Advertisement

दाऊद से बगदादी तक: 2018 में जो हो ना सका, क्या 2019 में होगा?

New Year 2019 साल हमेशा की तरह ऐसे ही गुज़र जाते हैं. जैसे कल ही की तो बात हो. मगर इस कल कल में ना जाने कितने कल निकल गए पता ही नहीं चला. साल 2018 भी यूं ही और यूं ही चला गया. मगर कुछ सवाल जो साल भर पहले जैसे थे. आज भी वैसे ही अधूरे रह गए.

इस तरह के कई मामले हैं, जिन पर 2019 में सभी की निगाहें लगी रहेंगी इस तरह के कई मामले हैं, जिन पर 2019 में सभी की निगाहें लगी रहेंगी
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:35 AM IST

कहते हैं कि हमेशा नए साल का स्वागत अच्छी नीय़त, सोच और खुशी के साथ करना चाहिए. साल 2019 आप सबके लिए अच्छा हो इसी दुआ के साथ आइए आज झांकते हैं साल 2018 की उन तमन्नाओं में जो पूरी हो ना सकी. ना दाऊद इब्राहीम भारत लाया जा सका. ना हाफिज सईद को हिंदुस्तानी कानून की चौखट तक घसीट कर लाया जा सका. ना पाकिस्तान सुधरा ना कश्मीर में हालात पटरी पर लौटे. ना निर्भया के गुहनगारों को फांसी पर लटका सके ना बगदादी की डेथ सर्टिफिकेट पर दस्तखत हो सका.

Advertisement

नहीं आया दाऊद इब्राहिम

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी स्पीच में कई बार कहा कि जल्द ही अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाया जाएगा. तो क्या हुआ दाऊद का. कहां है दाऊद. नई सरकार ने तो वादा किया था कि दाऊद को अदालत की चौखट पर घुटनियों के बल ला देंगे. 93 के धमाकों के वक्त जो पैदा हुए थे वो जवान हो गए. और जो मारे गए थे वो इंसाफ की राह तकते तकते बूढ़े हो गए. मगर हिंदुस्तान के सबसे बड़े गुनहगार को 2018 में भी नहीं भारत नहीं लाया जा सका. आज भी हिंदुस्तान की अदालत दाऊद का इंतज़ार कर रही है. सरकारें ये भी तो दिलासा नहीं दे सकतीं कि वो दाऊद को ढूंढ रही है. क्योंकि अफसोस की बात तो ये है कि देश के गृह मंत्री को पता है कि दाऊद का ठिकाना कहां है.

Advertisement

आपको हक़ है जनाब आप निंदा कीजिए. कड़ी निंदा कीजिए. मगर इतना तो बता दीजिए कि उनका क्या करें जिन्होंने अपनों को इन धमाकों में खोया है. क्या वो इस बार भी बस कैलेंडर बदल कर इत्मिनान कर लें. आप ही कह दीजिए. हम मान लेंगे कि ये भी जुमला था. फिर किसी और पर भरोसा करेंगे. और फिर अगले पांच सालों तक इंतज़ार करेंगे. और हम कर भी क्या कर सकते हैं. और हम करते भी क्या आए हैं.

हाफिज़ सईद को नहीं मिली सज़ा

बॉलीवुड की इस फिल्म ने बता दिया कि जब घी सीधी उंगली सा निकले तो उसे टेढी कर लेने में ही गनीमत है. अब पाकिस्तान से ये उम्मीद करना तो सरासर नाइंसाफी होगी कि वो अपने इस ट्रंप कार्ड को उस जुर्म के लिए सज़ा दे जो उसने हिंदुस्तान में किया. लिहाज़ा पाकिस्तानी अदालत में जो कुछ होता हुआ आपको दिख रहा है उसे बस छलावा मान लीजिए. वो सिर्फ दिमाग का वहम है. जब तक दुनिया पाकिस्तानी हुकमरानों पर नकेल ना कसेगी 26/11 का ये दरिंदा यूं ही आज़ाद परिंदा बना रहेगा. अमेरिका ने जमात-उद-दावा पर बैन. हाफिज़ पर ईनाम घोषित भी किया और यूएन में पाकिस्तान को घेरने की कोशिश भी की लेकिन बार बार चीन आड़े आ गया. अब आलम ये है कि हाफिज़ सईद पाकिस्तान में ना सिर्फ आज़ाद घूम रहा है बल्कि चुनावों में अपनी पार्टी को भी लड़ा रहा है. बेशक हाफिज़ के कारिंदों की ज़मानत ज़ब्त हो गई हो लेकिन उसकी ये कोशिश बता रही है कि पाकिस्तान का भविष्य खतरे में है और पड़ोसी होने के नाते भारत को भी सचेत रहना होगा.

Advertisement

अभी भी आज़ाद है मसूद अज़हर

कंधार हाईजैके के बदले रिहा हुआ दुनिया का ये सबसे खूंखार आतंकी अपनी रिहाई के बाद से ही भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए मुसीबत बना हुआ है. पहले 2001 का संसद हमला और फिर 2016 का पठानकोट हमला. और अब पाकिस्तान में बैठकर भारत के खिलाफ इसके आग उगलते ऑडियो टेप. भारत को धमकाने का मसूद अज़हर कोई मौका नहीं छोड़ता है. हिंदुस्तान के खिलाफ साज़िश रचने में हाफिज़ सईद अगर डाल डाल है तो मसूद अज़हर पात पात है. इस बार तो इसने भारत सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को ये कहते हुए धमकाया है कि अगर अयोध्या में बाबरी मस्जिद की जगह मंदिर बना तो दिल्ली से काबुल तक ये तबाही मचा देगा. साथ ही अपने बयान से उसने ये भी साफ कर दिया है कि उसके आतंकी भारत में. और काबुल में वो भारतीय लोगों और एजेंसियों को निशाना बनाएगा. भारतीय एजेंसियां लगातार मसूद अज़हर और उसके गुर्गों पर नज़र बनाए हुए है मगर इस साल भी उसके हाथ खाली ही रह गए.

नहीं सुधरे पाकिस्तान से रिश्ते

पिछले 70 सालों में सरहद के उस पार ना जाने कितनी सरकारें आई. और गईं मगर भारत पाक रिश्तों का मीटर हमेशा की तरह इस साल भी ऊपर नीचे ही होता रहा है. हालांकि साल 2018 भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में कुछ हद तक दरार मिटाने वाला साबित हुआ लेकिन कुछ तल्ख मुद्दों पर सवालिया निशान भी छोड़ गया. बीते सालों में बेशक दोनों देशों में आतंकवाद को लेकर खटास और तनाव बढ़ता रहा लेकिन पाक में पीएमएल-एन और पीपीपी का वर्चस्व तोड़कर, क्रिकेट की दुनिया से राजनीति में आए इमरान खान ने सत्ता संभालते ही भारत के साथ संबंध सुधारने की पहल करते हुए करतारपुर गलियारा खोल दिया. मगर घाटी में आतंकियों की घुसपैठ और पाकिस्तान समर्थित पत्थरबाज़ों की फौज ने इन सुधरते रिश्तों को वापस फिर वहीं ला दिया. साथ ही भारत के सबसे बड़े दुश्मन हाफिज़ सईद और मसूद अज़हर के सामने घुटने टेककर इमरान सरकार ने भारत सरकार की नाराज़गी मोल ले ली है.

Advertisement

बग़दादी अभी ज़िंदा है..

दुनिया का जब इतिहास लिखा जाएगा तब उसमें इस शख्स का नाम उस पहेली की तरह दर्ज होगा जो कभी सुलझ नहीं पाई. साल 2018 में अबू बकर अल बगदादी के संगठन का इराक और सीरिया से लगभग सफाया हो गया. और तो और इस बग़दादी की ना तो शक्ल नज़र आई औऱ ना ही आवाज़ सुनाई दी. रुस ने दावा ज़रूर किया कि उसके हवाई हमले में बगदादी और उसके खास लड़ाके मारे गए मगर ना तो अमेरिका ने और ना ही दुनिया ने ये माना कि सचमुच बगदादी अब इस दुनिया में नहीं है. हां एक खबर ज़रूर आई कि अफ्रीकी देश सोमालिया में बगदादी के बचे खुचे आतंकियों ने पनाह ले ली है और वो वहीं अपने संगठन को खड़ा करने के लिए धमाके कर रहे हैं. मगर इस सिलसिले में अब तक पुख्ता रिपोर्ट का इंतज़ार है.

नहीं बदला किम जोंग उन

12 जून 2018. दुनिया के इतिहास में ये वो तारीख थी जिसने 5 दशकों के मिथ को तोड़ दिया था. कोरिया की आज़ादी के बाद पहली बार उत्तर कोरियाई और अमेरिकी राष्ट्राध्यक्ष आमने-सामने मिले थे. एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और दूसरी तरफ उत्तर कोरियाई मार्शल किम जोंग उन. जिस तरह ये दोनों नेता परमाणु बमों का बटन दबाने की धमकी दे रहे थे उससे एक पल को ऐसा लग रहा था कि जैसे दुनिया जबरन एक और विश्वयुद्ध की आग में झोंक दी जाएगी. मगर चीन और रूस के बीचबचाव के बाद अमेरिका को तबाह करने के लिए मिसाइल पर चढ़े बैठे किम जोंग उन को बातचीत की टेबल पर लाने की कोशिश कामयाब हुईं. और सिंगापुर में दो सबसे बड़े दुश्मन आमने सामने बैठे. लगा सबकुछ सुलझ गया.

Advertisement

परमाणु निरस्त्रीकरण की शर्त पर अमेरिका भी उत्तर कोरिया को आर्थिक प्रतिबंधों में ढील देने को राज़ी हो गया. मगर डोनल्ड ट्रंप इस गलतफहमी में थे कि उन्होंने किम जोंग उन जैसे सनकी तानाशाह को घुटनों पर ला दिया. वो ये भूल गए. जो इतनी आसानी से समझ में आ जाए उसे किम नहीं कहते. उसने एक तरफ तो दुनियाभर के पत्रकारों के कैमरों के सामने प्योंगरी के अपने न्यूक्लियर साइट को तबाह कर दिया. मगर दूसरी तरफ अमेरिका और दुनिया की नज़रों से छुपाकर उसने कई और न्यूक्लियर प्लांट तैयार भी कर लिए. लिहाज़ा अब एक बार फिर अमेरिका उत्तर कोरिया पर बिफर गया है. और जिस विश्वयुद्ध और परमाणु युद्ध का खतरा एक साल पहले था वो फिर से मंडराने लगा है.

निर्भया के गुनहगार अभी ज़िंदा हैं

एक एक कर 6 साल गुज़र गए. मगर निर्भया को इंसाफ अभी तक नहीं मिला. निर्भया के उन 6 मुजरिमों में से राम सिंह ने जेल में खुदकुशी कर ली. और उनमें से एक जुवेनाइल ने प्रोबेशन होम में तीन साल गुज़ारकर अपनी सज़ा काट ली. बाकी बचे चार मुजरिम मुकेश, विनय, पवन और अक्षय को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुनाई, जिसे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा. मगर उनकी फांसी अभी तक लटकी है, क्योंकि मामला अभी भी कानूनी पचड़े में फंसा है.

Advertisement

नहीं मिला उस विमान यात्रियों का सुराग

29 अक्टूबर 2018 की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर इंडोनेशिया के जकार्ता एयरपोर्ट से इंडोनेशिया के ही पंगकाल पिनांग एयरपोर्ट के लिए दो पायलट और पांच क्रू मेंमबर समेत कुल 181 मुसाफिरों के साथ उड़ा लायन एयरलाइंस का ये विमान 13 मिनट बाद ही समुद्र में क्रैश हो गया. इस प्लेन को भारत के कैप्टन भव्य सुनेजा उड़ा रहे थे. और इसमें इंडोनेशिया के वित्त मंत्रालय के 20 अधिकारी भी सवार थे. हादसे के करीब 2 महीने होने को हैं मगर ना तो समुद्र से प्लेन का मलबा मिला और ना ही उसमें सवार किसी यात्री का शव. इंडोनेशिया की सरकार आज भी उस हादसे की तफ्शीश में लगी हुई है.

हो ना सका अयोध्या का फैसला

अयोध्या में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के 26 साल पूरे हो गए. 06 दिसंबर 1992 को हुई ये वो घटना थी जिसने हिंदुस्तान की राजनीति की दशा और दिशा दोनों बदल कर रख दी. राम का नाम लेकर बीजेपी कई बार सरकार में आई. मगर साल 2018 इस लिहाज़ से अहम था क्योंकि ऐसी उम्मीद जग रही थी कि केंद्र और राज्य दोनों में बीजेपी सरकार होने की वजह से राम मंदिर का रास्ता साफ हो जाएगा. मगर साढे चार साल बिताने के बाद भी केंद्र सरकार इस मामले में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची. और कानून बनाने की मांग को ये कहकर खारिज करती रही कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इस तरह राम मंदिर के इंतज़ार में एक और साल गुज़र गया. मगर अब फिर एक बार राम का नाम चर्चा के केंद्र में है क्योंकि आम चुनाव दस्तक दे चुका है.

Advertisement

बाहर ना आ सके आसाराम बापू

और जाते जाते आखिर में उन महानुभावों का ज़िक्र ज़रूरी है. जो खुद तो सालों पाखंड का खेल खेलते रहे. मगर जब अदालत ने उन्हें उनके कुकर्मों की सज़ा दी. तो सारी हेकड़ी निकल गई. उनमें सबसे बड़ा नाम है. आसाराम बापू का जो पिछले 5 साल से जोधपुर जेल में आज़ादी के इंतज़ार में सूख के कांटा हुए जा रहे हैं. मगर इस साल भी उनकी ये तमन्ना पूरी नहीं हो सकी. ऐसा लगता है कि अब जोधपुर जेल ही आसाराम का परमानेंट एड्रेस बन कर रह गया है. हालांकि बाबा अकेले बंडलबाज़ बाबा नहीं हैं जो अपने किए की सज़ा भुगत रहे हैं. उनके साथ साथ उनके बेटे नारायण साईं, फलाहारी बाबा, परमानंद बाबा, बाबा राम रहीम और उनकी सहयोगी हनीप्रीत भी अलग अलग जेलों में हैप्पी न्यू ईयर मनाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement