Advertisement

विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

आम आदमी पार्टी के विधायक अमनतुल्लाह खान पर छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पीड़िता गुरुवार को शिकायत लेकर दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पहुंची. महिला के साथ DCW की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह भी मौजूद थी.

आप विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला ने आला अधिकारियों से गुहार लगाई है आप विधायक पर आरोप लगाने वाली महिला ने आला अधिकारियों से गुहार लगाई है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

आम आदमी पार्टी के विधायक अमनतुल्लाह खान पर छेड़छाड़ के आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पीड़िता गुरुवार को शिकायत लेकर दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पहुंची. महिला के साथ DCW की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह भी मौजूद थी.

छेड़छाड़ के आरोपों से घिरे आम आदमी पार्टी के विधायक अमनतुल्लाह खान पर पीड़िता ने धमकाने का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला ने पुलिस मुख्यालय पहुचकर साउथ ईस्ट रेंज के जॉइंट सीपी आर.पी. उपाध्याय को लिखित शिकायत दी. पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि अमानतुल्लाह के लोग उसे धमिकयां दे रहे हैं, उस पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है.

Advertisement

पीड़िता ने ये भी कहा कि अमानतुलाह ने जो बयान दिया था कि चार साल से उसका महिला से कोई संपर्क नहीं है, यह बिल्कुल गलत है. फैमिली फंक्शन और दूसरे मौकों पर दोनो की मुलाक़ात होती रही है. पति से तलाक की बात को भी उसने गलत ठहराया. उसके मुताबिक 2 महीने पहले उसका पति से झगड़ा हुआ था. उसके बाद से दोनों अलग रह रहे हैं. लेकिन तलाक की कोई कागज़ी कार्रवाई नहीं हुई है.

DCW की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह ने कहा कि पुलिस ने मदद का आश्वासन दिया है. उपमुख्यमंत्री के पूरे मामले को घरेलू झगड़ा बताने के बयान पर उन्होंने कहा कि ये पार्टी हर संगीन मामले को घरेलू मसला बताकर पल्ला झाड़ लेती है.

गौरतलब है कि पीड़ित महिला अमानतुल्लाह खान के एक रिश्तेदार की पत्नी है. महिला ने जामिया नगर थाने में अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी और गम्भीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ धमकाने और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में अमानतुल्लाह और महिला के पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था.

Advertisement

पीड़िता ने दर्ज कराई गई FIR में कहा कि अमानतुल्लाह उसे पिछले डेढ़ साल से परेशान कर रहे हैं, उन्होंने उसके साथ छेड़छाड़ भी की है. जिसके बारे में जब उसने अपने पति को बताया तो मेरे पति ने भी मेरी मदद नहीं की और कहा की अमानतुल्लाह जैसा कहते हैं, वैसा करो उनके हमारे ऊपर बहुत अहसान है.

हालांकि अमानतुल्लाह ने उन पर लगे सभी आरोपो को झूठा बताया है. और इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया. लेकिन अब पीड़िता के नए आरोपों से अमानतुल्लाह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement