Advertisement

दिव्या पाहुजा मर्डर केस: मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने किए कई खुलासे, बताई हत्या की असली वजह

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के बलदेव नगर की रहने वाली 27 साल की चर्चित मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह ने कई खुलासे किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, उसका कहना है कि मॉडल उसे ब्लैकमेल किया करती थी, इसलिए उसने गोली मार दी.

मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

गुरुग्राम के सनसनीखेज दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनका नाम अभिजीत सिंह, ओम प्रकाश और हेमराज बताया जा रहा है. मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह एक होटल का मालिक है, जबकि ओम प्रकाश और हेमराज उसमें कर्मचारी हैं. पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई अहम खुलासे किए हैं. अभिजीत सिंह ने बताया है कि वो होटल सिटी प्वाइंट का मालिक है, जिसे उसने लीज पर दे रखा है. इसी होटल में मॉडल दिव्या पाहुजा की गोली मारकर हत्या की गई थी.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, अभिजीत सिंह ने गुरुग्राम पुलिस को बताया है कि उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें दिव्या पाहुजा के पास थी. इन तस्वीरों के जरिए मॉडल उसे ब्लैकमेल किया करती थी. उससे अक्सर पैसे लेती रहती थी. पिछले कुछ दिनों से ज्यादा पैसों की मांग कर रही थी. 2 जनवरी को अभिजीत सिंह दिव्या को लेकर गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट आया. वहां उससे अपनी तस्वीरें डिलीट करने के लिए कहने लगा. उसने जब उसके मोबाइल का पासवर्ड मांगा, तो उसे भी देने से इंकार कर दिया. इससे आरोपी बहुत नाराज हो गया.

इसके बाद उसने गुस्से में आकर मॉडल दिव्या पाहुजा को गोली मार दी. उसकी मौत होने के बाद आरोपी ने उसके शव को होटल के दो कर्मचारियों हेमराज और ओम प्रकाश के साथ मिलकर अपनी बीएमडब्ल्यू कार में रखवा दिया. इसके बाद उसने अपने दो अन्य साथियों को बुलाकर उसका शव ठिकाने लगाने के लिए अपनी कार उनको दे दी. इन दोनों की तलाश अभी पुलिस कर रही है. इनके बारे में अभिजीत सिंह से जानकारी एकत्र की जा रही है. मृतिका की बहन की शिकायत पर सेक्टर-14 थाना में संबंधित धाराओं में केस दर्ज है. 

Advertisement

मॉडल की बहन ने किए कई सनसनीखेज खुलासे

दिव्या पाहुजा की बहन ने अपनी तहरीर में बताया है कि 2 जनवरी की सुबह तक उसकी बहन से बात हुई थी, लेकिन रात होते ही उसका मोबाइल नंबर नॉट रीचेबल हो गया था. उसको शक हुआ तो उसने होटल मालिक अभिजीत सिंह को कई बार कॉल किया, लेकिन उसने दिव्या के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. इसके बाद उसके मरने की खबर आई गई. वैसे दिव्या गैंगस्टर संदीप गाडोली एनकाउंटर केस में मुख्य गवाह थी. ऐसे में पहले आरोप लगाया गया था कि गैंगस्टर की बहन और भाई ने उसकी हत्या करवाई है. 

यह भी पढ़ें: होटल मालिक संग दिव्या ने ली एंट्री, कंबल में शव घसीटते दिखा स्टाफ...CCTV से कई खुलासे

सीसीटीवी फुटेज से हुआ मर्डर केस का खुलासा

इस मर्डर केस की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई हैं. इसमें दिखाई दे रहा है कि 2 जनवरी की सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर तीन लोग होटल में एंट्री करते हैं, जो कि होटल मालिक अभिजीत सिंह, मॉडल दिव्या पाहुजा और एक अन्य युवक हैं. तीनों होटल के रिसेप्शन पर पहुंचते है, थोड़ी देर तक कुछ बात होती है. उसके बाद वो लोग होटल के अंदर चले जाते हैं. करीब 18 घंटे बाद यानी 2 जनवरी की रात 10:44 बजे दो युवक एक कंबल में लिपटे हुए शव को घसीटते हुए बाहर की ओर ले जाते दिखते हैं. ये शव दिव्या पाहुजा का है. 

Advertisement

आरोपियों को पुलिस रिमांड में लेगी क्राइम ब्रांच

इसके बाद आरोपी दिव्या पाहुजा के शव को DD03K240 नंबर की BMW के डिग्गी में डाल देते हैं. फिर दो अन्य लोग आकर उस कार को लेकर चले जाते हैं. पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज का काफी सहयोग मिला है. अब पुलिस तीनों आरोपियों से हिरासत में गहन पूछताछ कर रही है. इसके बाद इनको मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके पुलिस रिमांड में लेने की कोशिश होगी. शुरूआती पूछताछ में मुख्य आरोपी ने कई अहम खुलासे कर दिए हैं, जो केस को नई दिशा दे रहे हैं. दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement