Advertisement

कानपुर: प्रेम संबंधों से नाराज था पिता, कुल्हाड़ी से काट कर की बेटी और प्रेमी की हत्या

हम 21वीं सदी में पहुंचने की वाहवाही भले करते हों लेकिन प्रेम संबंधों को लेकर आज भी तालिबानी युग में जी रहे हैं. कानपुर में शन‍िवार को एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम संबंधों से खफा होकर बेटी और प्रेमी दोनों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया.

रंजय सिंह
  • कानपुर ,
  • 15 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST
  • कानपुर में दो प्रेमियों को मिली तालिबानी सजा
  • बेटी के प्रेम संबंधों से खफा पिता ने बेटी और प्रेमी को मौत के घाट उतारा
  • मजबूर पिता अपनी आंखों के सामने देखता रहा बेटे का कत्ल

कानपुर में शन‍िवार को एक पिता ने अपनी बेटी के प्रेम संबंधों से खफा होकर बेटी और प्रेमी दोनों को सरेआम मौत के घाट उतार दिया. लड़की के प‍िता ने दोनों को कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर डाली और मौके से फरार हो गया. हत्या की सूचना पर सरकारी प्रशासन मौके पर पहुंच कर हत्यारों की तलाश कर रहा है. सबसे दर्दनाक पहलू ये है प्रेमी लड़के का पिता अपनी आंखों के सामने मजबूर होकर बेटे और उसकी प्रेमिका का कत्ल होते देखता रहा लेकिन उनको बचा नहीं सका.

Advertisement

मामला कानपुर के घाटमपुर इलाके का है जहां विरहानपुर गांव में रहने वाली एक लड़की मोहल्ले के एक लड़के से प्रेम करती थी. उनके इस प्रेम के बारे में पूरे गांव को पता था. लड़की के पिता शिवहरे को इसकी भनक लगी तो उसने सपना को रोकने की कोशिश की लेकिन दोनों प्रेमियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.

गुरुवार सुबह लड़की घर में अकेले थी तभी लड़का उससे मिलने पहुंच गया लेकिन इसकी सूचना किसी तरह सपना के घरवालों को हो गई. लड़की का पिता अपने भाइयों के साथ घर में घुस गया, फिर उसने दोनों को मारना शुरू कर दिया. लड़के की चीख सुनकर उसका पिता दौड़कर आया, लेकिन लड़की के घरवालों ने अंदर से दरवाजा बन्द कर रखा था. आखिर लड़के के पिता के सामने ही कपल को लड़की के घरवालों ने मौत के घाट उतार दिया.
 
दोनों की हत्या करने के बाद हत्यारा पिता शिवहरे अपने भाइयों के साथ मौके से फरार हो गया. एक साथ दो हत्याओं की सूचना पर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों का कहना है दोनों प्रेमियों की हत्या हुई है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

Advertisement

एड‍िशनल एसपी आउटर आद‍ित्य शुक्ला ने बताया क‍ि यहां दो लोगों की हत्या हुई. शव को पोस्टमॉर्टम को भेजा जा रहा है. दोनों में प्रेम संबंध थे. आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

यह भी पढ़ें: 

राजस्थान: बहू के प्यार में हैवान बना पिता, साजिश रचकर बेटे को मरवाया 


पानी के ड्रम में बहन की मौत, भाई बोला- सुसाइड नहीं कोल्ड ब्लडेड मर्डर है डीसीपी साहब!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement