Advertisement

'जिंदा है शीना बोरा', इंद्राणी मुखर्जी का दावा...तो फिर रायगढ़ के जंगल में मिली लाश किसकी थी?

Sheena Bora Murder Case: जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि उसकी बेटी शीना जिंदा है और वो इस वक्त कश्मीर है. अगर इंद्राणी की बात सच मान ली जाए तो सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि रायगढ़ के जंगल से मिले लाश के अवशेष शीना के नहीं थे, तो वो लाश किसकी थी?

शीना का लाश रायगढ़ के जंगल में मई 2012 को ही मिल गई थी शीना का लाश रायगढ़ के जंगल में मई 2012 को ही मिल गई थी
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • अप्रैल 2012 में हुआ था शीना बोरा का मर्डर
  • मई 2012 में गांववालों को मिल गई थी शीना की लाश
  • साल 2015 के दौरान चर्चाओं में शीना हत्याकांड

महाराष्ट्र के चर्चित शीना बोरा हत्याकांड (Sheena Bora Murder Case) की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने अपनी बेटी शीना बोरा के जिंदा होने का दावा कर सनसनी फैला दी है. इंद्राणी ने CBI डायरेक्टर को एक चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि उसकी बेटी शीना जिंदा है और वो इस वक्त कश्मीर है. अगर इंद्राणी की बात सच मान ली जाए तो सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि रायगढ़ के जंगल से मिले लाश के अवशेष शीना के नहीं थे, तो वो लाश किसकी थी?

Advertisement

रायगढ़ के जगंल में दफ्न थी लाश

सीबीआई ने अपनी जांच में खुलासा किया था कि शीना बोरा की हत्या अप्रैल 2012 में की गई थी. उसकी लाश को रायगढ़ के पेन इलाके में जंगल के बीच दफ्न कर दिया गया था. यूं तो ये मामला महज एक राज ही बनकर रह जाता, लेकिन  23 मई 2012 को ही स्थानीय गांववालों को जंगल के बीच दफनाई गई लाश का पता चल गया था. उन्होंने इस घटना की जानकारी पेन थाना पुलिस को दी थी. 

पुलिस ने दर्ज नहीं किया था मामला

तब पेन थाना पुलिस मौके पर पहुंची लाश को जमीन से निकाला. पहचान करने की कोशिश की. लेकिन कुछ पता नहीं चला. फिर लाश का परीक्षण किया गया. कुछ सैंपल लिए गए और फिर पुलिस ने लाश को दफ्न कर दिया. वक्त बीतता गया. लेकिन यह मामला साल 2015 के दौरान चर्चाओं में आ गया. क्योंकि मरने वाली लड़की शीना बोरा एक हाई प्रोफाइल परिवार की लड़की थी. जो हत्या से पहले ही घर से गायब चल रही थी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- Sheena Murder Case: 'शीना बोरा जिंदा है, उसे कश्मीर में ढूंढें', इंद्राणी मुखर्जी की CBI को चिट्ठी

फोरेंसिक रिपोर्ट में भी शीना की बताई गई थी लाश

रायगढ़ के जगंल में मिले लाश के अवशेष शीना बोरा के ही थे. इस बात की पुष्टि एम्स की फोरेंसिक रिपोर्ट ने भी की थी. यह रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी गई थी. फोरेंसिक रिपोर्ट ने इस बात की तस्दीक कर दी थी कि रायगढ़ के जंगल में मिले लाश के अवशेष शीना बोरा के ही थे. इस रिपोर्ट को बनाने से पहले तीन तरह से जंगल में मिली लाश का परिक्षण किया गया था. तभी इस बात की पुष्टि गई थी. 

ऐसे हुआ था लाश के अवशेष का परीक्षण

विशेषज्ञों ने सबसे पहले हड्डी का डीएनए परीक्षण किया था. उसके बाद दूसरे चरण में खोपड़ी के अवशेषों का परीक्षण किया गया. और तीसरे चरण में मौका-ए-वारदात पर मौजूद सबूतों की जांच और परीक्षण किया गया था. सभी नमूने शीना बोरा की लाश से मेल खा रहे थे. और सबसे अहम था शीना बोरा के शरीर से लिया गया डीएनए का नमूना. जिसकी जांच करने पर पता चला कि वो हत्या की मुख्य आरोपी इंद्राणी के डीएनए से मैच कर रहा था. इसके बाद विशेषज्ञों ने विस्तृत रिपोर्ट बनाई थी.

Advertisement

इंद्राणी मुखर्जी की चिठ्ठी और दावा

इंद्राणी मुखर्जी ने सीबीआई निदेशक को लिखे खत में दावा किया है कि हाल ही में उसकी मुलाकात जेल में एक महिला से हुई थी. जिसने उसे बताया था कि वो कश्मीर में शीना बोरा से मिली थी. इंद्राणी ने खत में कहा कि अब सीबीआई कश्मीर में शीना बोरा को तलाश करे. इंद्राणी 2015 से मुंबई की बायकुला जेल में बंद हैं. 

ज़रूर पढ़ें--- निर्भया कांड के बाद ऐसे सख्त हुआ कानून, वजूद में आया था POCSO एक्ट 

इंद्राणी के दावे से जांच पर सवाल

अब जेल में बंद शीना मर्डर केस की मुख्य आरोपी शीना की मां इंद्राणी मुखर्जी के दावे ने सीबीआई और इस केस से जुड़ी तमाम एजेंसियों की जांच को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर इंद्राणी के दावे में सच्चाई है तो जिस लड़की की लाश रायगढ़ के जंगल से मिली थी, वो लड़की कौन थी? उसकी हत्या किसने की? उसके कत्ल के पीछे कातिल का क्या मकसद था? आखिर कत्ल की इस साजिश का मुख्य किरदार कौन था? ऐसे तमाम सवाल हैं, जिनके जवाब सीबीआई को नए सिरे से तलाशने होंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement