Advertisement

गैंगस्टर, प्रेमिका, एनकाउंटर और बदला... फिल्मी कहानी से कम नहीं है मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस

हरियाणा के गैंगस्टर संदीप गाडोली का मुंबई के होटल में साल 2016 में एनकाउंटर कर दिया गया था. अब आठ साल बाद उसी गैंगस्टर संदीप की मॉडल गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा का गुरुग्राम के एक होटल में कत्ल हो गया. दिव्या के मर्डर की कहानी में कई नए खुलासे हुए हैं.

मॉडल दिव्या पाहुजा. (File) मॉडल दिव्या पाहुजा. (File)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:25 AM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की मंगलवार की देर रात एक होटल में हत्या कर दी गई. दरअसल, दिव्या पाहुजा पहले गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी. दिव्या के मर्डर की कहानी पूरी फिल्मी है. हत्या के आरोप में पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. 

पुलिस ने दिव्या की हत्या के आरोप में होटल मालिक अभिजीत सिंह, ओम प्रकाश और होटल में काम करने वाले ओम प्रकाश और हेमराज को गिरफ्तार किया है. ओम प्रकाश और हेमराज ने दिव्या की लाश ठिकाने लगाने में मदद की थी.

Advertisement

आरोप है कि होटल मालिक अभिजीत ने दिव्या के शव को ठिकाने लगाने के लिए साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे. अभिजीत के दोनों साथी दिव्या के शव को अभिजीत की नीले रंग की BMW कार संख्या DD03K240 की डिग्गी में डालकर फरार हो गए थे. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है.

पुलिस ने आरोपियों ने जब पूछताछ की तो मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत सिंह ने बताया कि वो होटल सिटी प्वाइंट का मालिक है. होटल को उसने लीज पर दे रखा है. इसी होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या की गई. अभिजीत सिंह ने गुरुग्राम पुलिस के सामने कहा कि उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें दिव्या पाहुजा के पास थीं. इन तस्वीरों के जरिए वह ब्लैकमेल कर रही थी. अक्सर पैसे लेती थी.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

मुख्य आरोपी अभिजीत ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से ज्यादा पैसों की मांग कर रही थी. 2 जनवरी को वह दिव्या को लेकर होटल पहुंचा, वहां वो तस्वीरें डिलीट करने को कहा. जब उसके मोबाइल का पासवर्ड मांगा तो नहीं बताया. इसी बात को लेकर गुस्सा आ गया और गुस्से में दिव्या को गोली मार दी.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि दिव्या की मौत के बाद शव को होटल के दो कर्मचारी हेमराज और ओम प्रकाश के साथ मिलकर बीएमडब्ल्यू कार में डाला. इसके बाद दो अन्य साथियों को बुलाकर शव ठिकाने लगाने के लिए कार उनको दे दी. पुलिस लाश को लेकर फरार होने वालों की तलाश में जुटी है.

कौन थी मॉडल दिव्या पाहुजा?

मॉडल दिव्या गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली थी. वह कभी हरियाणा के गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी. हरियाणा पुलिस को संदीप की तलाश थी. 7 फरवरी 2016 को हरियाणा पुलिस को खबर लगी कि संदीप मुंबई के अंधेरी में मौजूद एक होटल में है. इसके बाद पुलिस वहां पहुंच गई और संदीप का एनकाउंटर हो गया.

मुंबई में गैंगस्टर संदीप गाडोली के एनकाउंटर के वक्त होटल में थी दिव्या

गैंगस्टर संदीप गाडोली के एनकाउंटर के वक्त दिव्या भी मुंबई के उसी होटल में मौजूद थी. वह गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाह भी थी. हरियाणा पुलिस ने जब संदीप गाडोली का एनकाउंटर कर दिया, तो इस मामले की जांच मुंबई पुलिस ने की. मुंबई पुलिस ने इस केस में दिव्या को गवाह बनाया. इसी के साथ दिव्या पर अपने बॉयफ्रेंड यानी संदीप गाडोली के खिलाफ हरियाणा पुलिस से मुखबिरी का आरोप लगा.

Advertisement

दिव्या की बहन ने शिकायत में बताया- हत्या में किसकी साजिश

इस पूरे मामले में दिव्या के परिजनों ने दिव्या की हत्या के पीछे गैंगस्टर संदीप गाडोली की बहन सुदेश कटारिया और भाई ब्रह्मप्रकाश का हाथ बताया है. दिव्या के परिजनों ने सुदेश और ब्रह्मप्रकाश के खिलाफ हत्या की साजिश के तहत शिकायत दर्ज कराई है.

दिव्या पाहुजा की बहन ने शिकायत में कहा है कि दिव्या से 2 जनवरी की सुबह तक उसकी बात हुई, लेकिन रात होते ही उसका नंबर नॉट रीचेबल आने लगा. शक होने पर होटल मालिक अभिजीत को फोन किया, लेकिन उसने कुछ भी बताने में आनाकानी की. इसके बाद उसकी हत्या की खबर आई.

घटना को लेकर पुलिस ने क्या कहा?

इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि वारदात 2 जनवरी को देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 14 थाना क्षेत्र में हुई. यहां सूचना मिली थी कि गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली 27 साल की दिव्या पाहुजा नाम की युवती दिल्ली के कारोबारी और सिटी प्वाइंट होटल के मालिक अभिजीत के साथ घूमने गई थी.

होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना

दिव्या पाहुजा की हत्या की घटना होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 2 जनवरी की सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर तीन लोगों ने होटल में एंट्री की. इनमें होटल का मालिक अभिजीत, दिव्या पाहुजा और एक अन्य युवक शामिल था. तीनों होटल के रिसेप्शन पर पहुंचे और थोड़ी देर बाद तीनों होटल के अंदर चले गए.

Advertisement

इसके बाद 2 जनवरी की ही रात 10:44 बजे दो युवक एक कंबल में लिपटे शव को घसीटते हुए बाहर की ओर आते हैं. ये शव दिव्या पाहुजा का था. दिव्या के शव को दोनों युवक DD03K240 नंबर की BMW कार की डिग्गी में डालकर मौके से फरार हो जाते हैं. अभी पुलिस इस बात का पता नहीं लगा सकी है कि दिव्या के शव को लेकर आरोपी कहां गए.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ मर्डर केस का खुलासा

इस मर्डर केस की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं. इसमें दिखाई दे रहा है कि 2 जनवरी की सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर तीन लोग होटल में एंट्री करते हैं, जो कि होटल मालिक अभिजीत सिंह, मॉडल दिव्या पाहुजा और एक अन्य युवक हैं. तीनों होटल के रिसेप्शन पर पहुंचते हैं. 

थोड़ी देर तक कुछ बात होती है. उसके बाद वो लोग होटल के अंदर चले जाते हैं. करीब 18 घंटे बाद यानी 2 जनवरी की रात 10:44 बजे दो युवक एक कंबल में लिपटे हुए शव को घसीटते हुए बाहर की ओर ले जाते दिखते हैं. ये शव दिव्या पाहुजा का है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement