Advertisement

बिहारः पत्रकार मर्डर केस में नया ट्विस्ट, हो सकता है प्रेम प्रसंग का मामला

बिहार के सीवान में पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस दो दिशाओं में काम कर रही है. लेकिन इस हत्याकांड का एक सबसे बड़ा पहलू निकलकर सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक मृतक पत्रकार और आरोपी हत्यारा एक ही लड़की से प्यार करते थे.

पुलिस दो बिंदुओं को आधार बनाकर जांच कर रही है पुलिस दो बिंदुओं को आधार बनाकर जांच कर रही है
परवेज़ सागर
  • सीवान,
  • 14 मई 2016,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

बिहार के सीवान में 'हिन्दुस्तान' दैनिक अखबार के पत्रकार की हत्या के मामले में पुलिस दो दिशाओं में काम कर रही है. लेकिन इस हत्याकांड का एक सबसे बड़ा पहलू निकलकर सामने आ रहा है. सूत्रों के मुताबिक मृतक पत्रकार और आरोपी हत्यारा एक ही लड़की से प्यार करते थे.

पिछले वर्ष भी हुई थी एक पत्रकार की हत्या
पुलिस के मुताबिक पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या से पहले पिछले साल सीवान के वर्तमान भाजपा सांसद ओम प्रकाश यादव के प्रेस सलाहकार श्रीकांत भारती की चवन्नी सिंह नाम के एक शूटर ने हत्या कर दी थी. श्रीकांत की सुपारी शहाबुद्दीन के गुर्गे उपेंद्र सिंह ने दी थी.

Advertisement

शूटर से पूछताछ करेगी पुलिस
इस घटना के बाद शूटर चवन्नी सिंह को पिछले साल ही उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया था. तभी से वह यूपी की गोरखपुर जेल में बंद था. दो दिन पहले उसे वहां से सीवान जेल में स्थानांतरित कर दिया है. अब सीवान पुलिस पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.

पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए हत्या!
आशंका है कि चवन्नी सिंह पूछताछ के दौरान सैयद शहाबुद्दीन का नाम ले सकता है. बताया जा रहा है कि इस पत्रकार की हत्या का फरमान शहाबुद्दीन ने सुनाया था. क्योंकि उसका मकसद श्रीकांत भारती हत्याकांड से पुलिस का ध्यान हटाना है.

'एक फूल दो माली'
सूत्रों के मुताबिक इस हत्या का दूसरा एंगल यह है कि संभवतः मृतक पत्रकार और गैंगस्टर उपेंद्र सिंह एक ही महिला से प्यार करते थे. यह बात जानकर उपेंद्र सिंह खासा नाराज था. इसलिए उसने पत्रकार राजदेव रंजन को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी. जिसको शुक्रवार के दिन अंजाम दिया गया.

Advertisement

उपेंद्र समेत दो गिरफ्तार
फिलहाल, असलियत सामने आना अभी बाकी है. पुलिस हर लिहाज से मामले की जांच में जुटी है. हत्या के इस मामले में शनिवार को पुलिस ने उपेंद्र सिंह और शहजाद नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है. पत्रकार के परिजनों ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग भी की है.

गोली मारकर की थी हत्या
गौरतलब है कि दैनिक के ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन शुक्रवार देर रात जब ऑफिस से घर लौट रहे थे. उसी दौरान टाउन थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के फ्लाइओवर के पास अज्ञात बदमाशों ने उन्हें घेर कर गोली मार दी थी. रंजन को दो गोली लगी थी. अस्पताल ले जाते वक्त ही उनकी मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement