Advertisement

मोतिहारी गैंगरेप-हत्या मामला: थानाध्यक्ष पर ही पहुंची शक की सुई, एसपी ने अपने हाथ में ली जांच

एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें कुंडवा चैनपुर के थाना प्रभारी और एक अभियुक्त बातचीत कर रहे हैं. इस ऑडियो टेप में कथित तौर पर थाना प्रभारी, इस मामले के अभियुक्त को निर्देश दे रहे हैं कि लड़की को जलाकर किस तरह सबूत मिटाने हैं.

मोतिहारी गैंगरेप और हत्या मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध (प्रतीकात्मक चित्र) मोतिहारी गैंगरेप और हत्या मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध (प्रतीकात्मक चित्र)
aajtak.in
  • मोतिहारी,
  • 08 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:55 AM IST
  • पुलिस FIR दर्ज करने में कर रही थी आनाकानी
  • वायरल ऑडियो के बाद थानाध्यक्ष पर है शक
  • एसपी ने मामला अपने हाथ में ले लिया है

मोतिहारी के कुण्डवा चैनपुर में हुए सामूहिक बलात्कार व निर्मम हत्या के बाद मोतिहारी पुलिस हरकत में आ गई है. एक वायरल वीडियो व ऑडियो के आधार पर पुलिस विभाग में हडकंप मच गया है. जिसके कारण इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध हो गई है. इस मामले की निष्पक्ष जांच के मद्देनजर अब इस मामले की कमान खुद मोतिहारी एसपी नवीन चंद्र झा ने संभाल ली है. उन्होंने इस कांड में संलिप्त सभी अभियुक्तों व थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच स्वयं अपने हाथ में ली है.

Advertisement

आपको बता दें कि बीते दिनों एक ऑडियो वायरल हुआ जिसमें कुंडवा चैनपुर के थाना प्रभारी संजीव कुमार रंजन और एक अभियुक्त रमेश शाह बातचीत कर रहे हैं. इस ऑडियो टेप में कथित तौर पर थाना प्रभारी अभियुक्त संजीव कुमार रंजन को निर्देश दे रहे हैं कि लड़की को जलाकर किस तरह सबूत मिटाने हैं.

परिजनों का ये भी कहना है कि जब वे हत्या और बलात्कार की FIR दर्ज कराने गए तो पुलिस ने FIR दर्ज करने में आनकानी की. फिलहाल पुलिस पर ही आरोप आने के कारण मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मोतिहारी के एसपी ने ये मामला अपने हाथ में ले लिया है. इसी कड़ी में वे आज दलबल के साथ खुद कुण्डवा चैनपुर पहुंचे व मामले की सूक्ष्मता से जांच की.

उन्होंने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म व उसकी हत्या की पड़ताल की व घटना के संबंध में वहां के दुकानदारों से भी पूछताछ की. वहीं मजिस्ट्रेट के समक्ष उस कमरे को भी सील कर दिया जिसमें लड़की की हत्या की गई थी. एसपी नवीन चंद्र झा ने पीड़ित परिजनों से मिलकर घटना के संबंध में जानकारी ली.

Advertisement

एसपी एसपी नवीन चंद्र झा आरोपितों के घर भी गये. एसपी ने आजतक को बताया कि वाॅयरल ऑडियो के आधार पर थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं डीएसपी सिकहना के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. आदेश दिया गया है कि वे कल तक जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत कर करें. जांच प्रतिवेदन में थानाध्यक्ष की भूमिका सामने आने के बाद उनके विरूद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

फिलहाल गैंग रेप व हत्या मामले में 11 लोगों को आरोपित किया गया है. जिसमें से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी लोगों को भी शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश टीम को दे दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement