Advertisement

पाक में पनाह लिए आतंकियों की शामत, 11 महीने में 16 की रहस्यमयी मौत, क्या अब दाऊद का नंबर है?

एक बार फिर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने और उसकी हालत गंभीर होने की खबर चल रही है. इसकी सच्चाई जो भी हो लेकिन पिछले दो वर्षों से जिस तरह पाकिस्तान में पनाह पाए आतंकवादी मारे जा रहे हैं, उसे देखते हुए इसे नकारा नहीं जा सकता है. इस साल 16 आतंकी पाकिस्तान में मारे जा चुके हैं.

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की अफवाह जोरों पर है. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की अफवाह जोरों पर है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

पाकिस्तान में आतंकियों पर शामत आई हुई है. एक-एक कर अज्ञात लोग पाकिस्तान में चुन-चुन कर आतंकियों को ठिकाने लगा रहे हैं. द संडे गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दो सालों में कम से कम 18 आतंकियों को पाकिस्तान में ढेर किया जा चुका है. इनमें से 16 आतंकी ऐसे हैं, जिन्हें इसी साल फरवरी से लेकर अब तक मार गिराया गया है. इन मारे गए आतंकियों में ज्यादातर का ताल्लुक लश्कर ए तैय्यबा, जैश ए मोहम्मद और हिज्बुल मुजाहिदीन सरीखे आतंकी संगठनों से है, जो साल दर साल लगातार भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम देते रहे हैं.

Advertisement

हाल के दिनों में अज्ञात बंदूकधारियों ने पाकिस्तान के कराची, सियालकोट, पीओके के नीलम घाटी, खैबर पख्तूनख्वा, रवालकोट, रावलपिंडी और लाहौर में ऐसी हत्याओं को अंजाम दिया है. ज्यादातर मामलों में शूटर बाइक पर आते हैं और अपने टार्गेट को बिल्कुल करीब से निशाना बना कर फरार हो जाते हैं. खास बात ये है कि ये किलिंग महज 10 सेकंड के अंदर इतनी तेजी से होती कि खुद पाकिस्तान एजेंसियों तक को ये समझ में नहीं आ रहा कि आखिर ये चल क्या रहा है. पाकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में मारे गए आतंकियों की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. 

इस साल 11 महीने में मारे गए ये 16 आतंकवादी...
 
1. अदनान अहमद उर्फ हंजला अहमद- लश्कर ए तैय्यबा, कराची

2. ख्वाजा शाहिद- लश्कर ए तैय्यबा, नीलम घाटी, पीओके 

Advertisement

3. अकरम गाजी- लश्कर ए तैय्यबा, खैबर पख्तूनख्वा 

4. रहीमुल्लाह तारीक- जैश ए मोहम्मद, कराची

5. दाऊद मलिक- मसूद अज़हर का गुर्गा, नॉर्थ वजीरिस्तान 

6. शाहिद लतीफ- जैश ए मोहम्मद, सियालकोट 

7. मौलाना रहमान- लश्कर ए तैय्यबा, कराची 

8. मुफ्ती कैसर- लश्कर ए तैय्यबा, कराची 

9. मोहम्मद रियाज उर्फ अबु कासिम, रावलकोट, पीओके 

10. सरदार हुसैन अरैन, लश्कर ए तैय्यबा, कराची 

11. परमजीत सिंह पंजवड़- खालिस्तान कमांडो फोर्स, लाहौर 

12. खालिद बशीर- लश्कर ए तैय्यबा, लाहौर

13. सैयद नूर शलोबर- लश्कर और जैश, खैबर पख्तूनख्वा 

14. बशीर अहमद पीर- हिज्बुल मुजाहिदीन, रावलपिंडी 

15. सैय्यद खालिद राजा- अल बद्र, कराची 

16. एजाज अहमद अहंगर- आईएसआई, अफगानिस्तान 

दाऊद को 'अज्ञात' द्वारा ज़हर दिए जाने की खबर... 

पाकिस्तान में आई आतंकियों की शामत को देखते हुए ही दाऊद को जहर दिए जाने की खबर को बल मिला है. ऐसे में देखना ये होगा कि आखिर इस खबर की अधिकारिक रूप से पुष्टि कब तक होती है, होती भी है या नहीं? हालांकि, पिछले करीब 20 घंटों से भारत से लेकर पाकिस्तान तक में ये खबर तेजी से फैली है कि दाऊद इब्राहिम को कुछ 'अज्ञात लोगों' ने ज़हर दे दिया है. इससे उसकी हालत बिगड़ गई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लेकिन 1993 में भारत से भागने के बाद से ही लगातार छलावा बने दाऊद को जहर दिए जाने की खबर भी फिलहाल एक छलावा ही बन कर रह गई है.

Advertisement

इसकी वजह ये है कि ना तो पाकिस्तानी एजेंसियों ने ऐसी किसी खबर की पुष्टि की है और ना ही भारत की ओर से ही इस खबर पर कोई मुहर लगाई गई है. अलबत्ता अलग-अलग सूत्रों ने ये जरूर कंफर्म किया है कि दाऊद इब्राहिम फिलहाल कराची के ही एक अस्पताल में भर्ती है. वहां भर्ती होने की वजह जहर नहीं, बल्कि उसकी बीमारी है. हालांकि पाकिस्तान की तरफ से इस खबर की पुष्टि होने की उम्मीद भी ना के बराबर है, क्योंकि जो पाकिस्तान अब तक दाऊद इब्राहिम के वहां छुपे होने की बात ही छिपाता रहा है, वो भला उसे ज़हर दिए जाने की खबर की पुष्टि कैसे कर सकता है?

मुंबई के सामाजिक कार्यकर्ता ने पहली बार बताया...

67 साल के दाऊद को ज़हर दिए जाने की ये खबर पहली बार तब फ़िज़ा में आई, जब मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता नीरज गुंडे ने अपने 'एक्स हैंडल' से इससे जुड़ी एक जानकारी शेयर की और पीएमओ इंडिया, पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री, अमित शाह और मुंबई के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस को टैग कर इस खबर को वैरीफाई करने की जरूरत बताई. गुंडे ने लिखा, "ज़हर दे दिए जाने के बाद दाऊद इब्राहिम के बेहोश पाये जाने से जुड़े कुछ ट्वीट्स चल रहे हैं हमने एक सोर्स के माध्यम से इस ख़बर की पुष्टि करने की कोशिश की, उसने बताया है कि दाऊद की हालत गंभीर है. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.''

Advertisement

जाहिर है नीरज गुंडे के इस पोस्ट के सामने आने और उसमें पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम बड़े लोगों और यहां तक कि गृह मंत्रालय को टैग किए जाने के बाद इस ख़बर को लेकर हलचल तो मचनी ही थी, तो मुंबई पुलिस ने भी अपने तौर पर इसे वेरीफाई करने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन इससे पहले कि उधर से कोई कंफर्ममेशन आती, पाकिस्तानी पत्रकार आरजू काजमी के एक यूट्यूब वीडियो ने सनसनी फैला दी. उन्होंने इस वीडियो में ना सिर्फ़ अपुष्ट सूत्रों के हवाले से दाऊद इब्राहिम को जहर दिए जाने की आशंका जाहिर की, बल्कि ये कह मामले को और गंभीर कर दिया कि सुबह से ही पाकिस्तान में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें: ड्रग्स, हवाला, शिपिंग, सट्टा... कैसे अपने काले कारनामों से पाकिस्तान का 'लाडला' बन गया दाऊद इब्राहिम?

पाक पत्रकार आरजू काजमी की बातों से मिला बल...

आरजू काजमी का कहना था कि यूट्यूब से लेकर गूगल और किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की एक्सेस पूरी तरह से बंद है. इससे ये लगता है कि दाल में कुछ काला जरूर है. उन्होंने अपना ये वीडियो शूट करते हुए कहा ये भी कहा कि वो इसको अब वीपीएन के जरिए अपलोड करने की कोशिश करेंगी. उनका यहां तक कहना था कि जिस तरह से एक-एक कर अज्ञात लोग पाकिस्तान में आतंकियों को ठिकाने लगा रहे हैं, उसे देख कर ये खबर सही लगती है. हालांकि उनका कहना था कि अगर ऐसा हुआ तो ये अपने-आप में एक बड़ी बात होगी, क्योंकि इससे पहले आतंकियों के सिर्फ गुर्गे मारे जाते रहे हैं. पहली बार किसी बड़े नाम की बात सामने आ रही है.

Advertisement

इस बीच दाऊद इब्राहिम के खासमखास और डी कंपनी से जुड़े छोटा शकील ने भी दाऊद को ज़हर दिए जाने की खबर से इनकार किया है. आजतक से बातचीत करते हुए छोटा शकील ने कहा कि दाऊद को जहर दिए जाने की खबरें गलत हैं और वो पूरी तरह से ठीक है. लेकिन दाऊद को ज़हर दिए जाने की आशंकाओं के बीच सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि क्या ऐसा करना मुमकिन है? असल में सालों से पाकिस्तान में छुपे दाऊद इब्राहिम के इर्द-गिर्द सुरक्षा का तगड़ा घेरा है. वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई से लेकर पाकिस्तान की फौज तक उसकी हिफाजत करती रही है. हालांकि पाकिस्तान इस बात से ही इनकार करता रहा है कि दाऊद पाकिस्तान में छुपा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement