Advertisement

शक, साजिश और कत्ल... शहला मसूद केस से चर्चा में आए ध्रुव नारायण को BJP से टिकट, प्रेमिका ने सरेआम करवाई थी हत्या

दोस्ती, मोहब्बत और जुनून के दरमियान जब शक पैदा होता है, तो साजिश होती है. और फिर यही साजिश खूनी बन जाती है. हमले होते हैं. लोगों की जान जाती है और लोग दूसरों की जान लेते भी हैं.

कत्ल की ये कहानी शहला, ध्रुव नारायण सिंह और जाहिदा के बीच उलझी थी-16:9 कत्ल की ये कहानी शहला, ध्रुव नारायण सिंह और जाहिदा के बीच उलझी थी-16:9
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

Shehla Masood Murder Case: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जिन 39 उम्मीदवारों के नाम को मंजूरी दी है, उनमें से एक नाम है ध्रुव नारायण सिंह का. जिन्हें पार्टी ने भोपाल मध्य सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे हैं और साल 2008 से 2013 तक भोपाल मध्य सीट से ही विधायक रह चुके हैं. साल 2013 में भाजपा ने उनसे किनारा कर लिया था, जब उनका नाम आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की हत्या में आया था, हालांकि बाद में उन्हें सीबीआई ने इस मामले में क्लीन चिट दे दी थी. आइए जानते हैं चर्चित शहला मसूद मर्डर केस की पूरी कहानी. 

Advertisement

दोस्ती, मोहब्बत और जुनून के दरमियान जब शक पैदा होता है, तो साजिश होती है. और फिर यही साजिश खूनी बन जाती है. हमले होते हैं. लोगों की जान जाती है और लोग दूसरों की जान लेते भी हैं. भारत में ऐसे मामलों की कमी नहीं है, सियासी हस्तियों से लेकर बॉलीवुड के सितारों तक के नाम इस तरह के मामलों में सामने आते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला 13 साल पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया था. जिसने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया था. 

16 अगस्त, 2011
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मशहूर आरटीआई कार्यकर्ता 38 वर्षीया शहला मसूद की उनके घर के बाहर ही कार में हत्या कर दी गई थी. स्थानीय पुलिस को शुरू में लगा था कि यह खुदकुशी का केस है. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी इस केस की कड़ियां उलझती चली गईं. इस बीच मीडिया और लोगों के दबाव में आकर राज्य सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश कर दी. 19 अगस्त, 2011 को यह मामला सीबीआई के हवाले कर दिया गया था.

Advertisement

त्रिकोणीय प्रेम कहानी के 3 किरदार
सीबीआई की जांच में एक प्रेम त्रिकोण का खुलासा हुआ था. जिसने जांच की पूरी दिशा बदलकर रख दी थी. इस प्रेम त्रिकोण में तीन किरदार शामिल थे- 
किरदार नंबर-1- जाहिदा परवेज, जिसकी शादी भोपाल के सबसे रईस बोहरा खानदानों में से एक में हुई थी. 
किरदार नंबर-2- ध्रुव नारायण सिंह, जो मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार के पूर्व राज्यपाल गोविंद नारायण सिंह के बेटे हैं.
किरदार नंबर-3- शहला मसूद, जो इवेंट मैनेजमेंट प्रोफेशनल होने के साथ आरटीआइ कार्यकर्ता थीं.

जाहिदा

जाहिदा की डायरी से हुआ था सनसनीखेज खुलासा
सीबीआई के तत्कालीन संयुक्त निदेशक केशव कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने 29 फरवरी, 2012 को जाहिदा परवेज के दफ्तर पर दबिश दी थी. पॉश मार्केट एमपी नगर में आर्किटेक्चर कंपनी चलाने वाली 35 वर्षीया जाहिदा को शहला की हत्या की प्रमुख संदिग्ध के रूप में गिरफ्तार किया गया था. इस दबिश में जो अहम चीज मिली, वह जाहिदा की डायरी थी. दरअसल, इस डायरी ने ही पूरे केस का पर्दाफाश कर दिया था. इससे कई सनसनीखेज खुलासे हुए थे.

हत्या के दिन जाहिदा ने लिखी थी ये बात
जाहिदा की डायरी में शहला की हत्या वाले दिन यानी 16 अगस्त, 2011 को भी एक एंट्री मिली थी, जिसमें लिखा था, 'उसे उसके घर के सामने गोली मार दी गई. मैं सुबह से ही परेशान थी. अली (साकिब अली 'डैंजर', जिसने भाड़े के हत्यारों को हत्या का काम सौंपा था) ने 11:15 बजे फोन किया कि मुबारक हो साहिब, हमने उसके घर के सामने काम कर दिया. हत्या की पुष्टि के लिए मैंने अपने एक कर्मचारी को शहला के घर भेजा. उसके बाद मुझे सुकून मिला.'

Advertisement

ऐसे खुला था प्रेम त्रिकोण का राज
जाहिदा के दफ्तर में चले करीब दो घंटे तक तलाशी अभियान के दौरान नाटकीय और घातक प्रेम त्रिकोण के रहस्य का पर्दाफाश करने वाले कई सबूत हाथ लग गए. बीजेपी के ताकतवर नेता ध्रुव नारायण सिंह के साथ जाहिदा के प्रेम संबंध थे. उनकी दूसरी प्रेमिका शहला थी. जाहिदा किसी भी कीमत पर शहला को खत्म करना चाहती थी. इसके लिए उसने भाड़े के शूटरों की मदद ली थी, जिन्हें यूपी से पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

थैलियों में रखे हुए थे यूज्ड कंडोम
सीबीआई को मिली जाहिदा की डायरी में ध्रुव के साथ उसके यौन संबंधों की जानकारी मिली थी. साथ ही सीबीआई ने एक सीडी और इस्तेमाल हो चुके कंडोम भी बरामद किए थे, जो प्लास्टिक की थैलियों में संभालकर रखे गए थे. उन पर उनके इस्तेमाल की तारीख भी लिखी थी. इसके साथ ही प्लास्टिक की ही थैली में रखे बालों का एक गुच्छा भी मिला था. आरोपी जाहिदा ने सीबीआई दफ्तर में की गई पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कुबूल कर लिया था. इस मामले में नाम आने के बाद ध्रुव नारायण सिंह को भी बीजेपी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा था.

सीबीआई ने यूं किया था मामले का खुलासा
जाहिदा के मन में शहला के प्रति जहर भरा हुआ था, जिसे उसने अपनी डायरी में बखूबी जाहिर भी किया था. उसने लिखा था कि वह शहला पर नजर रखने के लिए उसके घरेलू नौकर इरशाद को पैसे देती थी. सीबीआई ने ध्रुव-जाहिदा के संबंधों में आई दरार का फायदा उठाने का फैसला किया. उसने ध्रुव को जाहिदा के दफ्तर से मिली सीडी दिखाते हुए उनसे पूछताछ की. वह सीडी देखकर अवाक रह गए थे. उन्हें जरा भी अंदाज नहीं था कि ऐसा भी हो सकता है.

Advertisement

ध्रुव पर लगाया हत्या में शामिल होने का आरोप
ध्रुव ने सीडी का राज न खोलने के लिए सीबीआई से अनुरोध किया था और जाहिदा के बारे में मुंह खोलने को राजी हो गए थे. सीबीआई ने गुप्त रूप से उनके जवाब को रिकॉर्ड कर लिया था. उसे जाहिदा को दिखाया गया. जाहिदा तब तक जान चुकी थी कि सारा खेल खत्म हो चुका है. यह महसूस करते हुए कि वह लड़ाई में अकेली है, उसने कहा कि शहला की हत्या की साजिश में ध्रुव भी शामिल था. वे उसे शहला की हत्या के लिए उकसाते रहते थे.

ऐसे मिली थी ध्रुव को क्लीन चिट
जाहिदा ने यह भी दावा किया कि उन्होंने ही उसे साकिब अली 'डैंजर' से मिलवाया था. साकिब स्थानीय गुंडा है. उसने कथित रूप से इरफान और ताबिश खान नामक भाड़े के हत्यारों के जरिए शहला को मरवाया था. हालांकि, जाहिदा अपने दावों के समर्थन में सबूत नहीं दे सकी. लेकिन सीबीआई ने 15 अगस्त, 2011 को शहला को किए गए ध्रुव के फोन कॉल्स की जांच की थी. और उनका पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाया गया था. जिसके बाद में उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी.

ध्रुव और शहला के बीच संबंध
ध्रुव के साथ शहला के संबंध साल 2000 से थे, जब वह पहली इवेंट कंपनी मिरेकल्स खोलने के लिए दिल्ली से भोपाल लौटी थी. उसने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से जनसंचार का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद दिल्ली में अमिताभ बच्चन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ काम करते हुए इवेंट मैनेजमेंट का अनुभव हासिल किया था. बताया जाता है कि 2003 और 2007 के बीच भोपाल विकास प्राधिकरण के चेयरमैन के रूप में ध्रुव ने शहला के बिजनेस में मदद की थी.

Advertisement
ध्रुव नारायण सिंह

शहला के इश्क में ऐसे बदल गए थे ध्रुव
शहला ने भोपाल में संयुक्त रूप से मड चैलेंज कार रैली आयोजित करने के लिए उदय कल्चरल सोसाइटी के साथ काम किया था. ध्रुव इस सोसाइटी के संरक्षक थे. दोनों के दोस्त बताते हैं कि ध्रुव ने शहला के कहने पर कायापलट ही कर लिया. उन्होंने अपना वजन घटाया और अपने वार्डरोब को सजने-संवरने की चीजों से भर दिया. जाहिर है. उन्हें शहला से इश्क हो गया था. बाद में ये बात उनकी पत्नी को भी पता चल गई थी.

ध्रुव ने किया राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल
जाहिदा मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली है. उसने असद परवेज से 1997 में शादी करने से पहले वहां से इंटीरियर डेकोरेशन का कोर्स किया था. अमेरिका से इंजीनियरिंग और एमबीए की पढ़ाई करने वाले 42 वर्षीय असद ने भोपाल में आर्किटेक्चर कंपनी शुरू करने में जाहिदा की मदद की थी. इस कंपनी को ध्रुव के जरिए हाइवे किऑस्क का ठेका मिला. यह ठेका दिलवाने में उन्होंने अपने राजनीतिक रसूख का जमकर इस्तेमाल किया था.

सबा फारूकी की गिरफ्तारी
सीबीआई ने 2 मार्च, 2012 को जाहिदा की सहायिका 25 वर्षीया सबा फारूकी को गिरफ्तार किया था. सबा ने बताया था कि उसने 'अप्पी' को कई बार चेतावनी देने की कोशिश की कि वे जो कुछ कर रही हैं उसका नतीजा बुरा होगा, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया. जाहिदा ने सनक में आकर कोहे-फिजा में शहला के घर से बमुश्किल 100 मीटर दूर एक बंगला खरीदा था. यहीं से शूटरों ने शहला को मारने से पहले उसकी निगरानी की थी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement