Advertisement

झारखंड: खाना देने में की देरी तो बेटे ने मां को मार डाला, आंगन में रखकर जलाया शव

झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले से दिल दहला देने वाली ऐसी वारदात हुई, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यहां एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी. मां का कसूर सिर्फ इतना था, कि उसने बेटे को खाना देने में देरी की. इसके बाद मां की लाश को आंगन में रखकर जला दिया.

रस्सी से बांध कर रखा गया आरोपी रस्सी से बांध कर रखा गया आरोपी
सत्यजीत कुमार
  • रांची,
  • 30 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • गांव वालों ने आरोपी को पकड़कर बांधा 
  • पुलिस ने वृद्धा का अधजला शव किया बरामद 
  • बेटे पर 4 साल पहले पिता की हत्या का भी आरोप

पश्चिम सिंहभूम जिले के जोजोगुट गांव में बेटे ने मां की हत्या कर दी. नशे की हालत में घर पहुंचे बेटे ने मां से खाना मांगा. जब खाना देने में देरी हुई, तो उसने डंडे से वृद्ध मां पर हमला बोल दिया. उसे तब तक पीटता रहा, जब तक उसकी सांसें नहीं थम गईं. मां की हत्या करने के बाद उसने लाश को आग लगा दी. घटना की जानकारी जब गांव वालों को हुई, तो उन्होंने आरोपी को रस्सी से बांध लिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. 

Advertisement

जोजोगुट गांव के रहने वाले आरोपी बेटे का नाम प्रधान सोय है. पुलिस ने बताया कि शुक्रवार रात प्रधान सोय नशे की हालत में घर आया था. उसने अपनी 60 वर्षीय मां सुमी सोय से खाना मांगा. मां को खाना लाने में देरी हो गई, बस इसी बात पर प्रधान गुस्से से आग बबूला हो गया. उसने डंडे से मां को पीटना शुरू कर दिया. घटना के वक्त घर में उसकी भाभी सोमवारी सोय अपने एक वर्षीय बच्चे के साथ मौजूद थी. सोमवारी ने उसे रोकने का प्रयास किया, तो वह उस पर भी हमलावर हो गया. 

देखें- आजतक LIVE TV 

उसने वृद्धा सुमी सोय को इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई. इसके बाद भी वह नहीं रुका. मां की मौत को छुपाने के लिये उसने लाश को जला दिया. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने आरोपी को दबोच लिया. उस पर काबू पाने के लिए हाथ पांव रस्सी से बांध दिये. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

वहीं घटना को लेकर अफवाह ये भी थी कि आरोपी ने अपनी मां की चिता पर मुर्गा पकाया और बाद में उसे खाया. इस मामले में एसडीपीओ मनोहरपुर विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि ये सिर्फ अफवाह है, इस तरह का कोई साक्ष्य नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि जले हुए शव के एक हिस्से को बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने वृद्धा के अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं बताया गया है कि आरोपी पर अपने पिता की हत्या का भी आरोप है. चार साल पहले उसने पिता की हत्या कर दी थी. इस आरोप में उसे जेल भी जाना पड़ा. फिलहाल जमानत पर वह जेल से बाहर आया हुआ था. 

(चाइबासा से जय कुमार तांती का इनपुट)
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement