपने लंबे बाल कटवा देना चाहता था. उसकी इच्छा के मुताबिक उसके बाल बिल्कुल छोटे कर दिए गए हैं. बुधवार को साहिल की नानी उससे मिलने मेरठ जेल पहुंची थी. उन्होंने कहा कि उन्हें अपने नाती से ज्यादा सौरभ का अफसोस है, जिसका मुस्कान और साहिल ने कत्ल कर दिया. इससे पहले जेल पहुंचने के बाद दोनों एक साथ रहने की जिद पकड़ ली थी, लेकिन जेल अधिकारियों ने इसकी इजाजत नहीं दी.

धीरे-धीरे हालत में सुधार
जेल प्रशासन से जुड़े सूत्रों ने ये जरूर कहा है कि यदि दोनों एक दूसरे के साथ शादीशुदा होने का कोई प्रमाण पेश करते हैं, तो उन्हें नियम के मुताबिक जेल में यदा-कदा मिलने जरूर दिया जाएगा, लेकिन साथ रहने की इजाजत फिर भी नहीं मिलेगी. जेल में आने के बाद दोनों की हालत नशा न मिलने के चलते काफी खराब हो गई थी. इसके बाद दोनों को जेल के ही डि-एडिक्शन सेंटर यानी नशा मुक्ति केंद्र में भरती करवा दिया गया था. धीरे-धीरे उनकी हालत में अब सुधार होने लगा है.

Advertisement

दोनों को हो सकती है फांसी की सजा
साहिल और मुस्कान बिना नशे के जीने की आदत डालने लगे हैं. मेरठ में बुधवार को लोगों ने सौरभ केस के दोनों आरोपियों यानी मुस्कान और साहिल को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर कैंडल मार्च भी निकाला. लोगों का कहना था कि मुस्कान और साहिल ने जो हरकत की है, उसे देखते हुए उनके लिए कोई दूसरी सजा हो ही नहीं सकती. वहीं एक्सपर्ट का भी कहना है कि ये हत्याकांड रेयरेस्ट ऑफ रेयर की श्रेणी में आएगा, जिसमें दोषी को फांसी की सजा सुनाई जाती है.

(साथ में मेरठ से उस्मान चौधरी का इनपुट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement