Advertisement

तानाशाह का तबाही प्लानः एक नई कयामत की तैयारी!

यूं तो पूरे नार्थ कोरिया में किम जोंग उन की इजाज़त के बिना परिंदा पर नहीं मार सकता. पत्ता भी वहां इस तानाशाह से पूछ कर हिलता है. मगर करीब सवा पांच लाख फीट ऊपर एक आंख है जिसने किम के कोरिया को देखा है. और जो देखा है वो यकीन मानिए बहुत डरावना है. क्योंकि जिस मंशा को अपने सीने में ये तानाशाह पाले बैठा है. अगर वो उसने पूरी कर ली तो दुनिया रहने के काबिल नहीं बचेगी. और लाखों लोग एक पल में फना हो जाएंगें. क्योंकि इस बार उसकी तैयारी नई क़यामत की है.

अमेरिका ने भी नार्थ कोरिया को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर ली है अमेरिका ने भी नार्थ कोरिया को सबक सिखाने की पूरी तैयारी कर ली है
परवेज़ सागर/शम्स ताहिर खान
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

यूं तो पूरे नार्थ कोरिया में किम जोंग उन की इजाज़त के बिना परिंदा पर नहीं मार सकता. पत्ता भी वहां इस तानाशाह से पूछ कर हिलता है. मगर करीब सवा पांच लाख फीट ऊपर एक आंख है जिसने किम के कोरिया को देखा है. और जो देखा है वो यकीन मानिए बहुत डरावना है. क्योंकि जिस मंशा को अपने सीने में ये तानाशाह पाले बैठा है. अगर वो उसने पूरी कर ली तो दुनिया रहने के काबिल नहीं बचेगी. और लाखों लोग एक पल में फना हो जाएंगें. क्योंकि इस बार उसकी तैयारी नई क़यामत की है.

Advertisement

कोहराम मचा सकता है किम
समंदर से कोई घुस नहीं सकता. ज़मीन से उसके जल्लाद किसी को आने नहीं देंगे. आसमान से तो परिंदे का पर मारना भी नामुमकिन है. इस धरती के एक कोने में यही वो जगह है. जो पूरी दुनिया से कटी हुई है. मगर फिर भी पूरी दुनिया चाहकर भी इससे कट नहीं सकती. क्योंकि यहां जिसकी सल्तनत चलती है. उसके आगे किसी की नहीं चलती. उससे पनाह पाने का सिर्फ एक ही तरीका है. कि उसकी गली जाओ ही नहीं. और जाओगे तो उसके पास दहशत के वो तमाम सामान मौजूद हैं जो आपकी दहलीज़ में आकर कोहराम मचा सकते हैं. अमेरिका ने हिम्मत दिखाई उत्तरी कोरिया के इस ज़िद्दी तानाशाह की ज़िद्द तोड़ने की. क्योंकि समाज में तो खुला सांड भी छोड़ा नहीं जाता. ये तो फिर भी वो है जो 5-5 परमाणु हथियार और हाईड्रोजन बम लिए बैठा है. और छठवें की तैयारी में है. और अगर ऐसा हुआ तो यकीन मानिए खैर किसी की नहीं होगी.

Advertisement

तानाशाह ने की है तबाही की पूरी तैयारी
ज़मीन से करीब सवा पांच लाख फीट ऊपर से सेटेलाइट से कुछ तस्वीरें आईं है. नार्थ कोरिया के उस पंजाई-री साइट की जो ये बताने के लिए काफी हैं कि एक और तबाही की तैयारी पूरी हो चुकी है. और उस तबाही का टेस्ट कभी भी हो सकता है. और अगर ऐसा हुआ तो इस तानाशाह के हथियारों के ज़खीरे में एक और परमाणु बम आ जाएगा. फिर ये खूंखार और खूंखार हो जाएगा. ऐसे में अमेरिका का दबाव बढ़ा तो युद्ध तो होगा ही. मगर तबाही ऐसी होगी की अंदाज़ा लगाना भी मुश्किल है.

सैटेलाइट तस्वीरों ने खोला राज
2006 के बाद से लेकर अब तक नार्थ कोरिया का ये तानाशाह 5-5 न्यूक्लियर टेस्ट पहले ही कर चुका है. 12 अप्रैल को उत्तरी कोरिया के पंजाई-री न्यूक्लियर टेस्ट साइट की सैटेलाइट तस्वीरों में उत्तरी पोर्टल के चारों तरफ ज़बरदस्त हलचल नोटिस की गई है. इतना ही नहीं साइट के कमांड सेंटर के पास कई अधिकारियों और कर्मचारियों को भी देखा गया है. इसी सेंटर कमांड के इलाके में करीब 11 उपकरण या सप्लाई रखी गई हैं. जो कि यहां काम करने वालों लोगों के ग्रुप के चलने की तस्वीर हो सकती है.

Advertisement

बन गए हैं जंग के हालात
उधर इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने साफ कर दिया है कि नार्थ कोरिया पर उसके परमाणु या बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक लगाने के लिए किसी सैन्य कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. और एहितायतन जब अमेरिका ने कोरिया प्रॉयद्वीप में अपना स्ट्राइक ग्रुप भेजा तो ये सनकी तानाशाह भड़क उठा और हालात अब यहां युद्ध के बनते जा रहे हैं.

दूर तक होगा तबाही का असर
अब मामला संजीदा हो चुका है. जंग का खतरा सिर उठाने लगा है. नार्थ कोरिया और अमेरिका के बीच जंग किसी भी वक़्त शुरू हो सकती है. ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि हम ये जान लें कि अगर ऐसा हुआ तो तबाही की आंच कहां तक पहुंचेगी. कहीं ये विश्वयुद्ध की आहट तो नहीं. क्योंकि एक तरफ अरब देश तो दूसरी तरफ कोरियाई पेनिंनसुला जंग के ज्वालामुखी पर बैठा है. ऊपर से अमेरिका नार्थ कोरिया के तानाशाह को तैश दिलाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. अब कहीं जंग छिड़ हई तो अंदाजा लगाइए कि फिर क्या होगा?

मिसाइलों का रुख अमेरिका की तरफ
ये सच है कि घबराहट सब में है. इत्मिनान किसी को नहीं. हालात ही अब कुछ ऐसे हैं. एक तरफ साउथ कोरिया. अमेरिका, जापान और चीन अपने अपने हथियारों से लैस हैं. बस बिगुल फूंके जाने का इंतज़ार है. तो दूसरी तरफ मैदान में अकेला खड़ा नार्थ कोरिया का तानाशाह इस बात को लेकर कशमकश में है कि वो अपनी मिसाइलों का रूख किस ओर करे. इसलिए उसने तय किया है कि हमला कहीं से भी हो उसकी मिसाइलों का रूख सिर्फ एक तरफ होगा. और वो है अमेरिका. बकौल नार्थ कोरिया के इस तानाशाह किम जोंग उन के उसके पास इसकी वाजिब वजह भी है. क्योंकि सीरिया पर हमले के बाद अब अमेरिका का रवैय्या पूरी तरह से जंग का हो गया है. इसीलिए उसने कोरियाई पेनिनसुला में अपने जंगी जहाज़ों को भेजा है. लिहाज़ा किम जोंग उन ने अमेरिका को आखिरी चेतावनी दी है कि जंग के लिए तैयार रहें.

Advertisement

अकेले दम पर जंग की तैयारी
किम जोंग की इस झुंझलाहट को समझना है तो इस नक्शे को पहले समझिए. क्योंकि इसके बाद तस्वीर ज़्यादा साफ़ हो जाएगी. भले यहां से अमेरिका की दूरी करीब 10 हज़ार किलोमीटर हो मगर साउथ कोरिया की सरहद उससे लगती है. अमेरिका के दूसरे साथी जापान की दूरी महज़ एक हज़ार किलोमीटर है. चीन से भी रिश्ते कोई बहुत बेहतर नहीं हैं. क्योंकि किम जोंग की ज़हरीली मिसाइलों से खौफ उसे भी है. ले दे के उसके पड़ोस में रूस ही एक ऐसा देश है जिसके साथ कम्यूनिस्टों के दौर में उसका दोस्ताना रिश्ता रहा है. मगर मौजूदा वक्त में हालात ऐसे हैं कि उत्तर कोरिया खुद को अकेला ही समझता है. अकेले ही दम पर वो अमेरिका से लोहा लेने को न सिर्फ तैयार बैठा है बल्कि बराबरी की जंग का दम भी भर रहा है.

ट्रम्प सरकार भी तैयार
दूसरी तरफ अमेरिका की ट्रम्प सरकार भी पूरी तैयारी किए बैठी है. कोरियाई प्रायद्वीप पर उसने अपने स्ट्राइक ग्रुप भेज दिए हैं. जिसमें निमित्ज़ क्लास एयरक्राफ्ट भी है. यूएसएस कार्ल विन्सन भी और एक कैरियर विंग के अलावा दो मिसाइल डेस्ट्रॉयर और एक गाइडेड मिसाइल क्रूजर शामिल है. अब ज़ाहिर है नार्थ कोरिया की चौखट के इतने नज़दीक आकर अमेरिका अगर अपनी ताकत दिखाएगा तो किम भी चुप बैठने वालों में से तो है नहीं. लिहाज़ा हथियारों की जंग से पहले ज़ुबानी जंग शुरू हो चुकी है. नार्थ कोरिया का कहना है कि अमरीका का जहाज़ भेजने का फैसला जल्दबाज़ी में उठाया गया कदम है. वो हमारी सीमाओं में घुसने की कोशिश कर रहा है. अगर अमरीका जंग चाहता है तो डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (नॉर्थ कोरिया) इसके लिए तैयार है.

Advertisement

चीन का मामला डांवाडोल
सीरिया पर हमले के फौरन बाद डोनाल्ड ट्रम्प के हौसले काफी बढ़े हुए हैं. इसलिए ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन के कोरियाई पेनिनसुला में जंगी जहाज भेजने के इस फैसले को किम जोंग-उन के लिए फाइनल वॉर्निंग माना जा रहा है. हालांकि ट्रम्प ने अपने एडवाइजर्स से ये भी कहा है कि अगर प्योंगयांग नरम रूख अपनाए तो वो दूसरे कई ऑप्शन्स पर विचार कर सकते हैं. मगर मौजूदा हालात देखकर ऐसा लगता तो नहीं हैं. दूसरी तरफ नार्थ कोरिया पर हमले को लेकर चीन का भी मामला डांवाडोल ही नज़र आ रहा है. जानकारों का मानना है कि चीन को किम से खतरा तो है मगर इतना भी नहीं कि वो अमेरिका के साथ खड़ा हो जाए. अमेरिका भी ये समझ रहा है लिहाज़ा उसने ये भी कह दिया है कि चीन अगर साथ नहीं देगा तो वो अकेले ही नॉर्थ कोरिया के खिलाफ एक्शन लेगा.

नार्थ कोरिया के पास खोने के लिए कुछ नहीं
हालांकि अमेरिका के लिए नॉर्थ कोरिया पर हमला करना इतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि वो जानता है कि दुनिया के इस सबसे सनकी तानाशाह के पास कई ऐसी मिसाइलें हैं जो अमरीका तक न्यूक्लियर धमाका करने की सलाहियत रखती हैं. नॉर्थ कोरिया की स्थापना करने वाले अपने दादा किम संग की 105वीं सालगिराह के मौके पर ऐसी संभावना है कि वो छठा न्यूक्लियर टेस्ट कर सकता है. ऐसे में अगर जंग के हालात बनते हैं कि तो ये कहा जा सकता है कि अमेरिका का तो पता नहीं मगर उत्तर कोरिया के पास खोने के लिए कुछ नहीं है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement