Advertisement

धमकी भरे ईमेल, 400 करोड़ और बेल्जियम कनेक्शन... आखिर कौन मांग रहा है देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी से रंगदारी?

पहले 20 करोड़. फिर 200 करोड़. और अब 400 करोड़. जुर्म के इतिहास में ये शायद अपनी तरह का पहला मामला होगा, जब महज पांच दिनों के अंदर किसी से किसी ने इतनी बड़ी रंगदारी मांगी होगी. और रंगदारी भी किसी ऐसे-वैसे शख्स से नहीं, बल्कि एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी से.

मुकेश अंबानी को पहले भी कई बार धमकियां मिलती रही हैं मुकेश अंबानी को पहले भी कई बार धमकियां मिलती रही हैं
दिव्येश सिंह/सुप्रतिम बनर्जी
  • मुंबई/नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST

एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर 27 अक्टूबर को एक धमकीभरी मेल आती है. धमकी देनेवाले ने कहा था कि अगर उसे 20 करोड़ रुपये नहीं मिले तो वो मुकेश अंबानी को मार देगा. इसके बाद अगले ही दिन यानी 28 अक्टूबर को फिर से एक धमकीभरी ईमेल आती है. लेकिन इस बार रकम बढ़ाकर सीधे 200 करोड़ कर दी जाती है. दूसरे मेल के 3 दिन बाद यानी 30 अक्टूबर को अब तीसरी मेल आती है. जिसमें रंगदारी की रकम बढ़ाकर सीधे 400 करोड़ कर दी गई. अब सवाल ये है कि आखिर ये धमकी देनेवाला शख्स है कौन?

Advertisement

सबसे बड़ी रंगदारी
पहले 20 करोड़. फिर 200 करोड़. और अब 400 करोड़. जुर्म के इतिहास में ये शायद अपनी तरह का पहला मामला होगा जब महज पांच दिनों के अंदर किसी से किसी ने इतनी बड़ी रंगदारी मांगी होगी. और रंगदारी भी किसी ऐसे-वैसे शख्स से नहीं, बल्कि 87 बिलियन डॉलर यानी तकरीबन साढे 6 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी से. 

हर बार बढ़ती गई रंगदारी की रकम
वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब भारत के इस सबसे बड़े बिजनेस टायकून से किसी ने रंगदारी मांगी हो या फिर रुपये ना चुकाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी हो, लेकिन इस बार जिस तरह से धमकी देने वाला शख्स लगातार उन्हें एक के बाद एक ई-मेल भेजता जा रहा है और हर ई-मेल पर रंगदारी की रकम भी बढ़ती जा रही है, उससे उसके बेखौफ और बेअंदाज होने का पता तो चलता ही है. उसकी इस करतूत ने मुंबई पुलिस से लेकर तमाम सिक्योरिटी एजेंसियों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. अब पुलिस के सामने इस आदमी को जल्द से जल्द काबू करने की बड़ी चुनौती है.

Advertisement

कौन है रंगदारी मांगने वाला शख्स?
लेकिन आखिर कौन है ये शख्स? क्या वो वाकई कोई बड़ा गैंगस्टर है? किसी इंटरनेशनल क्राइम सिंडिकेट का मुखिया? कोई सनकी या सिरफिरा? या फिर रातों-रात सुर्खियों में आने का कोई ख्वाहिशमंद? तो आज आपको वारदात में मुकेश अंबानी से हैरानी भरे तरीके से रंगदारी मांगने वाले इस शख्स के बारे में तो बताएंगे ही, साथ ही ये भी बताएंगे कि आखिर मुंबई पुलिस उसे पकड़ने के लिए क्या तरकीब लगा रही है. लेकिन उससे पहले सीरियल रंगदारी वसूली की इस कोशिश के सिलसिले को सिलसिलेवार तरीके से ही समझने की कोशिश करते हैं. 

पहले 20 करोड़ की मांग
शुक्रवार, 27 अक्टूबर की शाम को मुकेश अंबानी की कंपनी के ईमेल आईडी पर एक गुमनाम शख्स एक ई-मेल भेजता है. ई-मेल में सीधे अंबानी के नाम धमकी लिखी है. "If you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in India." यानी अगर तुमने हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो हम तुम्हें जान से मार देंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर्स हैं. 

अगले दिन आई दूसरी ईमेल
चूंकि ये धमकी सीधे-सीधे रिलायंस इंड्रस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को दी गई थी, ई-मेल के रिसीव होते ही कंपनी में खलबली मच जाती है. आनन-फानन में मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी इंचार्ज की ओर से मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में किसी गुमनाम शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 387 और 506 (2) के तहत रंगदारी वसूली की कोशिश का केस दर्ज किया जाता है और इसी के साथ पुलिस मामले की जांच शुरू कर देती है. लेकिन इससे पहले कि पुलिस उसके बारे में कोई जानकारी जुटा पाती या उस तक पहुंच पाती, अगले ही दिन यानी शनिवार 28 अक्टूबर को दूसरा मेल आ जाता है. 

Advertisement

दूसरी बार 200 करोड़ की मांग
ये मेल भी उसी आईडी से लिखा गया था. लेकिन महज 24 घंटे के अंदर धमकी भरे इस दूसरे ईमेल की ये कहानी जितनी अजीब है, उसमें लिखी बातें भी उतनी ही हैरान करने वाली. ई-मेल लिखने वाला शख्स अब रंगदारी की रकम बढ़ा कर 200 करोड़ रुपये कर देता है. और इस बार भी रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. कंपनी की ओर से फिर से इस ईमेल के बारे में भी पुलिस को बताया जाता है. 

मुकेश अंबानी को धमकी मिलने से हड़कंप 
वैसे तो मुकेश अंबानी से रंगदारी मांगना और उन्हें जान से मारने की धमकी देना ही अपने आप में बेहद गंभीर बात है, लेकिन मांगने वाला जिस तरह से दूसरे ही दिन रंगदारी की रकम बढ़ा कर फिर से ईमेल भेजता है, उससे पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच जाता है... अब गामदेवी पुलिस के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की एक टीम भी ईमेल भेजने वाले के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश शुरू कर दी है... साइबर से लेकर कई अलग-अलग यूनिट को काम में लगाया जाता है.

तीसरी बार 400 करोड़ की मांग
लेकिन दो दिन बाद फिर से धमाका होता है. क्योंकि दूसरे मेल के 48 घंटे गुजरते-गुजरते उसी ईमेल आईडी से सोमवार 30 अक्टूबर को तीसरा मेल आ जाता है. और इस बार ईमेल करनेवाला शख्स पहले भी ज्यादा बेअंदाज लगता है. अव्वल तो रंगदारी की रकम बढ़ा कर 400 करोड़ रुपये कर चुका है. दूसरा वो ये कहता है कि तुम्हारी सिक्योरिटी चाहे जितनी भी टाइट क्यों ना हो, हमारा एक स्नाइपर ही तुम्हें मारने के लिए काफी है. 

Advertisement

हरकत में आई मुंबई पुलिस
वैसे फिलहाल एक के बाद एक तीन धमकी भरे ईमेल और हर ईमेल में रंगदारी की रकम बढ़ाए जाने के इस गंभीर मामले को देखते हुए मुंबई पुलिस ने अपनी जांच तेज कर ली है. और उसे दो बातों का तो पता चल चुका है. अव्वल तो ये कि मेल भेजने वाले शख्स का नाम शादाब खान है और दूसरा ये कि ये मेल यूरोपीय मुल्क बेल्जियम से भेजे जा रहे हैं. लेकिन अभी ये पता लगाना बाकी है कि क्या ईमेल सचमुच किसी शादाब खान ने भेजा है या फिर वो भी एक नकली पहचान है? 

बेल्जियम से आए धमकीभरे ईमेल
ईमेल भेजने वाले टर्मिनल की आईपी एड्रेस के सहारे फिलहाल ये तो पता चल गया है कि वो बेल्जियम का है लेकिन उसके यूजर तक पहुंचना या उसके बारे में सटीक जानकारी जुटाना अभी बाकी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो वो बेल्जियम की मेल प्रोवाइडर कंपनी से भी संपर्क कर रही है, ताकि उस शख्स को इंटरसेप्ट किया जा सके. ऐसे में फिलहाल ये तमाम सवाल अभी राज ही हैं कि वो ईमेल भेजने वाला शख्स वाकई किसी क्राइम सिंडिकेट का मेंबर है या नहीं? क्या वाकई वो कोई गैंगस्टर है, जिसके ईशारे पर भारत में उसके शूटर लोगों की जान ले सकते हैं? या फिर ये महज किसी सिरफिरे की शरारत है? जाहिर है जब तक गुनहगार को गिरफ्तार ना कर लिया जाए, इन राज पर से पर्दा हटना भी मुमकिन नहीं है.

Advertisement

पहले भी मुकेश अंबानी से मांगी जा चुकी हैं रंगदारी
वैसे ये पहला मौका नहीं है, जब मुकेश अंबानी को कोई धमकी मिली है या फिर उनसे रंगदारी टैक्स वसूलने की कोशिश हुई है. इससे पहले अक्टूबर 2022 को रिलायंस फाउंडेशन की ओर से चलाए जाने वाले सर एचएन रिलायंस हॉस्पिटल के लैंडलाइन नंबर एक शख्स ने धमकी भरा कॉल किया था. उसने अस्पताल को बम से उड़ा देने के साथ-सात अंबानी और उनके पूरे परिवार को मारने की बात कही थी. बाद में पुलिस ने इस सिलसिले में 30 साल के एक शख्स राकेश कुमार मिश्रा को बिहार से गिरफ्तार किया था.

 
अगस्त 2022 में भी उसी अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर 15 अगस्त के रोज एक-एक कर 9 धमकी भरे कॉल आए थे, जिसमें अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस सिलसिले में पुलिस ने 56 साल के विष्णु भौमिक को गिरफ्तार किया था. इससे पहले फरवरी 2021 में हुए एंटिलिया केस ने पुलिस महकमे के साथ-साथ सियासत में भी भूचाल ला दिया था. तब एंटिलिया के बाहर से जिलेटिन की छड़ों के साथ एक पुलिस को एक स्कॉर्पियो कार  और धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. इसके अलावा और भी कई ऐसे मामले हैं, जिसमें मुकेश अंबानी की सुरक्षा पर खतरे की बात सामने आई.

Advertisement

कैसी है मुकेश अंबानी के सिक्योरिटी?
देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जेड प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है. पहले उनके लिए जेड कैटेगरी ही सिक्योरिटी थी, लेकिन साल 2013 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनके और उनके परिवार को मिलने वाली धमकियों और खतरे को देखते हुए उन्हें जेड प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी मुहैया करवा दी थी. इस सिक्योरिटी के तहत मुकेश अंबानी और उनके के साथ हर पल ना सिर्फ कमांडोज होते हैं, बल्कि जब भी मुकेश, उनकी पत्नी नीता अंबानी, उनके बच्चे और यहां तक कि उनकी बहू भी घर से बाहर निकलती हैं, तो उनके साथ सुरक्षा के लिए पुलिस की पायलट और एस्कॉर्ट गाड़ियां चलती हैं. सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स यानी सीआरपीएफ के 58 कमांडो उनकी और उनके परिवार की सुरक्षा में तैनात होते हैं. जो बेहद सॉफिस्टिकेटेड और अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. सीआरपीएफ की इस टीम में आर्म्ड गार्ड्स, क्लोज प्रॉक्सिमिटी गार्ड्स, ड्राइवर, पीएसओ यानी पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स और फिस्किंग के लिए भी लोग होते हैं. अंबानी के घर और दफ्तर के आस-पास के इलाके को रोजाना सुरक्षा के लिए लिहाज से ना सिर्फ सैनिटाइट किया जाता है, बल्कि सीसीटीवी कैमरे समेत तमाम दूसरे तरीकों से उनके आस-पास होने वाली हर हलचल पर नजर रखी जाती है.

Advertisement

अंबानी परिवार के पास निजी सुरक्षा भी
इसके अलावा मुकेश अंबानी के पास अपनी निजी सुरक्षा भी है. जिनमें पीएसओज हैं. हालांकि इन पीएसओज के पास हथियार तो नहीं होते, लेकिन ये किसी की सुरक्षा में माहिर माने जाते हैं. जिनकी ट्रेनिंग इजरायल की एक सिक्योरिटी कंपनी से हुई है. अंबानी और उनके परिवार के लिए इस्तेमाल होने वाली मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू गाड़ियां खास तौर पर बुलेटप्रूफ बनाई गई हैं, ताकि उन पर गोलियों का भी असर ना हो. इसके अलावा मुंबई पुलिस की टीम तो हमेशा उनके साथ होती ही है. लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद इस बार जिस तरह उन्हें विदेश से मेल भेज कर धमकी दी जा रही है और धमकाने वाला जिस तरह से लगातार रंगदारी की रकम बढ़ाता जा रहा है, वैसा इससे पहले कभी नहीं हुआ. फिलहाल, मुंबई पुलिस और तमाम एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement