Advertisement

बेस्ट फ्रेंड को मारकर कोर्ट में हंसती रही लड़की, बोली- उसकी सलाह से मेरी जिंदगी हुई बर्बाद

Wayan Mirna Salihin Murder Case: एक दगाबाज़ दोस्त 100 दुश्मनों से भी ज्यादा घातक होता है. इस कहावत को इंडोनेशियाई मूल की ऑस्ट्रेलियन लड़की जैसिका कुमाला वोंग्स ने सच कर दिखाया. उसकी सहेली वयन मिर्ना सालिहिन ने उसे एक सलाह दी थी. वो सलाह जैसिका को इतनी बुरी लगी कि उसने अपनी ही दोस्त मिर्ना की हत्या कर डाली. हत्या के बाद भी जैसिका को कोई पछतावा नहीं हुआ. आखिर क्या है पूरी कहानी चलिए जानते हैं...

जैसिका, मिर्ना और अरीफ (फाइल फोटो) जैसिका, मिर्ना और अरीफ (फाइल फोटो)
तन्वी गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

तारीख, 30 मार्च 1988... इंडोनेशिया के जकार्ता में वयन मिर्ना सालिहिन (Wayan Mirna Salihin) नामक लड़की का जन्म हुआ. पिता बिजनेसमैन थे और मां होम मेकर. मिर्ना जब बड़ी हुई तो उसने ग्राफिक डिजाइनिंग में अपना करियर बनाने का सोचा. अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वह साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया आ गई.

यहां मिर्ना ने सिडनी के बिली ब्लू कॉलेज ऑफ डिजाइनिंग में एडमिशन लिया. यहां जैसिका कुमाला वोंग्स (Jessica Kumala Wongs) नामक लड़की से हुई दोस्ती हो गई. दोनों कुछ ही समय में बेस्ट फ्रेंड भी बन गए. कॉलेज से लेकर साथ रहना और घूमना दोनों के लिए आम बात थी. दरअसल, जैसिका भी इंडोनेशिया की रहने वाली थी. इसलिए दोनों की आपस में खूब पटने लगी. जैसिका भी मिर्ना की तरह ही काफी अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थी. उसका जन्म भी 1988 में ही हुआ था.

Advertisement

द गार्जियन के मुताबिक, जैसिका और मिर्ना चार साल तक इस कॉलेज में पढ़े. इस दौरान दोनों एक दूसरे को काफी अच्छे से जान चुकी थीं. एक दूसरे की हर छोटी से छोटी बात उन्हें पता था. लेकिन पढ़ाई खत्म होते ही मिर्ना ने तय किया कि वह जकार्ता वापस लौट जाएगी और वहीं कोई नौकरी करेगी. जबकि, जैसिका के पिता सिडनी में ही शिफ्ट हो गए थे. इसलिए वह परिवार के साथ सिडनी में ही रहने लगी.

मिर्ना का एक बॉयफ्रेंड भी था जिसका नाम अरीफ सोमार्को (Aried Soemarko) था. अरीफ भी इंडोनेशिया का रहने वाला था और वह ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में पढ़ाई कर रहा था. उसकी भी पढ़ाई कंप्लीट हो चुकी थी. वो भी जब इंडोनेशिया वापस लौट आया तो मिर्ना और उसने शादी करने का प्लान बनाया. मिर्ना ने यह बात जैसिका को बताई कि वह जल्द ही अरीफ से शादी करने वाली है. यह सुनकर जैसिका काफी खुश हुई.

Advertisement

जून 2015 में सिडनी गई मिर्ना

जल्द ही मिर्ना और अरीफ ने मंगनी कर ली. शादी कुछ महीने बाद रखी गई. लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. दिन आया जून 2015 का. मिर्ना अपनी छुट्टियां मनाने सिडनी गई. वह काफी खुश थी. क्योंकि काफी समय बाद वो अपनी बेस्ट फ्रेंड जैसिका से मिलने वाली थी. उसने जैसिका को फोन करके बताया कि वह सिडनी में है. यह सुनते ही जैसिका भी काफी खुश हो गई. दोनों ने एक रात मिलने का प्लान बनाया.

प्लान के मुताबिक, दोनों एक रेस्टोरेंट में मिले. बातों का सिलसिला शुरू हुआ. मिर्ना ने जैसिका से पूछा कि उसकी लाइफ कैसी चल रही है? जैसिका ने तब मिर्ना को बताया कि वह पैट्रिक ओ कोन्नर को डेट कर रही है. पैट्रिक का नामक सुनते ही मिर्ना चौंक गई. दरअसल, पैट्रिक उनके कॉलेज में पढ़ता था और वह ड्रग एडिक्ट था. मिर्ना ने जैसिका से कहा कि वह पैट्रिक से दूर रहे क्योंकि वह अच्छा लड़का नहीं है.

मिर्ना की सलाह जैसिका को नहीं लगी अच्छी

मिर्ना पैट्रिक को लेकर और भी कई बातें जैसिका को बताती है. जैसिका ने उस समय उसे कोई जवाब नहीं दिया लेकिन वो वहां से उठकर चली गई. वो भी बिना मिर्ना को गुड बाय बोले. मिर्ना समझ गई कि जैसिका को उसकी बातें पसंद नहीं आईं. लेकिन वो ये भी जानती थी कि जो कुछ भी उसने कहा वो जैसिका के भले के लिए कहा. इसके बाद मिर्ना वापस इंडोनेशिया लौट गई. 5 महीने बाद यानि नवंबर 2015 को मिर्ना ने अरीफ से शादी कर ली. मिर्ना ने अपनी शादी में जैसिका को इन्वाइट भी नहीं किया. अरीफ ने जब इसका कारण पूछा तो वो बोली कि जैसिका अब पहले जैसी नहीं रही है. मैंने उसका भला चाहा लेकिन वो मेरी बातों का गलत मतलब ले गई.

Advertisement

जैसिका और पैट्रिका हुआ ब्रेकअप, नौकरी भी गई

जहां एक तरफ शादी के बाद मिर्ना की जिंदगी तो अच्छी चल रही थी तो वहीं जैसिका की जिंदगी इसके उलट थी. दरअसल, मिर्ना की बातों का उस पर इतना असर हुआ था कि वो पैट्रिक से लड़ने झगड़ने लगी थी. उसे शराब की भी लत लग गई थी. पैट्रिक और जैसिका में इतनी लड़ाइयां होने लगीं कि एक दिन पैट्रिक उसे छोड़कर हमेशा के लिए कहीं और चला गया. जैसिका इस कारण काफी तनाव में रहने लगी. लेकिन उसका शराब पीना और ज्यादा बढ़ गया. इस कारण कंपनी ने जैसिका को नौकरी से भी निकाल दिया. जैसिका के पास न तो अब नौकरी थी और न ही बॉयफ्रेंड.

वह कुछ समय अपने घर में ही रही फिर उसने तय किया कि वह इंडोनेशिया जाएगी. प्लान के मुताबिक, वह इंडोनेशिया पहुंची. यहां आते ही उसने मिर्ना को मिलने के लिए मैसेज भेजा. लेकिन मिर्ना ने उसका कोई जवाब नहीं दिया. बार-बार मैसेज भेजने के बाद मिर्ना उससे मिलने के लिए राजी हो गई. फिर आया 12 दिसंबर 2015 का दिन. मिर्ना पति अरीफ के साथ जैसिका से मिलने एक रेस्टोरेंट में पहुंची. जैसिका ने बताया कि उसे आज ही मिर्ना की शादी के बारे में पता लगा. दोनों के बीच काफी बातें हुईं. उसने पैट्रिक के साथ ब्रेकअप की बात भी मिर्ना को बताई.

Advertisement

जैसिका ने मिर्ना को मिलने के लिए बुलाया

यह सुनते ही मिर्ना को जैसिका के लिए काफी बुरा लगा. अब दोबारा दोनों के बीच चीजें नॉर्मल होने लगीं. एक दिन अचानक 6 जनवरी 2016 को जैसिका ने मिर्ना और अपनी दो और दोस्त हनी और वीरा को मिलने के लिए ग्रैंड इंडोनेशियन शॉपिंग मॉल के एक रेस्टोरेंट बुलाया. मिर्ना भी उससे मिलने के लिए राजी हो गई और यह उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी.

मिर्ना की कॉफी पीने से हो गई मौत

जैसिका तय समय से पहले ही रेस्टोरेंट में आ पहुंची. उसने पहले से ही उन लोगों के लिए आइस कॉफी ऑर्डर कर दी. थोड़ी देर बाद मिर्ना, हनी और वीरा भी वहां आ गए. उन्होंने देखा कि वहां पहले से ही कॉफी रखी है. जैसिका ने उन्हें खुद वो कॉफी दी. लेकिन जैसे ही मिर्ना ने कॉफी पी, उसे चक्कर आने लगे और वो वहीं गिर गई. तुरंत उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. ये काफी हैरानी की बात थी कि कॉफी पीते ही मिर्ना को आखिर क्या हो गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि कॉफी में सायनाइड मिला था. जिस कारण मिर्ना की मौत हुई है.

जैसिका ने बताई हत्या की वजह

Advertisement

मामला पुलिस तक जा पहुंचा. पुलिस ने रेस्टोरेंट के शेफ से इस बारे में बात की. पता चला कि उसने तो एक साथ आइस कॉफी काफी मात्रा में बनाई थी. और लोगों ने भी आइस कॉफी को पिया, उन्हें तो उससे कुछ नहीं हुआ. फिर पुलिस ने रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. उन्हें जैसिका की हरकतों पर शक हुआ. फिर जब उन्होंने जैसिका से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने कहा कि वो मिर्ना से बदला लेना चाहती थी. मिर्ना के कारण ही उसकी ये हालत हुई थी. उसने बॉयफ्रेंड से लड़ना शुरू कर दिया था जिस कारण वो उसे छोड़ गया. फिर उसे शराब की आदत लग गई और उसकी नौकरी भी चली गई. इन सब के लिए जैसिका मिर्ना को ही कसूरवार ठहरा रही थी.

डेली मेल के मुताबिक, जैसिका के कबूलनामे के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया. वहां भी वो पूरे टाइम हंसते रही. उसके अपने किए पर बिल्कुल भी पछतावा नहीं था. कोर्ट ने सबूतों के मद्देनजर जैसिका को मिर्ना की हत्या का दोषी करार दिया और उसे 20 साल जेल की सजा सुनाई. फिलहाल जैसिका जेल में है और अपनी सजा काट रही है. लेकिन आज भी उसे अपने किए पर पछतावा नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement